Entertainment

विक्की कौशल ने वाइफ कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरों पर तोड़ी पहली बार चुप्पी, कहा – गुड न्यूज हम आपको बता देंगे (Vicky Kaushal Spoke For The First Time On The News Of Katrina Kaif Pregnancy, Says- We Will Tell You The Good News)

पिछले काफी समय से एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (ketrina Kaif) की प्रेग्नेंसी की सोशल मीडिया की सुर्खियों बटोर रही हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की अटकलें तेज हो गईं. इस बारे में कैटरीना कैफ के हसबैंड विक्की कौशल (vicky kaushal)ने पहली बार चुप्पी तोडी है.

बॉलीवुड के स्टार कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Bollywood Star Couple Ketrina Kaif And Vicky Kaushal) की गुड न्यूज का फैंस लगी समय से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन कुछ समय से ये अटकलें लगाई जा रही है कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट है.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल छुट्टियां मनाने के लिए जब लंदन गए, तब कपल का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुए था. वायरल हुए इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ये अनुमान लगाने लगे कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट है.

वाइफ कैटरीना को प्रेग्नेंसी की खबरों पर उनके हसबैंड विक्की कौशल ने पहली बार चुप्पी तोडी है.

आजकल विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म बैड न्यूज के प्रमोशन में बिजी है. प्रमोशन के दौरान विक्की ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए वाइफ कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की अटकलों पर बात की.

फिल्म के प्रमोशन के लिए आयोजित इवेंट में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विक्की ने कहा – ये खबर सच नही है. ये सिर्फ अफवाह है. हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि वक्त आने पर हम खुद यह खुशखबरी आप लोगों के साथ शेयर करेंगे.

मीडिया ने विक्की से ये भी 16 जुलाई को कैटरीना कैफ के बर्थडे का क्या खास प्लान है. तो एक्टर ने बताया कि इस दिन हम साथ में कुछ क्वालिटी टाइम बिताने का प्लान कर रहे हैं. क्योंकि मैं लंबे समय से अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हूं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

पहला अफेयर- बूंदों की सरगम… (Love Story- Boondon Ki Sargam)

हल्की सी बूंदाबांदी शुरू हो गई. वह बूंदों की सरगम पर फिर गुनगुनाने लगी. उसका…

September 11, 2024

 एक्स सूनेच्या सांत्वनाला पोहचले खान कुटुंब, मलायकाच्या वडीलांच्या आत्महत्येनंतर अरबाजही लगेच पोहचला (Khan Family Reaches Malaika’s Parent’s House To Support Malaika In Tough Times)

मलायका अरोरावर दुःखाचा डोंगर कोसळला आहे. तिचे वडील अनिल अरोरा यांनी आज सकाळी त्यांच्या फ्लॅटच्या…

September 11, 2024

कहानी- आसमान का पंछी (Short Story- Aasman Ka Panchi)

उस पेड़ पर कुछ पंछी उछल-कूद रहे थे. कभी वो इस डाली पर बैठते, तो…

September 11, 2024
© Merisaheli