इंटरनेट पर विद्या बालन की लेटेस्ट फोटो वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस के पब्लिक अपीयरेंस की इन तस्वीरों में विद्या बालन का जबर्दस्त फैट तो फिट ट्रांसफार्मेशन दिखाई दे रहा है.
कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची विद्या बालन की पब्लिक अपीयरेंस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर लग रही है कि अपनी वेट लॉस की जर्नी को कंप्लीट करने में सफल रही हैं.
वायरल विडियो में रेड कार्पेट पर नजर आई विद्या बालन के जबर्दस्त वेट लॉस ट्रांसफार्मेशन को देखकर फैंस चौंक गए हैं. और इंटरनेट पर अपना रिएक्शंस दे रहे हैं.
एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा है कि सारे बोल रहे हैं कि पतली हो गई है .. आजकल मेडिकल ट्रीटमेंट से बहुत कुछ हो जाता है… सब पैसे का खेल है… ये लोग कुछ दिनों में ही स्लिम हो जाते हैं… हम जो भी कर ले सालोंसाल तक मोटे के मोटे हो रहते हैं.
एक और ने कमेंट करते हुए लिखा है कि सारे बोल रहे हैं कि फैली हो गई है.. आजकल मेडिकल ट्रीटमेंट से बहुत कुछ हो जाता है… सब पैसे का खेल है… ये लोग कुछ दिनों में ही स्लिम हो जाते हैं… हम जो भी कर ले सालों साल तक मोटे के मोटे हो रहते हैं.
एक और ने कमेंट किया है कि अरे ये पतली हो गई बिना वॉर्म अप के.. वाह.. एक और इंटरनेट यूजर ने लिखा – लगता है एक्ट्रेस ने गैस्ट्रिक बैंड सर्जरी कराई है.
और भी यूजर यही कॉमेंट कर रहे हैं कि विद्या बहुत पतली लग रही हैं. बहुत लोगों ने विद्या के वेट लॉस पर निगेटिव और भद्दे कमेंट किए है.
कुछ यूजर्स ने विद्या के वेट लॉस की जमकर तारीफ की है कि वह बहुत सुंदर और यंग लग रही है. आपने ऐसा क्या किया है. एक फैन ने लिखा है -omg विद्या ने बहुत अधिक वजन कम किया है.
दूसरे ने लिखा -खा – मुझे बहुत पसन्द है वो. उसने खुद को कैसे बदल लिया. बहुत सुंदर लग रही है. ऐसा लग रहा है जैसे 20 साल की है.
यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…
बॉलिवूड अभिनेता आमिर खान आणि सलमान खान यांची जोडी ही 'अंदाज अपना अपना' मध्ये दिसली…
अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…
एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्या संघात निवड झाली. तो फारच…
लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) 20 अगस्त 2022 को बेटे वायु…