Categories: FILMTVEntertainment

विक्की कौशल ने कटरीना कैफ का रखा है ये निक नेम, एक्ट्रेस ने खुद बताई नाम के पीछे की वजह (Vicky Kaushal Has Kept This Nick Name Of Katrina Kaif, The Actress Herself Told The Reason Behind The Name)

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी में गिनी जाती है. दोनों की लव स्टोरी से लेकर शादी तक की खबरें सुर्खियों में रही थी. इस बात में कोई शक नहीं कि दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं. लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि विक्की कौशल अपनी प्यारी सी बीवी कटरीना कैफ को किस नाम से पुकारते हैं? हाल ही में जब कटरीना अपनी फिल्म ‘फोन भूत’ का प्रमोशन कर रही थीं, तो उसी दौरान उन्होंने इस राज से पर्दा उठाया.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कटरीना को इस नाम से पुकारते हैं विक्की कौशल – कटरीना कैफ ने बताया कि विक्की कौशल उन्हें प्यार से पैनिक बटन कहकर बुलाते हैं. कटरीना ने इस नाम को रखने के पीछे की वजह भी बताई. एक्ट्रेस ने बताया कि वो किसी भी बात से बहुत जल्दी परेशान हो जाती हैं. इसी वजह से विक्की कौशल ने उनका नाम पैनिक बटन रखा है.

ये भी पढ़ें: जब शहनाज गिल ने अंग्रेजी में लिखा था लव लेटर, जानकर हंसी छूट जाएगी आपकी (When Shahnaz Gill Wrote Love Latter In English, You Will Laugh Knowing)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पहली बार विक्की को देख ऐसा था कटरीना का रिएक्शन – फिल्म के प्रोशन के दौरान बात करते हुए कटरीना कैफ ने ये भी बताया कि जब उन्होंने पहली बार विक्की कौशल को देखा था तो उनका रिएक्शन कैसा था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने पहली बार फिल्म ‘मनमर्जियां’ के सेट पर विक्की कौशल को देखा था. उस समय वो विक्की को पहचान नहीं पाई थीं. विक्की को देखकर उनका रिएक्शन ऐसा था कि कौन लड़का है? खैर आज उसी अनजान लड़के के साथ वो आजीवन के लिए जुड़ गई हैं. इसे ही तो कहते हैं किस्मत का खेल.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण हुईं दुनियाभर की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल, इस वजह से मिला ये खिताब (Deepika Padukone Is Included In The 10 Most Beautiful Women Of The Word, Because Of This She Got This Title)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि साल 2021 में कैटरना कैफ और विक्की कौशल ने एक-दूसरे से शादी की थी. इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. वहीं अगर बात करें कटरीना कैफ की फिल्म ‘फोन भूत’ की तो इस फिल्म में कटरीना के साथ एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर अहम किरदार में नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें: इतने दिनों का मेटरनिटी ब्रेक लेंगी आलिया भट्ट (Alia Bhatt Will Take Maternity Break For So Many Days)

Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

कहानी- अंततः (Short Story- Antatah)

"पर किसके लिए सोमी? वह जो तुम्हें नहीं मिला, उसके लिए? पर क्या जो तुम्हें…

November 22, 2024

द्राक्षं खा आरोग्य जपा (Eat Grapes And Take Care Of Health)

आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…

November 22, 2024

गर्लफ्रेंडनेच केलेली काळी जादू, बिग बॉस फेम अभिनेत्याचा धक्कादायक खुलासा (Paras Chhabra Made a Shocking Revelation About His Ex-Girlfriend)

मॉडेल आणि अभिनेता पारस छाबरा त्याच्या प्रोफेशनल लाईफपेक्षा त्याच्या लव्ह लाईफमुळे जास्त चर्चेत असतो. काही…

November 22, 2024

Now, shop and save… at the same time!

If clothes are your weakness and you can’t resist shopping, check out these valuable tips…

November 22, 2024
© Merisaheli