‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैन्स का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. जी हां, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), विद्या बालन (Vidya Balan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) स्टारर यह फिल्म इस दिवाली पर रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म के गाने ‘आमी जे तोमार’ का नया वर्जन रिलीज किया गया. इस सॉन्ग के रिलीज के मौके पर विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने इस गाने पर लाइव परफॉर्म भी किया. हालांकि माधुरी दीक्षित के साथ स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस के दौरान विद्या बालन धड़ाम से नीचे गिर गईं, लेकिन उसके अगले ही पल जो हुआ… उसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं और एक्ट्रेस की तारीफ भी कर रहे हैं.
इवेंट में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने फिल्म के इसी गाने पर लाइव परफॉर्म भी किया, लेकिन डांस के दौरान विद्या का पांव साड़ी में फंस गया और वो स्टेज पर धड़ाम से गिर गईं. नीचे गिरने के बाद उन्होंने अगले ही पल बेहद खूबसूरती से खुद को संभाला और डांस करने लगीं. गिरने के बाद विद्या ने जितनी खूबसूरती से खुद को संभाला, उसे देखकर ऐसा लगा कि शायद यह उनके डांस का ही स्टेप हो. यह भी पढ़ें: #Vidya Balan’s Weight Loss Transformation: विद्या बालन के जबर्दस्त वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर फैंस हुए हैरान, बोले- एक्ट्रेस ने वेट बहुत कम किया है (Vidya Balan’s Weight Loss Fans By Surprise, Internet Reacts To Sudden Transformation, She Has Reduced So Much)
हालांकि परफॉर्मेंस के बाद विद्या ने कहा कि स्टेज पर क्या गड़बड़ हो गई. बता दें कि ‘भूल भुलैया 3’ इसी साल दिवाली पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म के लेटेस्ट सॉग ‘आमी जे तोमार 3.0’ का ग्रैंड लॉन्च इवेंट मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में रखा गया. इसी इवेंट में विद्या बालन ने माधुरी दीक्षित के साथ परफॉर्म किया, लेकिन वो गिर गईं और तुरंत ही इस पल को उन्होंने खूबसूरती से संभाल लिया.
परफॉर्मेंस के बाद विद्या ने कहा कि माधुरी दीक्षित के साथ स्क्रीन शेयर करना उनके लिए सम्मान की बात है. उन्होंने यह भी कहा कि एक ही फ्रेम में रहना और उनके साथ घूमना सौभाग्य की बात है. मेरी बहन ने आज मुझसे कहा कि तुम उनके जैसा बनना चाहती थी और आज तुम उनके साथ डांस कर रही हो, क्या यह इतनी बड़ी बात नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट है, मैं बहुत शुक्रगुजार हूं, मैंने बहुत एन्जॉय किया, आज भी देखो, गिर गई लेकिन फिर आकर मैंने इनके भरोसे परफॉर्म किया.
स्टेज पर माधुरी दीक्षित के साथ डांस करतीं विद्या बालन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. जिस तरह से खूबसूरती के साथ एक्ट्रेस ने खुद को संभाला, उसे देखकर लोग उनके कायल हो गए हैं. वहीं कई लोगों का कहना है कि उन्होंने ओवरएक्टिंग की है. इससे पहले इसी फिल्म से जुड़े एक इवेंट का वीडियो सामने आया था, जिसमें तृप्ति डिमरी को देखकर विद्या बालन उन्हें इग्नोर करती नजर आई थीं. यह भी पढ़ें: जब डर्टी पिक्चर के बाद विद्या बालन को लग गई थी स्मोकिंग की लत, दिन में पी जाती थीं इतने सिगरेट, बोलीं- मुझे स्मोकिंग में मजा आता है (Vidya Balan was addicted to smoking after The Dirty Picture: Actress reveals- I would smoke 2-3 cigarettes a day)
गौरतलब है कि अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3.0’ के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. फिल्म में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित दोनों ही मंजूलिका के किरदार में नजर आ रही हैं. दोनों ही ‘आमी जे तोमार’ गाने में कमाल के मूव्स के साथ डराती हुई नजर आ रही हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी, जिसे लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
मुंबई के ठाणे में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के सीजन 2 का फाइनल मैच…
इलियाना डिक्रूज (Iliyana Dcruz) अपने फैंस और चाहने वालों को न्यू ईयर के समय एक…
Despite all the sweets that come your way this festive season, there are ways to…
जॉइंट अकाउंट (संयुक्त खाता) वो खाता होता है, जिसे दो या दो से अधिक लोग…
२०० कोटींच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात गेल्या अनेक महिन्यांपासून तुरुंगात असलेला सुकेश चंद्रशेखर अनेकदा तुरुंगातून जॅकलीन…
२०० कोटी रुपयांच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात शिक्षा भोगत असलेल्या ठग सुकेश चंद्रशेखरने अभिनेत्री जॅकलीन फर्नांडिसला…