Categories: FILMEntertainment

सिर्फ अख़बार लपेटकर विद्या बालन ने कराया टॉपलेस फोटोशूट, नेटीजन्स ने किया कमेंट- ‘डर्टी पिक्चर रिटर्न्स’ (Vidya Balan’s nude photoshoot covering her body with newspaper goes viral, Netizens comment- Dirty Picture returns)

विद्या बालन (Vidya Balan) बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस हैं. वो फ़िल्में भले ही कम करती हों, लेकिन अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से वे ऑडियंस के दिलोदिमाग़ पर अलग ही छाप छोड़ती हैं. इसके अलावा ‘इश्किया’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ (The Dirty Picture) जैसी फिल्मों में उन्होंने बोल्डनेस का भी तड़का लगाया है.

वहीं हाल ही में विद्या ने न्यूड होकर ऐसा फोटोशूट (Vidya Balan’s nude photoshoot) करवाया है, जो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है. हमेशा साड़ी में नज़र आनेवाली एक्ट्रेस का ऐसा लुक देखकर फैंस शॉक्ड रह गए हैं और उन्हें एक बार फिर डर्टी पिक्चर की बोल्ड विद्या याद आ रही है.

दरअसल सोशल मीडिया पर विद्या बालन की एक बेहद ही बोल्ड तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि विद्या टॉपलेस (Vidya Balan’s topless photoshoot) नजर आ रही है और उन्होंने अपनी बॉडी को न्यूज़ पेपर अखबार से कवर कर रखा है. हाथ में चाय का कप पकड़े हुए वो कैमरे के लिए पोज कर रही हैं. इस तस्वीर में ‘ऊ..ला..ला’ गर्ल की हॉटनेस देखकर इंटरनेट का पारा गर्म हो रहा है. उनकी ये अदाएं देखकर फैंस के होश उड़ रहे हैं और वे कमेंट करके अपना रिएक्शन दे रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या डर्टी पिक्चर का सिक्वेल बन रहा है.

विद्या बालन की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो एक्ट्रेस ने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए फोटोशूट कराया था. ये तस्वीर अभी की नहीं है, बल्कि लगभग 8 साल पुरानी साल 2015 की है. अब 8 साल बाद डब्बू रतनानी ने दोबारा ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और ये तस्वीर देखते देखते ही वायरल हो गई.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli