बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग और फिल्मों के लिए तो फैन्स के बीच पॉपुलर हैं ही, लेकिन वो अपनी प्ले बॉय वाली इमेज के लिए काफी मशहूर हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत से लेकर ट्विंकल खन्ना के साथ शादी के बंधन में बंधने तक कई टॉप एक्ट्रेसेस को डेट किया है. एक्टर का नाम 90 के दशक की कई टॉप एक्ट्रेसेस संग जुड़ा, जबकि कई के साथ बात शादी तक पहुंच गई. एक दौर था जब अक्षय और शिल्पा शेट्टी के अफेयर की चर्चा हर तरफ हुआ करती थी, लेकिन उनका यह रिश्ता भी नहीं टिक पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया. दिल टूटने के बाद शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार की पोल खोलते हुए खुलासा किया था कि वो अपनी हर गर्लफ्रेंड से शादी का वादा करते थे और फिर नई लड़की के आने के बाद अपने सारे वादे भूल जाते थे.
यह बात किसी से भी छुपी नहीं है कि अक्षय कुमार से ब्रेकअप होने के बाद शिल्पा शेट्टी बुरी तरह से टूट गई थीं. साल 2000 में शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार के साथ ब्रेकअप की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया था. यह भी पढ़ें: पहली मुलाकात में शाहरुख खान और काजोल के बीच हुई थी तगड़ी नोंकझोंक, बेहद दिलचस्प है यह किस्सा (Shahrukh Khan and Kajol had a Heated Argument in Their First Meeting, This Story is Very Interesting)
एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप की हकीकत को बयां करते हुए कहा था कि वो अक्षय कुमार से बहुत प्यार करती थीं, लेकिन एक्टर ने शायद कभी किसी से सच्चा प्यार ही नहीं किया था. शिल्पा की मानें तो उनके साथ रिलेशनशिप में रहते हुए भी अक्षय कुमार उन्हें चीट करते हुए ट्विंकल खन्ना को डेट कर रहे थे.
शिल्पा ने बताया कि जब उन्हें अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के अफेयर के बारे में पता चला तो जैसे उनके पैरों तले ज़मीन ही खिसक गई. एक्ट्रेस ने बताया कि वो उनके लिए काफी बुरा दौर था, लेकिन उन्हें खुशी है कि वो अब उससे उबर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि उस दौरान मेरी प्रोफेशनल लाइफ में तो सबकुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन मेरी पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल मची हुई थी.
एक्ट्रेस ने खिलाड़ी कुमार की पोल खोलते हुए बताया था- एक्टर ने अपनी हर गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए एक खास तरकीब सोच रखी थी. वो अपनी सभी गर्लफ्रेंड से शादी का वादा करते थे. वो देर रात अपनी गर्लफ्रेंड को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर ले जाते और फिर उनसे शादी का वादा करते थे, लेकिन जैसे ही उनकी लाइफ में कोई नई लड़की आ जाती तो वो अपने सारे वादे भूल जाते और उसी तरह के वादे अपनी नई गर्लफ्रेंड से करते थे. यह भी पढ़ें: जब शाहिद कपूर की इस हरकत से तंग आ गई थीं मीरा राजपूत, एक्टर को होटल में रहने की दी थी नसीहत (When Mira Rajput was Fed Up With This Act of Shahid Kapoor, Advised Actor to Stay in Hotel)
गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी से पहले खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन से जुड़ा था. कहा तो यह भी जाता है कि रवीना टंडन और अक्षय कुमार की सगाई भी हो गई थी, लेकिन शादी से पहले रवीना को अक्षय के अफेयर के बारे में पता चल गया, जिसके चलते दोनों की राहें अलग हो गईं.
पूनम ठिठक कर उसकी दंतुरित मुस्कान को देखती रही. कल बेवजह खिलौने ख़रीदने का मलाल…
लंडनमध्ये कॉन्सर्ट सुरू असताना एका चाहत्याने पंजाबी गायक करण औजला यांच्यावर बूट फेकून त्यांच्या तोंडावर…
बॉलीवुड के मशहूर स्टार किड्स में शुमार सारा अली खान(Sara Ali Khan), जान्हवी कपूर (Janhavi…
लंदन में कॉन्सर्ट करते हुए पंजाबी सिंगर करण औजला के ऊपर एक फैन ने जूता…
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर गणपति बप्पा के आगमन के साथ ही देश भर में…
जिस मोमेंट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वो फाइनली आ ही…