वरुण धवन- मेरा यह मानना है कि हर पुरुष जो पापा बनता है, वो इस तरह के कशमकश से गुज़रता ही है… (Varun Dhawan- Mera Yah Manna Hai Ki Har Purush Jo Papa Banta Hai, Woh Iss Tarah Ke Kashmash Se Guzrata Hi Hai…)
वरुण धवन की ‘सिटाडेल- हनी बनी’ के एक्शन रोमांचित करने के साथ सस्पेंस भी क्रिएट करते हैं. आइए, उनकी फिल्में, पर्सनल लाइफ, पापा बनने के अनुभव के बारे में जानते हैं.
वेब सीरीज़ ‘सिटाडेल- हनी बनी’ एक्शन और ड्रामा से भरपूर मज़ेदार है. इसमें मैं हनी के क़िरदार में और समांथा रुथ प्रभु बनी के रोल में है. हमारी केमेस्ट्री दर्शकों को यक़ीनन पसंद आएगी. समांथा के साथ काम करने का अच्छा अनुभव रहा.
जब से पिता बना हूं, तब से बहुत कुछ सीख रहा हूं. मज़ेदार बात तो यह है कि मैं इस बात पर अधिक ध्यान दे रहा हूं कि मुझे किस हद तक रिस्पॉन्सिबल बनना है, साथ ही मैं कितना बच्चा बनकर एंजॉय कर सकता हूं. ऐसा केवल मेरे साथ ही नहीं हो रहा. मेरा यह मानना है कि हर पुरुष जो पापा बनता है, वो इस तरह के कशमकश से गुज़रता ही है.
अब तक तो पत्नी नताशा ही सब कर रही है और मैं हर मांओं को सैल्यूट करता हूं. बच्चा होने पर शुरुआती दौर में अधिकतर महिलाएं ही सब कुछ अच्छी तरह से कर पाती हूं. हमारा नंबर तो बाद में आता है और उसमें हम अपनी अहमियत सार्थक भी करते हैं.
मैं मेरी लिटिल प्रिंसेस के साथ खेलने का बस लुत्फ़ उठा रहा हूं. मैं हर दिन एक अच्छा पापा बनने की कोशिश में लगा हूं, जो बेहद दिलचस्प है. अभी काफ़ी लंबा सफ़र तय करना है मुझे.
बच्चे के आने के बाद मुझ पर कई तरह की पाबंदियां भी लगने लग गई हैं, जिसमें ख़ासतौर पर धीमी आवाज़ में टीवी देखना भी शामिल है. अब मैं स्लो वॉल्यूम पर टीवी देखता हूं और ऐसा न करने पर इतना तो कंफर्म है कि पत्नी नताशा मुझे घर से बाहर निकाल देगी.
कलीस के निर्देशन में ‘बेबी जॉन’ मूवी में मेरा एक अलग ही अवतार लोगों को देखने मिलेगा. इसके अलावा कृति सेनॉन के साथ ‘भेड़िया 2’ में भी दिलचस्प अंदाज़ में हूं.