Categories: FILMEntertainment

विराट कोहली का यह रोमांटिक अंदाज़ उनके फैंस को ख़ूब पसंद आ रहा है, देखें तस्वीरें.. (Virat Kohli- With you by my side, I am at home anywhere..)

विराट कोहली अपनी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को बेइंतहा प्यार करते हैं, यह हर कोई जानता है. वे समय-समय पर अपने प्यार का इज़हार अपने रोमांटिक अंदाज़ में करते भी रहते हैं, जैसा कि उन्होंने आज किया.

विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनुष्का के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों की पीठ दिखाई दे रही है, पर नेचर का ख़ूबसूरत नज़ारा देखते ही बनता है. पत्थरों पर बैठे हुए बहती नदी, हरी-भरी वादियों और खुले आसमान का लुत्फ़ उठाते दिखाई दे रहे हैं विरुष्का. खामोश तस्वीर के साथ बहुत कुछ कह रही है इनके प्यार के बारे में नज़ारे…

इस लाजवाब फोटो के साथ विराट कोहली ने प्यार भरा मैसेज भी दिया कि जब अनुष्का उनके साथ रहती हैं, तो वे कहीं भी रहें घर जैसा महसूस करते हैं. अनुष्का उनकी ज़िंदगी में कितना मायने रखती हैं इससे ज़ाहिर होता है. उनकी इस बात पर अनुष्का ने भी शरारतभरा जवाब दिया और कहा कि अच्छी बात है, पर तुम घर में रहते भी कितना हो… उनका यह मज़ाक उनके फैंस को ख़ूब पसंद आ रहा है.
विराट और अनुष्का दोनों ही पावर कपल अपने फोटोज़ और वीडियोज़ से लोगों को दीवाना करते रहते हैं. देखते ही देखते उनकी तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल भी हो जाते हैं. उनके फैंस इस पर जमकर कमेंट्स भी करने लगते हैं.


विराट की इस तस्वीर पर उनके फैंस ने मज़ेदार कमेंट्स के साथ चुटकी भी ले रहे हैं. किसी ने कहा कि हां भाई सही है… आप दोनों दुनिया के सबसे बेहतरीन कपल हो… किसी ने कहा हां इसी काम में लगे रहो, सेंचुरी हम मार देंगे. एक फिमेल फैंस‌ ने तो यहां तक कह दिया कि मैं आपको प्यार करती हूं और मैं अनुष्का से भी ज़्यादा ख़ूबसूरत हूं, प्लीज़ एक बार मिलो तो सही… कईयों ने हॉट कहा, तो किसी ने लवेबल कहा.. हर एक ने अपने अंदाज़ में विरुष्का की इस फोटो पर प्यार लुटाया.

यह भी पढ़ें: ‘बालिका वधू’ में आनंदी बनी ‘नायरा’ शिवांगी जोशी का पहला लुक आया सामने, वायरल हो रही हैं तस्वीरें(‘Nayra’ Shivangi Joshi’s First Look As Anandi Is Out, Pics Going Viral On Social Media)

इन दिनों विराट कोहली अपनी छुट्टियों का ख़ूब लुत्फ़ उठा रहे हैं और वही टीम इंडिया न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर देते हुए ज़बर्दस्त मैच खेल रही है.
अनुष्का और विराट की लव केमिस्ट्री देखते ही बनती है. दोनों की इस प्यारी जोड़ी पर हर कोई फ़िदा रहता है. इनकी तस्वीरों और वीडियोज़ पर अपने प्यारभरे कमेंट्स भी करते रहते हैं.
आइए देखते हैं अनुष्का-विराट के साथ की ख़ूबसूरत यादगार तस्वीरों को, जो ख़ामोश होते हुए भी दोनों के प्यार का भरपूर इज़हार करते हैं.

यह भी पढ़ें: सलमान खान ने फैन्स से ऐसा करने से मना किया और ये रिक्वेस्ट भी की… (Salman Khan- Kai logon ko pani naseeb nahin hota aur aap aise doodh waste kar rahe ho…)

Photo Courtesy: Instagram

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः ऐसी फिल्मों का भगवान ही ‘मालिक’ है… (Movie Review: Maalik)

अक्सर फिल्म बनाने का उद्देश्य मनोरंजन, कमाई, संदेश, प्रेरणा इत्यादि रहती है. लेकिन जब सारी…

July 11, 2025

कहानी- प्रदर्शन (Short Story- Pradarshan)

प्रदर्शन के साथ ही बात भी समाप्त हो गई. मुझे ऐसे लग रहा था, मानो…

July 11, 2025
© Merisaheli