Entertainment

‘छावा’ की रिलीज से पहले घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचे विक्की कौशल, मंत्रोच्चार के साथ की पूजा, आरती करते हुए लगाया हर हर महादेव का जयकारा (Vicky Kaushal visits Ghrishneshwar Jyotirling, Seeks blessings of Mahadev, Pics go viral)

विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों के बीच इसे लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. ट्रेलर में विकी कौशल ने अपनी दमदार अदाकारी से रौंगटे खड़े कर दिए हैं. 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और फिलहाल विकी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच फिल्म की रिलीज से पहले विक्की घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग (Vicky Kaushal visits Ghrishneshwar Jyotirling) में माथा टेकने पहुंचे, जहां उन्होंने विधि विधान से महादेव को पूजा की. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत करने से पहले विकी कौशल औरंगाबाद के घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे और वहां शिव जी का आशीर्वाद लेकर प्रमोशन का श्रीगणेश किया. मंदिर से अब कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

विकी कौशल आज यानी गुरुवार की सुबह औरंगाबाद पहुंचे और घृष्णेश्वर मंदिर में शिव पूजा की. विकी पायजामा और शॉल पहनकर  मंदिर पहुंचे. मंदिर में एक्टर मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग की पूजा करते हुए नजर आए. उन्होंने आरती में भी हिस्सा लिया. भक्ति भाव में लीन विकी ने इस दौरान हर हर महादेव का जयकारा भी लगाया और फिल्म के लिए शिव जी का आशीर्वाद (Vicky Kaushal Seeks blessings of Mahadev) लिया. मंदिर में फिल्म की टीम भी मौजूद थी.

मंदिर से विकी कौशल की कई तस्वीरें और वीडियोज फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फैंस विकी कौशल की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में हर हर महादेव के जयकारे के साथ हाजिरी लगा रहे हैं.

लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित इस पीरियड ड्रामा में विकी कौशल और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में विकी कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बहादुर और निडर बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. वहीं फिल्म में रश्मिका मंदाना ने मराठा साम्राज्य की महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है. ‘छावा’ वैलेंटाइंस डे के दिन यानी 14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी.

विकी की अगली फिल्म ‘महावतार’ होगी जिसमें वो ऋषि परशुराम के किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म क्रिसमस 2026 में रिलीज होगी.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli