Categories: FILMEntertainment

शाहरुख से फैन ने मांगे लड़की पटाने के टिप्स, तो बादशाह ने दे दी ऐसी सलाह कि सब कर रहे हैं तारीफ(#AskSRK! When A Fan Asked Him, ‘Ladaki Patane’ Ke Tips And Shahrukh Khan Wins Hearts With Reply)

किंग खान अपनी एक्टिंग ही नहीं, अपने खास अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. बॉलीवुड के बादशाह अपने फैन्स के साथ अपनी कनेक्टिविटी के लिए भी खासे मशहूर हैं. इसलिए तो भले ही लम्बे टाइम से उनकी कोई फ़िल्म न रिलीज़ हुई हो, लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिए वो अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं.

शाहरुख खान अक्सर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर आस्क एसआरके (#AskSRK) सेशन करते रहते हैं, जिसमें वे फैंस के सवालों का जवाब देते हैं. बीते दिन भी किंग खान ने ये सवाल-जवाब सेशन रखा और अपने फैन्स के सवालों के मज़ेदार जवाब दिए. ऐसे ही एक फैन के सवाल का जवाब शाहरुख ने इस अंदाज में दिया कि उनका वो जवाब वायरल हो गया.

दरअसल #AskSRK सेशन के दौरान किंग ऑफ रोमांस शाहरुख ने उनसे लड़की पटाने का तरीका पूछ लिया. उस फैन ने लिखा, लड़की पटाने के एक-दो टिप्स ही दे दो. शाहरुख को उसके सवाल पूछने का अंदाज़ तो नहीं पसंद आया, लेकिन फिर भी इसके जवाब में शाहरुख ने जो रिप्लाई दिया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.

उस फैन के सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, ‘सबसे पहले किसी लड़की के लिए पटाने शब्द का इस्तेमाल करना बंद करो. थोड़ी अधिक इज्जत और सम्मान के साथ पेश आने की कोशिश करो.’ आप भी देखें शाहरुख का वो ट्वीट.


ज़ाहिर है उनका ये जवाब लोगों को बहुत पसंद आया और ये न सिर्फ वायरल हो गया, बल्कि इस रिप्लाई के लिए लोग शाहरुख की तारीफ भी कर रहे हैं.

और लोगों को भी दिए मज़ेदार जवाब


– इसी सेशन में एक फैन शाहरुख से उनकी अंडरवियर का कलर तक पूछ लिया. यूजर ने पूछा, ‘सर, आपकी अंडरवियर का कलर क्या है?’ इसके जवाब में भी शाहरुख खान ने बड़ा मजेदार जवाब दिया. शाहरुख खान ने लिखा, ‘मैं #asksrk आप जैसे क्लासी और एजुकेटेड लोगों के लिए ही तो करता हूं.’

– एक फैन ने पूछा कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ की पहली झलक कब तक सभी के सामने दिखाएंगे ? इसका जवाब देते हुए किंग खान ने बताया कि अभी उनका नम्बर नहीं आया है. शाहरुख ने लिखा, ‘अरे अभी तो कई सारी फिल्में लाइन में हैं. पहले ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी, उसके बाद हमारा नम्बर आएगा.’

– एक शख्स ने तो सुपरस्टार से उनके बाथरूम में ज्यादा समय बिताने की वजह पूछ ली. उसने ने लिखा, ‘शाहरुख बाथरूम में इतना समय क्यों लगाते हो? ऐसा क्या करना होता है तुम्हें वहां.’ इस यूज़र को भी किंग खान ने मजाकिया अंदाज में हैंडल किया और लिखा, तुम्हें वीडियो भेज दूंगा. वैसे तुम्हारी जिज्ञासा और सीखने की जो ललक है, उसने मेरा दिल छू लिया.’

– एक शख्स ने पूछा, ‘आपको क्या लगता है KKR कप जीतेगा?’ इसका भी बड़ा ही फनी रिप्लाई दिया शाहरुख ने और लिखा, ‘उम्मीद तो है, इस बार उसी कप में कॉफी पीना चाहता हूं.’

ऐसे कई अजीबोगरीब सवालों को शाहरुख ने बड़ी ही खूबी से हैंडल किया और अपने बादशाह का हर अंदाज़ सबको बेहद पसंद आया. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण हैं. फिल्म में इसके अलावा जॉन अब्राहम निगेटिव रोल में नजर आएंगे.


Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने, मेघा धाडेने पत्रातून मानले टीव्हीचे आभार (Megha Dhade Write Letter for World Televsion Day)

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…

November 19, 2024

संसार वेल कशी बहरेल? (Sansar Vel Kashi Baharel)

वैवाहिक जीवनात मनं जुळली पाहिजेत, तसेच शरीरांचं मीलनदेखील झालं पाहिजे. एकमेकांच्या स्पर्शाने शरीर पुलकित झाली,…

November 19, 2024
© Merisaheli