किंग खान अपनी एक्टिंग ही नहीं, अपने खास अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. बॉलीवुड के बादशाह अपने फैन्स के साथ अपनी कनेक्टिविटी के लिए भी खासे मशहूर हैं. इसलिए तो भले ही लम्बे टाइम से उनकी कोई फ़िल्म न रिलीज़ हुई हो, लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिए वो अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं.
शाहरुख खान अक्सर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर आस्क एसआरके (#AskSRK) सेशन करते रहते हैं, जिसमें वे फैंस के सवालों का जवाब देते हैं. बीते दिन भी किंग खान ने ये सवाल-जवाब सेशन रखा और अपने फैन्स के सवालों के मज़ेदार जवाब दिए. ऐसे ही एक फैन के सवाल का जवाब शाहरुख ने इस अंदाज में दिया कि उनका वो जवाब वायरल हो गया.
दरअसल #AskSRK सेशन के दौरान किंग ऑफ रोमांस शाहरुख ने उनसे लड़की पटाने का तरीका पूछ लिया. उस फैन ने लिखा, लड़की पटाने के एक-दो टिप्स ही दे दो. शाहरुख को उसके सवाल पूछने का अंदाज़ तो नहीं पसंद आया, लेकिन फिर भी इसके जवाब में शाहरुख ने जो रिप्लाई दिया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.
उस फैन के सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, ‘सबसे पहले किसी लड़की के लिए पटाने शब्द का इस्तेमाल करना बंद करो. थोड़ी अधिक इज्जत और सम्मान के साथ पेश आने की कोशिश करो.’ आप भी देखें शाहरुख का वो ट्वीट.
ज़ाहिर है उनका ये जवाब लोगों को बहुत पसंद आया और ये न सिर्फ वायरल हो गया, बल्कि इस रिप्लाई के लिए लोग शाहरुख की तारीफ भी कर रहे हैं.
और लोगों को भी दिए मज़ेदार जवाब
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…
टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)…
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) जल्द ही नाना बनने वाले हैं, क्योंकि उनकी लाड़ली…
वैवाहिक जीवनात मनं जुळली पाहिजेत, तसेच शरीरांचं मीलनदेखील झालं पाहिजे. एकमेकांच्या स्पर्शाने शरीर पुलकित झाली,…