अगर आप स्किन केयर, हेयर केयर और वेलनेस का कंप्लीट पर्सनलाइज़्ड सॉल्यूशन चाहते हैं, तो आपको वेदिक्स ट्राई करना चाहिए. वेदिक्स भारत का पहला ऐसा कस्टमाइज़्ड आयुर्वेदिक लाइफस्टाइल और वेलनेस ब्रांड है, जो आपकी स्किन, हेयर और बॉडी की ज़रूरतों को समझते हुए ख़ास आपके लिए पर्सनलाइज़्ड प्रॉडक्ट्स तैयार करता है और आपको देता है वो परफेक्ट सॉल्यूशन, जो आपके लिए बेस्ट हैं.
वेदिक्स एक प्रश्नावली के माध्यम से पहले आपकी प्रकृति ( वात, पित्त, कफ) और त्वचा, बाल तथा शरीर को समझता है, फिर आपके लिए पर्सनलाइज़्ड प्रॉडक्ट्स तैयार करता है, जो आपके लिए बेस्ट होते हैं. यानी वेदिक्स के एक्सपर्ट्स पहले आपसे आपकी स्किन, हेयर और बॉडी से जुड़े सवाल पूछते हैं और आपको दिए गए सवालों के जवाब देने होते हैं, जैसे आपकी स्किन ऑयली है या ड्राई, आपके बाल सॉफ्ट हैं या फ्रीज़ी… उसके बाद इनके डॉक्टर्स आपके वात, पित्त, कफ जैसे त्रिदोष की पूरी जानकारी लेने के बाद आपको कंप्लीट स्किन केयर और हेयर केयर सॉल्यूशन बताते हैं. फिर ये आपके लिए पर्सनलाइज़्ड स्किन केयर और हेयर केयर प्रॉडक्ट्स तैयार करते हैं, जो सिर्फ आपके लिए बने होते हैं.
जब ये प्रॉडक्ट्स आपके पास पहुंचते हैं, तो प्रॉडक्ट्स के साथ आपको एक कार्ड मिलता है, जिसमें पूरी जानकारी दी होती है कि आपको ये प्रॉडक्ट्स कैसे इस्तेमाल करने हैं. जैसे यदि आपने हेयर केयर प्रॉडक्ट्स ऑर्डर किए हैं, तो आपको बताया जाएगा कि हेयर ऑयल, शैम्पू और सीरम को कैसे इस्तेमाल करना है. इसी तरह यदि आपने स्किन केयर प्रॉडक्ट्स मंगाए हैं, तो आपको फेस क्लींज़र, मॉइश्चराइज़िंग फेस क्रीम और फेस सीरम को इस्तेमाल करने का तरीका बताया जाता है.
पिछले कुछ वर्षों से वेदिक्स आयुर्वेद की अपार संभावनाओं को तलाश रहा है और अपने उपभोक्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अब वेदिक्स ने पर्सनल हेयर केयर और स्किन केयर प्रॉडक्ट्स की एक सुपर इफेक्टिव रेंज पेश की है. वेदिक्स आप तक पहुंचाता है 100 प्रतिशत आयुर्वेदिक प्रॉडक्ट्स, जिनमें किसी भी तरह के नुक़सानदायक केमिकल नहीं हैं.
वेदिक्स हेयर केयर रेजिम में है हेयर ऑयल, शैम्पू और सीरम, जिसमें आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां होती हैं, जैसे भृंगराज, ब्राह्मी, अमलकी, यष्टिमधु, धतूरा, और कई अन्य जड़ी-बूटियां, जो बालों का झड़ना और रूसी से छुटकारा देते हैं और बालों को स्वस्थ,घना और लंबा बनाते हैं
वेदिक्स की स्किन केयर रेंज में क्लींजर, सीरम और मॉइश्चराइज़र शामिल हैं, जिन्हें ख़ास आपकी स्किन की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है. वेदिक्स की स्किन केयर रेंज में एलोवीरा, नीम, रीठा, चीनी, नमक जैसी कई हर्बल जड़ी-बूटियां मिलाई जाती हैं, जो आपकी स्किन प्रॉब्लम्स को ठीक कर देती हैं और आपकी स्किन हेल्दी-ग्लोइंग नज़र आने लगती है.
इसी तरह हर्बल जड़ी बूटियों से तैयार की गई वेदिक्स के वेलनेस प्रॉडक्ट्स की रेंज त्वचा, बाल, हृदय और फेफड़ों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के उद्देश्य से तैयार की गई है.
वेदिक्स अपने ग्राहकों को सदस्यता पर आधारित सर्विस देता है, जो आपकी स्किन, हेयर और वेलनेस की जरूरतों को पूरा करता है. वेदिक्स स्किन केयर और हेयर केयर रेजिम की कीमत 999 रुपये से 1,699 रुपये के बीच है और सब्सक्रिप्शन प्लान के आधार पर वेलनेस रेजिम की कीमत 799 रुपये से लेकर 999 रुपये के बीच है.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…