Interior

वॉलपेपर से सजाएं आशियाना ( Garnish with wallpaper Ashiana)

wallpaper Ashiana

बिना पेंटिंग के कम समय में दीवारों को सजाना हो, तो वॉलपेपर से बेहतरीन ऑप्शन और कोई नहीं हो सकता. वॉलपेपर्स से आप आसानी से अपने ड्रीम होम को दे सकती हैं मनचाहा लुक.

 

कूल लुक
अपने लिविंग रूम को कूल लुक देने के लिए ब्राइट कलर की वॉलकवरिंग यूज़ करें. इससे आंखों को सुकून मिलेगा और कमरा भी फ्रेश दिखेगा.

स्मार्ट आइडियाज़
* कूल लुक के लिए व्हाइट, लाइट ब्लू, ऑलिव ग्रीन, लेमन यलो जैसे ब्राइट व सूदिंग वॉलपेपर का चुनाव करें.
* होम डेकोर की अन्य चीज़ों के लिए भी लाइट कलर का ही इस्तेमाल करें.
* फ्लोरल प्रिंट्स और पेस्टल कलर के कुशन्स और बेडशीट यूज़ करें.
* लाइट कलर के परदे लगाएं.
* इंडोर प्लांट्स लगाएं. इससे घर की सुंदरता बढ़ने के साथ ही उसे कूल लुक भी मिलेगा.

 

रोमांटिक लुक
पार्टनर को सरप्राइज़ देना चाहती हैं, तो अपने बेडरूम को रेड, पिंक जैसे रोमांटिक कलर के वॉलपेपर से सजाएं. बेडरूम के लिए अपनी व पार्टनर की पसंद के शेड्स और डिज़ाइन का चुनाव करें.

स्मार्ट आइडियाज़
* बेडरूम को रोमांटिक लुक देने के लिए पिंक या रेड कलर की थीम बेस्ट है.
* बेडरूम में बहुत सारा फर्नीचर न भरें, इससे उसका लुक बिगड़ जाएगा.
* सिल्क या सैटिन के रेड, पिंक या फर्नीचर से मैच करते कर्टन, बेडशीट यूज़ करें.
* हां, इस बात का भी ध्यान रखें पूरा बेडरूम रेड न नज़र आए. इसके लिए रंगों का चुनाव सोच-समझकर करें. रेड के साथ व्हाइट, ऑफ व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन अच्छा लगता है, आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं.

क्लासी लुक
अपने आशियाने को क्लासी लुक देने के लिए वुडन कलर के वॉलपेपर सिलेक्ट करें. मार्केट में वुडन शेड के वॉलपेपर की ढेरों वैरायटी मौजूद है. आप अपनी पसंद व घर के लुक के अनुसार इनका चुनाव कर सकती हैं.

स्मार्ट आइडियाज़
* यदि आप कमरे की एक दीवार पर वुडन वॉलपेपर लगा रही हैं, तो अन्य दीवारों को बेज, ग्रे जैसे क्लासी कलर से पेंट कराएं.
* इस थीम के साथ ब्लैक एंड व्हाइट या फिर क्रीम कलर के फर्नीचर मैच होंगे.
* कमरे में फर्नीचर और अन्य डेकोर एक्सेसरीज़ का ढरे न लगाएं.
* दीवारों को सजाने के लिए मॉडर्न पेंटिंग लगाएं.

आर्टिस्टिक लुक
यदि आप क्रिएटिव हैं और आपको होम डेकोर में भी एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, तो कलरफुल आर्टिस्टिक वॉलपेपर से दीवारों को सजाइए. फिर देखिए, किस तरह लोगों की नज़रें आपके घर की दीवारों पर ठहर जाएंगी.

स्मार्ट आइडियाज़
* दीवारों को आर्टिस्टिक टच देने के लिए फ्लावर, लीव्स आदि डिज़ाइन वाले वॉलपेपर का चुनाव करें.
* एक दीवार पर अपनी फैमिली फोटो या फोटो का कोलाज बनवाकर भी लगा सकती हैं.
* यूनीक डिज़ाइन वाले कारपेट बिछाकर भी आप कमरे को आर्टिस्टिक लुक दे सकती हैं.
* ख़ूबसूरत पेंटिंग, यूनीक डेकोर एक्सेसरीज़ से घर को आर्टिस्टिक लुक दें.
* हैंडीक्राफ्ट आइटम्स से भी घर को मिनटों में आर्टिस्टिक लुक दिया जा सकता है.

– कंचन सिंह

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

पहला अफेयर: अभी तक नहीं समझी… (Love Story- Abhi Tak Nahi Samjhi…)

स्कूल में जब तुम मुझे क्लास बंक करते देख मुझे हक़ से डांटते, तो मुझे…

November 11, 2024

खुशी कपूरनेसुद्धा वेदांग रैनासोबतचं नातं केलं ऑफिशियल, ब्रेसलेटवर दिसलं कथित बॉयफ्रेंडचे नाव (Khushi Kapoor Flaunts Rumoured Boyfriend Vedang Raina’s Name On Her Bracelet?)

फिल्म मेकर बोनी कपूरची धाकटी मुलगी आणि अभिनेत्री जान्हवी कपूरची बहीण खुशी कपूर अनेकदा तिच्या…

November 11, 2024

कहानी- हीरे (Short Story- Heere)

कल तक तो कैसे चमक रहे थे! पर… पर… मैं इनका करूंगी भी क्या? कितने…

November 11, 2024
© Merisaheli