Others

Knocked out: विजेंदर ने चेका को किया चारों खाने चित्त! (Vijender Singh Knocks Out Cheka)

  • भारत के स्टार बॉक्सर विजेंदर (vijender singh) सिंह ने आख़िर अपने एशिया पैसिफिक मिडिलवेट टाइटल को डिफ़ेंड कर ही लिया और ख़ूँख़ार चेका को चित्त करके उसको घर का रास्ता दिखा ही दिया.
  • विजेंदर ने तीसरे ही राउंड में चेका को धूल चटा दी और यह बता दिया के रिंग के किंग वही हैं.
  • यह विजेंदर की लगातार आठवीं जीत थी.
  • गौरतलब है कि इस बाउट को देखने के लिए दिल्ली में बड़ी बड़ी हस्तियां मौजूद थीं, जिनमें रेसलर सुशील कुमार, खेल मंत्री विजय गोयल और बाबा रामदेव प्रमुख रूप से विजेंदर का हौसला बढ़ाते नज़र आये.
  • जीत के बाद विजेंदर काफी इमोशनल हो गए थे और उनका यही था कि चेका बहुत ज़्यादा बोल रहे रहे थे जबकि मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त था.
  • हम यही कहेंगे कि बड़बोले चेका को आखिर जवाब मिल ही गया
  • हमारी तरफ़ से बहुत बहुत बधाई!
  • Well done! We are proud of you Vijender!

– गीता शर्मा 

 

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

काव्य- कुछ बूंदें (Poem- Kuch Bunaden)

मेरी पलकों पर कुछ बूंदें टिकी हैं क्या गुज़रे हुए लम्हों से गुज़र रहा हूंकहीं ऐसा तो…

May 20, 2023

लघुकथा- थीम  (Short Story- Theme)

"... हम बाहरी दिखावा और अपने आनन्द के लिए ऐसे-ऐसे चलन प्रचलित कर देते हैं,…

May 20, 2023
© Merisaheli