एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) का बेटा वरदान (Vardaan Massey) एक साल का (Vardaan Massey turns one) हो गया है. बेटे के पहले बर्थडे पर एक्टर ने ग्रैंड सेलिब्रेशन किया और अब तीन दिन बाद उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बेटे का फेस भी रिवील (Vikrant Massey reveals son’s face) कर दिया है, जिसे देखकर फैंस खुश हो गए हैं. विक्रांत मैसी के बेटे की तस्वीरें (Vikrant Massey shares pics with son) अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और नेटिजेंस उनके लाडले पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
विक्रांत मैसी और उनकी वाइफ शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) पिछले साल 7 फरवरी को एक बेटे के पैरेंट्स बने थे. बेटे के जन्म के करीब 16 दिन बाद उन्होंने बेटे की पहली झलक शेयर की थी. साथ ही नाम भी रिवील कर दिया था. दोनों ने अपने लाडले का नाम वरदान रखा है, क्योंकि वो उनके लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है. विक्रांत अक्सर बेटे के बारे में बातें करते हैं, लेकिन अब तक उन्होंने उसका चेहरा रिवील नहीं किया था. लेकिन अब उन्होंने वरदान की झलक फैंस को दिखा दी है.
विक्रांत का लाडला वरदान अब एक साल का हो चुका है. बेटे के पहले बर्थडे पर विक्रांत और उनकी वाइफ शीतल ने ग्रैंड सेलिब्रेशन (Vardaan Massey first Birthday) किया, जिसकी कुछ तस्वीरें तो शीतल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थीं, लेकिन इसमें वरदान का फेस उन्होंने रिवील नहीं किया था, लेकिन अब बर्थडे के तीसरे दिन पापा विक्रांत ने बेटे का फेस रिवील करके अपने फैंस को बड़ी ट्रीट दी है.
विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर चार तस्वीरें शेयर की हैं जो वरदान के बर्थडे सेलिब्रेशन की हैं. इन तस्वीरों में वरदान को गोद में लिए हुए परफेक्ट पापा का रोल निभाते नजर आ रहे हैं. उनके साथ मॉम शीतल ठाकुर भी हैं जो पापा – बेटे को देखकर निहाल होती दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “मेरे Onederful बेटे को हेलो कहें”.
अभी विक्रांत को ये तस्वीरें शेयर करते हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और इस पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ गए हैं. वरदान की क्यूटनेस पर लोग दिल हार रहे हैं और हार्ट इमोजी पोस्ट करके जूनियर विक्रांत पर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही उन्हें विक्रांत की कार्बन कॉपी बता रहे हैं.
इससे पहले 12 वीं फेल अपने सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन के दिन के एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “तुम्हारे साथ क्या शानदार यात्रा रही @शीतल ठाकुर. पेरेंटिंग के एक साल पूरे होने पर बधाई. वरदान को इससे अच्छी मां नहीं मिल सकती थी.”
विक्रांत और शीतल ने साल 2015 में डेट करना शुरू किया था, लेकिन साल 2018 में आई वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्युटीफुल’ की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए. 18 फरवरी 2022 को हिमाचल प्रदेश में दोनों ने ट्रेडिशनल रीति-रिवाज से शादी की. शादी के एक साल बाद 7 फरवरी, 2023 को विक्रांत ने अनाउंस किया कि वो बेटे के पापा बन गए हैं.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…