Entertainment

विराट कोहली चाहते हैं कि उनके बच्चे हों, लेकिन इस शर्त पर… (Virat Kohli Says he want to be a Father but on this condition)

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने पिछले साल दिसंबर में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए. हालांकि शादी और हनीमून मनाने के बाद दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए, लेकिन उनकी फैमिली प्लानिंग को लेकर चर्चा हो रही है. इसी बीच विराट ने कहा कि वो अनुष्का के साथ अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहते हैं, वो पापा बनना चाहते हैं लेकिन उनकी एक शर्त है.

दरअसल, आईपीएल के दौरान एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का और अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर कई सारी बातें कही.  उन्होंने कहा कि मेरा अपना परिवार है, अपनी ज़िंदगी है और अनुष्का के साथ मेरे अपने बच्चे भी होंगे, लेकिन मैं चाहता हूं की जब मेरे बच्चे हो, तो मैं उनके साथ समय बिताऊं. मैं चाहता हूं कि करियर से जुड़ी बातें घर पर न हो. जब मेरे बच्चे होंगे तब मेरी ट्रॉफियां, मेरे अचीवमेंट्स कुछ भी मेरे घर पर न रहें, ताकि मेरे बच्चों को सेलिब्रिटी के घर का एहसास न हो.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी ख़ुलासा किया कि वो करियर के शुरुआती दौर में काफ़ी एग्रेसिव हुआ करते थे, लेकिन अनुष्का के ज़िंदगी में आने के बाद उनके भीतर कई सारे सकारात्मक बदलाव आए हैं. अनुष्का बहुत ही धार्मिक है और मैंने ऐसे कई सारे बदलाव महसूस किए हैं जो पहले कभी नहीं किए थे. उन्होंने बताया कि वो भले ही क्रिकेट के मैदान में कप्तान हैं, लेकिन घर में अनुष्का ही उनकी कप्तान हैं.

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर पति विराट ने दिया यह ख़ास तोहफा

 

 

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- सजना है तुम्हें अपने लिए (Short Story- Sajna Hai Tumhe Apne Liye)

पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…

June 21, 2025

THE OCEAN TOUCH

Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…

April 15, 2025
© Merisaheli