Categories: FILMEntertainment

सुशांत सिंह राजपूत मामले पर विद्या बालन ने तोड़ी चुप्पी: किसी ने अपनी जान ली है तो इसके लिए दूसरे को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता! (Vidya Balan On Sushant Singh Rajput’s death: No One Can Be Blamed If Someone Decides To Take His Own Life)

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को एक महीने से अधिक वक़्त गुज़र चुका है और इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि पुलिस जांच करने में जुटी है. फ़ैन्स का ग़ुस्सा भी सातवें आसमान पर है. यही वजह है कि नेपोटिज़्म यानी इंडस्ट्री में गुटबाज़ी और भाई भतीजावाद जैसी बातें बाहर आने लगीं. वहीं अब विद्या बालन ने भी अपनी राय रखी और एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि सुशांत ने ऐसा क़दम क्यों उठाया इसलिए अपने मन से कहानियाँ बनाकर और तरह तरह की बात करके लोग सिर्फ़ उनका अपमान कर रहे हैं. बेहतर होगा लोग शांत रहें और सुशांत को भी शांति से रहने दें. अगर कोई अपनी जान लेने का निर्णय करता है तो इसके लिए किसी दूसरे को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.

विद्या ने कहा कि ऐसा नहीं है कि गुटबाज़ी नाहीं होती लेकिन मैंने भी बहुत उतार चढ़ाव देखकर मज़बूती से खुद को आगे बढ़ाया. हां हर इंसान अलग होता है. हर किसी की संवेदनशीतला अलग होती है, इसलिए हर कोई अपने तरीक़े से चीज़ों को सोचता है.

दूसरी तरफ़ कंगना हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में चल रही गुटबाज़ी को पूरी तरह सामने लाने का ज़िम्मा लिया है और कंगना के अलावा भी कई लोग हैं जो सुशांत की आत्महत्या के लिए इसी ख़ेमेबाज़ी को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं.

सबकी अपनी राय है और इन सबके बीच पुलिस भी अपना काम कर रही है.

यह भी पढ़ें: किसी को फ्रेंच फ्राइज़ पसंद है तो कोई है समोसे का दीवाना, बॉलीवुड स्टार्स के इन फेवरेट फूड के बारे में नहीं जानते होंगे आप! (Bollywood Stars And Their Favourite Food)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli