क्रिकेटर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर वाइफ-एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका कोहली के साथ अपनी अनसीन फोटो शेयर की है. ये अनसीन फोटो उनके ऋषिकेश ट्रिप की हैं. इस अनसीन फोटो को शेयर करते हुए विराट ने बड़ा खूबसूरत कैप्शन लिखा है.
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के पावरफुल कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कुछ समय पहले ऋषिकेश छुट्टियां बिताने के लिए गए थे. इस स्पिरिचुअल ट्रिप में कपल के साथ उनकी बेटी वामिका भी साथ थी. हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली ने इस स्पिरिचुअल ट्रिप की एक अनसीन फोटो शेयर की है. साथ में विराट ने इतना शानदार कैप्शन लिखा जी आपका दिल जीत लेगा.
अनुष्का और वामिका के शेयर इस अनसीन फोटो के साथ विराट ने कैप्शन लिखा- ‘शक के सभी पुलों को पार करते हुए और प्यार में’ साथ में विराट ने हार्ट वाले इमोटिकॉन भी बनाए हैं. इस तस्वीर के साथ लिखे कैप्शन को पढ़कर ये पता चलता है कि कोहली फैमिली एक दूसरे के साथ समय बिताना कितना पसंद करती है.
विराट की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. उनकी इस पोस्ट को फैंस के साथ-साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, वरुण धवन, आथिया शेट्टी सहित अनेक सेलेब्स ने खूब लाइक्स और कमेंट किए हैं.
हाल ही में विराट और अनुष्का ने एक अवॉर्ड शो नज़र आए थे. पावरफुल कपल ने मीडिया के सामने जमकर पोज़ दिए. मीडिया के लोग जब एक्ट्रेस को मिसेज कोहली के नाम से पुकारने लगे तो अनुष्का ने बड़ा ही फनी रिएक्शन दिया.
शुभम फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत 'हॅशटॅग तदेव लग्नम्' हा सिनेमा येत्या २० डिसेंबरला प्रेक्षकांच्या भेटीला येणार…
'मेट्रो इन दिनों' और 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर अभिनय की एक अलग ऊंचाई को छूते…
अॅमेझॉन एमएक्स प्लेयर या अॅमेझॉनच्या विनामूल्य व्हीडिओ स्ट्रीमिंग सेवेने आज आगामी प्रेम-नाट्य मालिकेसाठी अधिकृत ट्रेलरचे…
दो दिन पहले ही कुंडली भाग्य (kundali bhagya) की प्रीता श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने…
कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…
हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…