इंटरनेट पर विद्या बालन की लेटेस्ट फोटो वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस के पब्लिक अपीयरेंस की इन तस्वीरों में विद्या बालन का जबर्दस्त फैट तो फिट ट्रांसफार्मेशन दिखाई दे रहा है.
कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची विद्या बालन की पब्लिक अपीयरेंस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर लग रही है कि अपनी वेट लॉस की जर्नी को कंप्लीट करने में सफल रही हैं.
वायरल विडियो में रेड कार्पेट पर नजर आई विद्या बालन के जबर्दस्त वेट लॉस ट्रांसफार्मेशन को देखकर फैंस चौंक गए हैं. और इंटरनेट पर अपना रिएक्शंस दे रहे हैं.
एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा है कि सारे बोल रहे हैं कि पतली हो गई है .. आजकल मेडिकल ट्रीटमेंट से बहुत कुछ हो जाता है… सब पैसे का खेल है… ये लोग कुछ दिनों में ही स्लिम हो जाते हैं… हम जो भी कर ले सालोंसाल तक मोटे के मोटे हो रहते हैं.
एक और ने कमेंट करते हुए लिखा है कि सारे बोल रहे हैं कि फैली हो गई है.. आजकल मेडिकल ट्रीटमेंट से बहुत कुछ हो जाता है… सब पैसे का खेल है… ये लोग कुछ दिनों में ही स्लिम हो जाते हैं… हम जो भी कर ले सालों साल तक मोटे के मोटे हो रहते हैं.
एक और ने कमेंट किया है कि अरे ये पतली हो गई बिना वॉर्म अप के.. वाह.. एक और इंटरनेट यूजर ने लिखा – लगता है एक्ट्रेस ने गैस्ट्रिक बैंड सर्जरी कराई है.
और भी यूजर यही कॉमेंट कर रहे हैं कि विद्या बहुत पतली लग रही हैं. बहुत लोगों ने विद्या के वेट लॉस पर निगेटिव और भद्दे कमेंट किए है.
कुछ यूजर्स ने विद्या के वेट लॉस की जमकर तारीफ की है कि वह बहुत सुंदर और यंग लग रही है. आपने ऐसा क्या किया है. एक फैन ने लिखा है -omg विद्या ने बहुत अधिक वजन कम किया है.
दूसरे ने लिखा -खा – मुझे बहुत पसन्द है वो. उसने खुद को कैसे बदल लिया. बहुत सुंदर लग रही है. ऐसा लग रहा है जैसे 20 साल की है.
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…