विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों के बीच इसे लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. ट्रेलर में विकी कौशल ने अपनी दमदार अदाकारी से रौंगटे खड़े कर दिए हैं. 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और फिलहाल विकी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच फिल्म की रिलीज से पहले विक्की घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग (Vicky Kaushal visits Ghrishneshwar Jyotirling) में माथा टेकने पहुंचे, जहां उन्होंने विधि विधान से महादेव को पूजा की. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत करने से पहले विकी कौशल औरंगाबाद के घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे और वहां शिव जी का आशीर्वाद लेकर प्रमोशन का श्रीगणेश किया. मंदिर से अब कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
विकी कौशल आज यानी गुरुवार की सुबह औरंगाबाद पहुंचे और घृष्णेश्वर मंदिर में शिव पूजा की. विकी पायजामा और शॉल पहनकर मंदिर पहुंचे. मंदिर में एक्टर मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग की पूजा करते हुए नजर आए. उन्होंने आरती में भी हिस्सा लिया. भक्ति भाव में लीन विकी ने इस दौरान हर हर महादेव का जयकारा भी लगाया और फिल्म के लिए शिव जी का आशीर्वाद (Vicky Kaushal Seeks blessings of Mahadev) लिया. मंदिर में फिल्म की टीम भी मौजूद थी.
मंदिर से विकी कौशल की कई तस्वीरें और वीडियोज फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फैंस विकी कौशल की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में हर हर महादेव के जयकारे के साथ हाजिरी लगा रहे हैं.
लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित इस पीरियड ड्रामा में विकी कौशल और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में विकी कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बहादुर और निडर बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. वहीं फिल्म में रश्मिका मंदाना ने मराठा साम्राज्य की महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है. ‘छावा’ वैलेंटाइंस डे के दिन यानी 14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी.
विकी की अगली फिल्म ‘महावतार’ होगी जिसमें वो ऋषि परशुराम के किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म क्रिसमस 2026 में रिलीज होगी.
Let your looks reflect your unique personality. Tell the world who you are: seductive, charming,…
प्रत्येक क्षेत्रात महिला आपली क्षमता सिद्ध करत आहेत, नवीन यशाच्या संधी निर्माण करत आहेत. संगीत…
जागतिक महिला दिनी शेफ नताशा गांधी यांनी निवडक महिलांसमोर पनीर मखनी बिर्याणी व बटर चिकन…
बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल में से कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara Advani-Sidharth Malhotra)…
देसी गर्ल प्रियांका चोप्रा २०१८ मध्ये निक जोनासशी लग्न केल्यानंतर कायमची अमेरिकेत स्थलांतरित झाली. तिचे…
मुलगी दुआच्या जन्मानंतर दीपिका पादुकोण तिच्या प्रसूती सुट्टीचा आनंद घेत आहे. गेल्या वर्षीपासून, दीपिका एका…