Entertainment

#Vidya Balan’s Weight Loss Transformation: विद्या बालन के जबर्दस्त वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर फैंस हुए हैरान, बोले- एक्ट्रेस ने वेट बहुत कम किया है (Vidya Balan’s Weight Loss Fans By Surprise, Internet Reacts To Sudden Transformation, She Has Reduced So Much)

इंटरनेट पर विद्या बालन की लेटेस्ट फोटो वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस के पब्लिक अपीयरेंस की इन तस्वीरों में विद्या बालन का जबर्दस्त फैट तो फिट ट्रांसफार्मेशन दिखाई दे रहा है.

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची विद्या बालन की पब्लिक अपीयरेंस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर लग रही है कि अपनी वेट लॉस की जर्नी को कंप्लीट करने में सफल रही हैं.

वायरल विडियो में रेड कार्पेट पर नजर आई विद्या बालन के जबर्दस्त वेट लॉस ट्रांसफार्मेशन को देखकर फैंस चौंक गए हैं. और इंटरनेट पर अपना रिएक्शंस दे रहे हैं.

एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा है कि सारे बोल रहे हैं कि पतली हो गई है .. आजकल मेडिकल ट्रीटमेंट से बहुत कुछ हो जाता है… सब पैसे का खेल है… ये लोग कुछ दिनों में ही स्लिम हो जाते हैं… हम जो भी कर ले सालोंसाल तक मोटे के मोटे हो रहते हैं.

एक और ने कमेंट करते हुए लिखा है कि सारे बोल रहे हैं कि फैली हो गई है.. आजकल मेडिकल ट्रीटमेंट से बहुत कुछ हो जाता है… सब पैसे का खेल है… ये लोग कुछ दिनों में ही स्लिम हो जाते हैं… हम जो भी कर ले सालों साल तक मोटे के मोटे हो रहते हैं.

एक और ने कमेंट किया है कि अरे ये पतली हो गई बिना वॉर्म अप के.. वाह.. एक और इंटरनेट यूजर ने लिखा – लगता है एक्ट्रेस ने गैस्ट्रिक बैंड सर्जरी कराई है.

और भी यूजर यही कॉमेंट कर रहे हैं कि विद्या बहुत पतली लग रही हैं. बहुत लोगों ने विद्या के वेट लॉस पर निगेटिव और भद्दे कमेंट किए है.

कुछ यूजर्स ने विद्या के वेट लॉस की जमकर तारीफ की है कि वह बहुत सुंदर और यंग लग रही है. आपने ऐसा क्या किया है. एक फैन ने लिखा है -omg विद्या ने बहुत अधिक वजन कम किया है.

दूसरे ने लिखा -खा – मुझे बहुत पसन्द है वो. उसने खुद को कैसे बदल लिया. बहुत सुंदर लग रही है. ऐसा लग रहा है जैसे 20 साल की है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025

ये रे ये रे पैसा ३ ची घोषणा, महाराष्ट्राची हास्यजत्रामधली दिसणार स्टारकास्ट (Yeh Re Yeh Re Paisa 3 announced, Maharashtrachi Hasyajatra star cast will be seen in Movie)

ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…

March 15, 2025

कहानी- मार्केटिंग (Short Story- Marketing)

“मार्केटिंग! यानी जो दिखता है, वही बिकता है. मैं क्या कोई प्रोडक्ट हूं?” रजतजी ग़ुस्सा…

March 15, 2025
© Merisaheli