Entertainment

तैमूर को मिल रहे मीडिया अटेंशन से परेशान हैं मॉमी करीना कपूर खान (Mommy Kareena is not Happy with Media Attention for Taimur)

करीना और सैफ अली खान के लाडले बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी किड्स में सबसे ज़्यादा फेमस हैं. 20 दिसंबर 2016 को जन्में तैमूर लगातार मीडिया और सोशल मीडिया में छाए रहते हैं. अब तो तैमूर को भी लाइमलाइट में रहने की आदत सी हो गई है, लेकिन उनको मिल रहे अटेंशन ने मॉमी करीना की टेंशन ज़रूर बढ़ा दी है.

तैमूर की फैन फॉलोइंग का आलम तो यह है कि वो जहां भी जाते हैं मीडिया के कैमरे उनका पीछा करते रहते हैं. हालांकि इस पर नाना रणधीर कपूर, पापा सैफ अली खान और मॉमी करीना ने कई बार अपनी प्राइवसी का हवाला देते हुए ऐतराज़ भी जताया है. एक बार फिर करीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वो अपने बेटे को नॉर्मल ज़िंदगी जीते हुए देखना चाहती हैं, वो नहीं चाहती कि हरदम मीडिया के कैमरे उन्हें अटेंशन देते रहें.

बता दें कि हाल ही में करीना अपने बेटे तैमूर को लेकर अपनी मां बबीता से मिलने उनके घर पहुंची थी, जहां घर के नीचे ही मीडिया के कैमरों ने तैमूर और करीना को कैद कर लिया. कैमरों के देखते ही तैमूर भी अपनी मां का हाथ छोड़कर पोज़ देने लगे.

करीना की मानें तो वो नहीं चाहतीं कि मीडिया तैमूर के हर लम्हे की तस्वीरें कैमरे में कैद करती रहे और तैमूर की लाइफ एक डॉक्यूमेट्री बन जाए. गौरतलब है कि आए दिन तैमूर की नई और क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लगातार लाइम लाइट में रहने वाले तैमूर को मां करीना अब मीडिया के अटेंशन से थोड़ा दूर रखना चाहती हैं.

यह भी पढ़ें: मॉमी करीना खींचती रहीं और तैमूर कैमरे के सामने पोज़ देते रहे !

 

 

 

 

 

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli