बहुत प्रयास करने के बावजूद क्या आपको नौकरी (Job) नहीं मिल रही है? क्या आपकी नौकरी में स्थायित्व नहीं है? काबिल होते हुए भी क्या…
बहुत प्रयास करने के बावजूद क्या आपको नौकरी (Job) नहीं मिल रही है? क्या आपकी नौकरी में स्थायित्व नहीं है? काबिल होते हुए भी क्या आपको मनचाही सैलरी नहीं मिल रही? क्या आपको लंबे समय से प्रमोशन नहीं मिल रहा है? कहीं इसका कारण आपके घर का वास्तु तो नहीं? कहीं आपके घर का वास्तु (Vastu) आपके करियर में रुकावट तो नहीं बन रहा है? कहीं आपने अपने सर्टिफिकेट ग़लत दिशा में तो नहीं रखे हैं? यदि आपको मनचाही नौकरी नहीं मिल रही, तो आपको सबसे पहले अपने घर में क्या परिवर्तन करने चाहिए, घर का वास्तु सुधारने के लिए आपको क्या करना चाहिए, इन सभी बातों के सरल उपाय बता रहे हैं वास्तु एक्सपर्ट व टैरो कार्ड रीडर प्रेम पंजवानी.
करियर में सफलता पाने के 10 आसान वास्तु टिप्स
1) करियर की दृष्टि से ऑफिस में हल्के रंगों का चुनाव बेहतर होता है. ऐसे ऑफ़िस में जब व्यक्ति काम करता है, तो वो ख़ुद को हल्का और ऊर्जावान महसूस करता है. हां, कुछ स्थानों पर गहरे रंग भी अच्छे लगते हैं, लेकिन पूरे ऑफिस के लिए हल्के रंगों का प्रयोग ही करना चाहिए.
2) अच्छे अवसर पाने के लिए ऑफिस या घर में नीली बोतल में मनी प्लांट लगाएं और उसे उत्तर दिशा में रखें.
3) ऑफिस में जहां आप बैठते हैं, वहां आपकी पीठ दीवार की तरफ़ हो तो अच्छा है. अपने काम में क्रिएटिविटी बढ़ाने के लिए उत्तर पूर्व दिशा में मुंह करके काम करें.
4) ऑफिस में अपने केबिन के लिए सकारात्मक संदेश देती पेंटिंग्स या पोस्टर का चुनाव करें.
5) ऑफस का उत्तर और उत्तर पूर्व कोना हमेशा साफ़-सुथरा रखें. यहां पर किसी तरह की अस्त-व्यस्तता नहीं होनी चाहिए. हो सके तो यहां पर हर रोज़ कोई सुंगधित धूप बत्ती जलाएं.
6) ऑफिस में समुद्री नमक रखें, जिससे यहां नकारात्मक वाइब्स न हों.
7) यदि ऑफिस में आपके केबिन के साथ ही टॉयलेट अटैच्ड है, तो इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि टॉयलेट का दरवाज़ा हमेशा बंद रहे.
8) ऑफिस में आपके अपने बॉस तथा सहकर्मियों के साथ संबंध मधुर बने रहें, इसके लिए ग्रीन एवेंचरिन और साथ में व्हाइट क्वार्टज़ अपनी टेबल पर रखें.
9) यदि आप जॉब की तलाश में हैं और आपको मनचाही नौकरी नहीं मिल रही है, तो अपने घर के उत्तर पूर्व कोने में सकारात्मक व प्रेरणादायक विचारों वाली तस्वीरें लगाएं. इस कोने को हमेशा साफ़-सुथरा रखें. यदि आप इस काम के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो पश्चिम दिशा में काम करें.
10) ऑफिस में आपके रिश्ते सभी के साथ लंबे समय तक बने रहें इसके लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में फीनिक्स की फोटो या पोस्टर लगाएं. साथ ही इस स्थान पर किसी भी तरह का बेकार सामान न रखें, ख़ासतौर पर बिजली के ख़राब उपकरण इस स्थान पर बिल्कुल न रखें.
जब भी ज़िक्र टीवी की संस्कारी बहू का होता है, तब दिव्यांका त्रिपाठी का नाम…
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का नाम आज बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार है. इसमें…
टाइगर श्रॉफ उन कलाकारों में से हैं, जो अपने काम को लेकर न केवल संजीदा…
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर छवि मित्तल ने अपने इंटरव्यू में…
कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की फ़ैन फ़ॉलोइंग काफ़ी अच्छी है. लोग उनको काफ़ी प्यार…
कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर जल्दी ही पापा बननेवाले हैं. उनके घर जल्द ही…