सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को एक महीने से अधिक वक़्त गुज़र चुका है और इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि पुलिस जांच करने में जुटी है. फ़ैन्स का ग़ुस्सा भी सातवें आसमान पर है. यही वजह है कि नेपोटिज़्म यानी इंडस्ट्री में गुटबाज़ी और भाई भतीजावाद जैसी बातें बाहर आने लगीं. वहीं अब विद्या बालन ने भी अपनी राय रखी और एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि सुशांत ने ऐसा क़दम क्यों उठाया इसलिए अपने मन से कहानियाँ बनाकर और तरह तरह की बात करके लोग सिर्फ़ उनका अपमान कर रहे हैं. बेहतर होगा लोग शांत रहें और सुशांत को भी शांति से रहने दें. अगर कोई अपनी जान लेने का निर्णय करता है तो इसके लिए किसी दूसरे को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.
विद्या ने कहा कि ऐसा नहीं है कि गुटबाज़ी नाहीं होती लेकिन मैंने भी बहुत उतार चढ़ाव देखकर मज़बूती से खुद को आगे बढ़ाया. हां हर इंसान अलग होता है. हर किसी की संवेदनशीतला अलग होती है, इसलिए हर कोई अपने तरीक़े से चीज़ों को सोचता है.
दूसरी तरफ़ कंगना हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में चल रही गुटबाज़ी को पूरी तरह सामने लाने का ज़िम्मा लिया है और कंगना के अलावा भी कई लोग हैं जो सुशांत की आत्महत्या के लिए इसी ख़ेमेबाज़ी को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं.
सबकी अपनी राय है और इन सबके बीच पुलिस भी अपना काम कर रही है.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…