FILM

गलती न होने पर भी कैटरीना कैफ से मांगनी पड़ती है माफी, विक्की कौशल ने बताया कैसे मनाते हैं अपनी नाराज़ पत्नी को (Vicky Kaushal Reveals how He convinces his angry wife Katrina Kaif)

बॉलीवुड के रोमांटिक कपल्स में शुमार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल फैन्स के बीच पावर कपल के तौर पर जाने जाते हैं. फैन्स दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं, इसलिए उनकी लाइफ से जुड़ी हर बात जानने को बेताब रहते हैं. जिस तरह से आम पति-पत्नी में छोटी-मोटी बातों को लेकर नोकझोंक होती है, उसी तरह से सेलेब्स में भी होता है. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के बीच भी जब किसी बात को लेकर नाराज़गी होती है तो एक्टर ही सुलह करने में पहल करते हैं. हाल ही में विक्की कौशल ने बताया कि वो अपनी नाराज़ पत्नी को मनाने के लिए क्या करते हैं? इसके साथ ही एक्टर ने कहा कि गलती न होने पर भी उन्हें अपनी पत्नी से माफी मांगनी पड़ती है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने खुलासा किया कि जब पत्नी कैटरीना कैफ से उनकी लड़ाई होती है तो वो उन्हें कैसे मनाते हैं. एक्टर ने बताया कि झगड़ा होने पर वह हमेशा सबसे पहले माफी मांगते है. भले ही उनकी कोई गलती न हो, फिर भी उन्हें ही माफी मांगनी पड़ती है. इसके साथ ही उन्होंने शादी करने के फायदे और नुकसान के बारे में बात की. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ को लेकर करीना कपूर ने सरेआम किया था सलमान खान से मजाक, एक्टर का जवाब सुन हो गई थीं शर्म से लाल (Kareena Kapoor publicly made fun of Salman Khan regarding Katrina Kaif, Know what Was Actor’s Reply)

विक्की ने बताया कि कभी-कभी वो तब भी गलती मान लेते हैं, जब उनकी गलती नहीं होती है. एक्टर ने कहा कि गलती न होने पर भी पत्नी के सामने गलती मान लेने से ज़िंदगी आसान हो जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी एक्ट्रेस से शादी करने के अपने फायदे और नुकसान होते हैं.

इंटरव्यू में आगे उन्होंने कहा कि हम दोनों का प्रोफेशन एक ही है, इसलिए हम दोनों एक-दूसरे के शेड्यूल को समझते हैं. हम दोनों अपने प्रोफेशन को लेकर काफी प्रोफेशनल हैं, लेकिन बिज़ी शेड्यूल की वजह से हम एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते हैं. हमें साथ बिताने के लिए काफी कम समय मिल पाता है.

आपको बता दें कि काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी. इस शादी में सिर्फ दोनों की फैमिली के लोग और काफी करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी. कपल की शाही शादी काफी समय तक सुर्खियों में बनी रही. यह भी पढ़ें: कामकाज में भी एक-दूसरे की मदद करते हैं कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, एक्टर बोले- बहुत काम आता है पत्नी का एक्सपीरियंस (Katrina Kaif and Vicky Kaushal Help Each Other Even in Work, Actor said – Wife’s Experience is Very Useful

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल को आखिरी बार सारा अली खान के साथ फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में देखा गया था. अब विक्की की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ 22 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है, जिसके प्रमोशन में एक्टर जी जान से जुटे हुए हैं. इसके बाद वो ‘सैम बहादुर’ में नज़र आएंगे, जबकि कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में नज़र आएंगी, जो इस साल दिवाली पर रिलीज़ होने वाली है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli