Categories: FILMEntertainment

विक्रांत मैसी का नए घर में गृह प्रवेश; शेयर की खूबसूरत तस्वीरें (Vikrant Messy shares Pics of New Abode with Fiance Sheetal)

डिजिटल प्लेटफार्म और हिंदी फिल्मों में अपनी खास जगह बना चुके एक्टर विक्रांत मैसी अब नयी शुरुआत करने जा रहे हैं जी नहीं विक्रांत ने कोई नई फिल्म की घोषणा नहीं की है बल्कि विक्रांत ने नया घर ख़रीदा है और उसके गृह प्रवेश की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इस तस्वीर में विक्रांत के साथ उनकी माँ और मंगेतर शीतल ठाकुर भी नज़र आ रही हैं.. विक्रांत ने तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन लिखा है, ‘मेरी ह्यूमन मोदक और बेटर हाफ के साथ.’ विक्रांत के फैंस को उनकी मोदक वाली लाइन खूब पसंद आ रही है. इसी पोस्ट के साथ विक्रांत ने भी लिखा, ‘अभी मेरी शादी नहीं हुई है ,अपनी शुभकामनायें संभाल कर रखें’.

फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

चर्चित वेब शो ‘मिर्ज़ापुर’ से फेमस हुए विक्रांत मैसी के इस पोस्ट के बाद से उनको खूब बधाइयाँ मिल रही हैं. एक्टर विक्रांत फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण के साथ काम कर काफी लोकप्रियता पा चुके हैं. आपको बता दें कि विक्रांत ने हाल ही में मुंबई में अपना एक घर ख़रीदा है इससे पहले विक्रांत अपने घर की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके है. विक्रांत की तरह शीतल ने भी अपने सोशल अकाउंट पर गृह प्रवेश की कई तस्वीरें शेयर कीं।

फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

बता दें की मंगेतर शीतल ठाकुर के साथ विक्रांत जल्द शादी करने जा रहे हैं.दोनों की सगाई हो चुकी है. इसलिए शादी से पहले उन्होंने अपना घर खरीद लिया है. शीतल और विक्रांत एक साथ वेब शो ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ में भी नज़र आ चुके हैं.

फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

वेब शो ‘मिर्ज़ापुर’ और फिल्म ‘छपाक’ से अपनी पहचान बना चुके एक्टर विक्रांत को उनके एक और वेब शो ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के लिए काफी सराहना मिल चुकी है. फ़िलहाल तो विक्रांत अपनी गृहस्थी बसाने में व्यस्त हैं विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर की शादी का इंतज़ार उनके फैंस को काफी समय से है.

Neetu Singh

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli