विद्या बालन (Vidya Balan) बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस हैं. वो फ़िल्में भले ही कम करती हों, लेकिन अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से वे ऑडियंस के दिलोदिमाग़ पर अलग ही छाप छोड़ती हैं. इसके अलावा ‘इश्किया’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ (The Dirty Picture) जैसी फिल्मों में उन्होंने बोल्डनेस का भी तड़का लगाया है.
वहीं हाल ही में विद्या ने न्यूड होकर ऐसा फोटोशूट (Vidya Balan’s nude photoshoot) करवाया है, जो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है. हमेशा साड़ी में नज़र आनेवाली एक्ट्रेस का ऐसा लुक देखकर फैंस शॉक्ड रह गए हैं और उन्हें एक बार फिर डर्टी पिक्चर की बोल्ड विद्या याद आ रही है.
दरअसल सोशल मीडिया पर विद्या बालन की एक बेहद ही बोल्ड तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि विद्या टॉपलेस (Vidya Balan’s topless photoshoot) नजर आ रही है और उन्होंने अपनी बॉडी को न्यूज़ पेपर अखबार से कवर कर रखा है. हाथ में चाय का कप पकड़े हुए वो कैमरे के लिए पोज कर रही हैं. इस तस्वीर में ‘ऊ..ला..ला’ गर्ल की हॉटनेस देखकर इंटरनेट का पारा गर्म हो रहा है. उनकी ये अदाएं देखकर फैंस के होश उड़ रहे हैं और वे कमेंट करके अपना रिएक्शन दे रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या डर्टी पिक्चर का सिक्वेल बन रहा है.
विद्या बालन की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो एक्ट्रेस ने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए फोटोशूट कराया था. ये तस्वीर अभी की नहीं है, बल्कि लगभग 8 साल पुरानी साल 2015 की है. अब 8 साल बाद डब्बू रतनानी ने दोबारा ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और ये तस्वीर देखते देखते ही वायरल हो गई.
ठरलं तर मग मालिकेतला अर्जुन म्हणजेच अभिनेता अमित भानुशालीचा कधीही न पाहिलेला अंदाज प्रेक्षकांसमोर येणार…
स्टार प्रवाहवरील घरोघरी मातीच्या चुली मालिकेत सध्या श्री आणि सौ स्पर्धेची रंगत दिवसेंदिवस वाढत आहे.…
सामान्य माणसांप्रमाणेच बॉलिवूड सेलिब्रिटी आणि परदेशी लोकही २०२५ च्या महाकुंभात पवित्र स्नान करत आहेत. अशा…
आगामी चित्रपट 'सिकंदर'च्या रिलीजपूर्वी, बॉलिवूडचा दबंग स्टार सलमान खान त्याचा पुतण्या अरहान खान म्हणजेच अरबाज…
बॉलीवुड को सुपर हिट सॉन्ग देने वाले म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती (Music Director Pritam Chakarborty)…
We all want to be as fit as possible, yet we end up adopting certain…