Entertainment

बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे विक्की कौशल, भगवान के दर्शन कर फैंस को बांटी मिठाई (Vicky Kaushal Seeks Blessings At Siddhivinayak Temple, Distributes Sweets To Fans)

अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhavaa) का दमदार टीजर (Teaser) रिलीज करने के बाद बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर (Siddhi Vinayak Temple) में स्पॉट हुए. उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर भी थे.

मुंबई के आइकोनिक सिद्धि विनायक मंदिर में स्पॉट हुए विक्की कौशल इस दौरान ट्रेडिशनल वेयर (Traditinal Wear) में दिखाई दिए.

गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) के दर्शन करने के बाद विक्की कौशल अपने फैंस और मंदिर में बप्पा के दर्शन अन्य भक्तों को स्वीट डिस्ट्रीब्यूट करते हुए दिखाई दिए.

सोशल मीडिया पर विक्की के सिद्धि विनायक मंदिर विजिट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में विक्की अपने फैंस से बहुत गर्मजोशी से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में कैद हुए विक्की का अपने फैंस के साथ इस गरम जोशी से मिलने का तरीका फैंस को आकर्षित कर रहा है.

एक्टर का ऐसा व्यवहार देख कर फैंस उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं.

विक्की कौशल न सिर्फ स्क्रीन पर अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए फैंस के फेवरेट हैं, बल्कि जमीन से जुड़े हुए एक्टर होने के नाते फैंस उन्हें बहुत प्यार करते हैं.

फैंस और अन्य लोगों के साथ इंटरेक्शन करते हुए विक्की के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल थी.

अपने आसपास लोगों की भीड़ जमा होने के बाद विक्की अपने दोनों हाथ जोड़कर मीडिया मीडिया के सवालों और बातों का जवाब दे रहे थे.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli