Entertainment

जब डर्टी पिक्चर के बाद विद्या बालन को लग गई थी स्मोकिंग की लत, दिन में पी जाती थीं इतने सिगरेट, बोलीं- मुझे स्मोकिंग में मजा आता है (Vidya Balan was addicted to smoking after The Dirty Picture: Actress reveals- I would smoke 2-3 cigarettes a day)

विद्या बालन (Vidya Balan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘दो और दो प्यार’ (Do aur do pyar) को लेकर न्यूज में बनी हुई हैं. इस फिल्म से एक्ट्रेस ने काफी टाइम बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है. इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर विद्या बालन इन दिनों काफी इंटरव्यूज दे रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विद्या ने अपनी आइकॉनिक फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ (The dirty picture) के बारे में बात की और ये शॉकिंग खुलासा किया कि इस फिल्म के दौरान उन्हें स्मोकिंग की लत (Vidya Balan was addicted to smoking) लग गई थी.

‘द डर्टी पिक्चर’ में विद्या बालन (Vidya Balan’s latest interview) ने साउथ की मशहूर हीरोइन रहीं सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. इस फिल्म में अपने कैरेक्टर को रियलिस्टिक बनाने के लिए विद्या बालन ने उनकी कुछ आदतों को अपनी डेली लाइफ में शामिल कर लिया था, पर बाद में इसका रिजल्ट ये हुआ कि फिल्म पूरी होने के बाद भी वो आदतें विद्या का रियल लाइफ एडिक्शन बन गया. विद्या ने बताया कि ‘द डर्टी पिक्चर’ के बाद रियल लाइफ में भी स्मोकिंग करने लगी थीं और ये उनका एडिक्शन बन गया था.

यूट्यूब चैनल, अनफिल्टर्ड विद समदिश के साथ एक इंटरव्यू में विद्या ने बताया, “मैंने फिल्म की शूटिंग से पहले स्मोकिंग की थी. मैं स्मोकिंग करना जानती थी, लेकिन मैं असल में स्मोकिंग नहीं करती थी…. आप समझ रहे हैं कि मैं क्या कह रही हूं है. लेकिन एक कैरेक्टर के रूप में, आप इसे केवल फेक नहीं कर सकते. मुझे पहले झिझक होती थी, क्योंकि सिगरेट पीने वाली महिलाओं के बारे में एक परसेप्शन होता है, खास तरह का. हालांकि ये अब बहुत कम है, पर पहले बहुत ज्यादा था.”

जब विद्या बालन से पूछा गया कि  क्या वो अब भी स्मोकिंग करती हैं, तो उन्होंने कहा, नहीं. वो बोलीं, “मुझे नहीं लगता कि मुझे ऑन कैमरा कहनी चाहिए, लेकिन मैं स्मोकिंग एंजॉय करती हूं. अगर कोई कह दे कि स्मोकिंग से कोई नुकसान नहीं होता तो मैं बिल्कुल स्मोकिंग करती. मुझे सिगरेट की महक बहुत पसंद है. यहां तक ​​कि अपने कॉलेज के दिनों में बस स्टॉप पर भी, मैं उन लोगों के बगल में बैठती थी जो स्मोकिंग करते थे. फिर द डर्टी पिक्चर के बाद मुझे इसका एडिक्शन हो गया था. तब मैं दिन में 2-3 सिगरेट पी जाती थी.”

विद्या बालन ने बताया कि डर्टी पिक्चर ने उन्हें लिबरेटेड फील करवाया. “मुझे बस उन छोटे और क्लीवेज दिखाने वाले कपड़ों से डर लग रहा था. और उस तरह डांस करने से भी. लेकिन मैं इस बात से श्योर थी कि लोगों को ये सब देखना पसंद आएगा. मुझे हमेशा से बहुत बॉडी इमेज इशू रहे हैं. लेकिन इस फिल्म के बाद मुझे ‘सेक्सी’ कहा गया तो मुझे लगा कि बॉडी साइज से कोई लेना देना नहीं होता. मैं इस सोच से आज़ाद हो गई.”

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- सौतेला पति (Short Story- Sautela Pati)

"आपके हिसाब से तो पत्नी भी सौतेली हो सकती है." "बिल्कुल! मैं भी तो इन्हें…

June 25, 2025

कविता- मेरा अब जी नहीं लगता… (Poetry- Mera Ab Jee Nahi Lagta…)

हज़ारों जतन करती हूं मैं लाखों यतन करती हूं बहुत हंसती-हंसाती हूं मैं यूं ही…

June 24, 2025

कहानी- जीवन सरिता (Short Story- Jeevan Sarita)

"... घटनाएं कब-किसकी ज़िंदगी में कौन सा पार्ट निभाएंगी, यह कोई भी नहीं जानता. हां,…

June 24, 2025
© Merisaheli