आज की तारीख़ कई उल्लेखनीय घटनाओं के कारण इतिहास में दर्ज हो गई. चंद्रयान 2 का सफ़र, इसरो के वैज्ञानिक, चीफ के. सीवन व पीएम मोदीजी की भावुकता और देशवासियों के प्राउड ऑफ यू… स्लोगन के साथ भारतीय वैज्ञानिक टीम की सराहना और उन पर गर्व करते संदेश. इसमें फिल्मी सितारों ने भी भारतीय साइंटिस्टों व पूरी टीम की जमकर तारीफ़ की और उनकी वजह से ख़ुद प्राउड फील करने के यादगार पल को भी शेयर किया.
अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर एक लाजवाब तस्वीर जिसमें देश के नक्शे द्वारा डॉ. के. सीवन को गले लगाते हुए यह संदेश कि ‘देश आपके साथ है इसरो’ दिखाया गया है, शेयर किया. साथ यह भी रिट्विवीट किया- चंद्रमा 3,84,400 किमी. है और हम 2.1 किमी. से असफल हो गए, जो 0.00005463% का मार्जिन है. यह असफलता एक नई शुरुआत की नींव भी है. इसमें भी सफलता का स्वाद मौजूद है. हमारे साइंटिस्ट व इसरो पर हम गौरवान्वित है.
* इसके अलावा उन्होंने दार्शनिक बनते हुए यह भी कहा कि आज एक नया सूरज निकला है, चांद को फिर पकड़ेंगे…
* साथ ही अपने पिता डॉ. हरिवंशराय बच्चन की कविता के साथ उन्होंने चंद्रयान व चंद्रमा की तस्वीर दिखाते हुए यह भी संदेश दिया-
गर्व कभी भी शिकस्त का सामना नहीं करता… हमारा अभिमान… हमारी विजय…
इसरो आप पर प्राउड है…
तू ना थकेगा कभी,
तू ना मुड़ेगा कभी,
तू ना थमेगा कभी,
कर शपथ कर शपथ कर शपथ
अग्निपथ… अग्निपथ… अग्निपथ…
अक्षय कुमार ने भी बेहतरीन तरी़के से हौसलाअफ़जाई की- बिना प्रयोग के कोई भी विज्ञान नहीं है… कभी हम सफल होते हैं, तो कभी हम सीखते हैं. इसरो के ब्रिलियंट माइंड को सलाम!… हमें गर्व और पूर्ण विश्वास है कि चंद्रयान 2 जल्द ही चंद्रयान 3 के लिए नई राह बनाएगा. हम दोबारा उदय होंगे…
सोनाक्षी सिन्हा– हम होंगे कामयाब एक दिन!…चंद्रयान 2 ने हमें चांद के बेहद क़रीब ला दिया था. कामयाबी के नए कदमों के साथ हम और आगे बढ़ेंगे. इसरो ने जो भी अचीव किया है, वो अद्भुत व प्रशंसनीय है.
शाहरुख ख़ान- कभी-कभी ज़िंदगी में हम अपनी मनचाही मंज़िल तक पहुंच नहीं पाते हैं. लेकिन महत्वपूर्ण बात यह होती है कि हमें अपनी उम्मीद व विश्वास को कभी भी हारने नहीं देना है. हमारी वर्तमान स्थिति अंतिम यानी निर्णायक नहीं है. जल्द ही हमारा समय आएगा. इसरो पर गर्व है.
तापसी पन्नू- भरे हुए गले से आंखों में नमी इसलिए है कि आपने पूरे देश को एक साथ आशा और हौसला दिया है. इसरो आप हमारे हीरो हैं.
सनी देओल- कम्यूनिकेशन नहीं हो पाया, पर उम्मीद बरक़रार है. हमें इसरो आप पर प्राउड है.
संजय दत्त- इसरो का मज़बूत प्रयास रहा. पूरा देश आपके साथ पूरी उम्मीद के साथ खड़ा है. जैसा कि नरेंद्र मोदीजी ने कहा है कि ये साहसिक पल हैं और हम ऐसे ही हिम्मत दिखाते रहेंगे…
रितेश देशमुख अपनी पत्नी जिनेलिया के साथ सैन फ्रैंसिको से चंद्रयान 2 का पल-पल हाल देख रहे थे. उन्होंने हिम्मत बंधाते हुए कहा कि हम इससे उबर जाएंगे. भविष्य हमेशा उनका साथ देता है, जो अपने ख़्वाबों पर विश्वास करते हैं. हमें इसरो की पूरी टीम पर नाज़ है. आज जो उन्होंने हासिल किया था, वो भी बहुत बड़ी उपलब्धि है.
अनुपम खेर की शायरी क़ाबिल-ए-तारीफ़ रही-
गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में
वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले…
वेल डन इसरो! हमें आप पर गर्व है…
इसी तरह आर. माधवन, करण जौहर, सोनी राजदान, भूमि पेडनेकर आदि ने भी इसरो को न केवल उनकी कोशिशों के लिए बधाई दी, बल्कि उनकी ख़ूब हौसलाअफ़जाई भी की.
हम सभी भी भारतीय वैज्ञानिकों के सालों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हैं और भविष्य में आनेवाली अनगिनत सफलताओं की अग्रिम शुभकामनाएं भी देते हैं. जय हिंद!
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…