सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को एक महीने से अधिक वक़्त गुज़र चुका है और इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि पुलिस जांच करने में जुटी है. फ़ैन्स का ग़ुस्सा भी सातवें आसमान पर है. यही वजह है कि नेपोटिज़्म यानी इंडस्ट्री में गुटबाज़ी और भाई भतीजावाद जैसी बातें बाहर आने लगीं. वहीं अब विद्या बालन ने भी अपनी राय रखी और एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि सुशांत ने ऐसा क़दम क्यों उठाया इसलिए अपने मन से कहानियाँ बनाकर और तरह तरह की बात करके लोग सिर्फ़ उनका अपमान कर रहे हैं. बेहतर होगा लोग शांत रहें और सुशांत को भी शांति से रहने दें. अगर कोई अपनी जान लेने का निर्णय करता है तो इसके लिए किसी दूसरे को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.
विद्या ने कहा कि ऐसा नहीं है कि गुटबाज़ी नाहीं होती लेकिन मैंने भी बहुत उतार चढ़ाव देखकर मज़बूती से खुद को आगे बढ़ाया. हां हर इंसान अलग होता है. हर किसी की संवेदनशीतला अलग होती है, इसलिए हर कोई अपने तरीक़े से चीज़ों को सोचता है.
दूसरी तरफ़ कंगना हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में चल रही गुटबाज़ी को पूरी तरह सामने लाने का ज़िम्मा लिया है और कंगना के अलावा भी कई लोग हैं जो सुशांत की आत्महत्या के लिए इसी ख़ेमेबाज़ी को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं.
सबकी अपनी राय है और इन सबके बीच पुलिस भी अपना काम कर रही है.
‘मेट्रो इन दिनों’ में सारा अली खान पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन…
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्दी ही पैरेंट्स बनने वाले हैं.…
'अर्थ', 'कर्ज' आणि 'बसेरा' यांसारख्या दिग्गज चित्रपटांचा नायक राज किरण गेल्या अनेक वर्षांपासून बेपत्ता आहे.…
सई ताम्हणकरने अनेक हिंदी आणि मराठी चित्रपटांमध्ये काम केलं आहे. सध्या सई ताम्हणकर आगामी नवीन…
पीच जिसे आडू कहते हैं, सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमंद है. इसमें फाइबर, मिनरल्स व…
बॉलीवूडचा भाईजान सलमान खानची गेल्या काही दिवसांपासून तब्येत ठीक नसून त्याच्यावर शस्त्रक्रिया करण्यात आली आहे.…