Close

इतने दिनों का मेटरनिटी ब्रेक लेंगी आलिया भट्ट (Alia Bhatt Will Take Maternity Break For So Many Days)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपर टैलेंटेड फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपने काम के साथ-साथ अपनी प्रेगनेंसी को भी जमकर एंजॉय कर रही हैं. उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को दर्शकों का जिस तरह से भरपूर प्यार मिला है उससे वो काफी ज्यादा खुश हैं. साथ ही उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहा है. प्रेग्नेंसी के इन दिनों में वो और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनके बेबी बंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बहुत जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. अब खबरों की मानें तो मां बनने के बाद आलिया भट्ट करीब एक साल का मैटरनिटी ब्रेक लेने की प्लानिंग में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक बच्चे के जन्म के बाद करीब एक साल तक आलिया फिल्मों से खुद को दूर रख बच्चे की परवरिश पर पूरा ध्यान देंगी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

खबरों की मानें तो आलिया भट्ट ने अपने मैटरनिटी लीव की प्लानिंग की वजह से ही अपने हॉलीवुड डेब्यू 'आर्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग पूरी कर ली है. यही नहीं, इसके अलावा करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी आलिया भट्ट की झोली में है. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग भी खत्म कर ली गई है.

ये भी पढ़ें: नरगिस फाखरी को बॉलीवुड में झेलना पड़ा था काफी कुछ, डिप्रेशन से उबरने में लगे 2 साल (Nargis Fakhri Had To Face A Lot In Bollywood, It Took 2 Years To Recover From Depression)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डिलीवरी के बाद फिल्मों से दूर आलिया अपने असाइनमेंट और ब्रांड एंडोर्समेंट पर काम करना जारी रखेंगी. पिछले कुछ दिनों पहले की ही बात है जब आलिया के परिवार ने उनके गोद भराई की मेजबानी की थी. इसमें दोस्तों और परिवार के लोगों ने उनपर जमकर प्यार की बरसात की थी.

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के इतने करोड़ लेती हैं उर्वशी रौतेला, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Urvashi Rautela Takes So Many Crores For Posting A Post On Instagram, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं मैटरनिटी ब्रेक से वापस लौटने के बाद आलिया भट्ट फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' की शूटिंग करेंगी. इस फिल्म में आलिया के साथ कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा भी हैं.

ये भी पढ़ें: वजन कम करने के बाद ये 3 चीज नहीं खाती हैं शहनाज गिल (Shahnaz Gill Does Not Eat These 3 Things After Losing Weight)

Share this article