सैफ़ अली खान पटौदी खानदान के 10वें नवाब हैं और वो जीते हैं लक्ज़्यूरियस लाइफ़. सैफ़ काफ़ी स्टाइलिश हैं और आज उनका एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखा उनका शाही अंदाज़.
दरअसल इस वीडियो में सैफ़ मुंबई की सड़कों पर घोड़ा गाड़ी में दिखे. उनके सिर पर मरून रंग की पगड़ी थी, पगड़ी में सफ़ेद पंख था और उन्होंने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई थी. ऐसा लग रहा था कि सैफ़ किसी सियासत के राजा हैं और वो अपनी शाही सवारी में कहीं जा रहे हैं.
वैसे सच भी है सैफ़ वाक़ई नवाब हैं और उनका ये रॉयल लुक आज लाइम लाइट में है. जब मीडिया ने सैफ़ को इस लुक में देखा तो उनसे पूछना चाहा कि वो कहां जा रहे हैं. पैप्स उनसे लगातार पूछ भी रहे थे कि सीर आप कहां जा रहे हो, लेकिन सैफ़ ने कुछ बताया नहीं ल, बस वो लगातार स्माइल किए जा रहे थे और पैप्स को वेव कर रहे थे.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C5AgItNPqC2/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इस दौरान सैफ़ को कुछ लाइंस बोलते हुए सुना जा सकता है, जैसे वो अपनी लाइंस की रिहर्सल कर रहे हों. सैफ़ कह रहे थे मल्लिका ए आज़म… इसी बीच पैप्स ने उनको आवाज़ दी कि सर कहां जा रहे हो, ये घोड़े लेकर कहां जा रहे हो? सैफ़ के पीछे दो घुड़सवार थे और आगे एक्टर की बग्घी.
माना जा रहा है कि ये गेटअप किसी शूट के लिए था. रिपोर्ट्स की मानें तो किसी एड शूट के लिए सैफ़ इस नवाबी अंदाज़ में दिखे और कार की बजाय मुंबई की सड़कों पर घोड़ा गाड़ी में नज़र आए.
फैन्स कमेंट कर रहे हैं कि शायद सैफ़ तीसरी दुल्हनिया लेने जा रहे हैं. वहीं कई फैन्स उनके रॉयल लुक से भी काफ़ी इंप्रेस्ड दिखे.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…