Weight loss tip

वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 5 ईज़ी वेट लॉस रेसिपीज़ (Weight Loss Tip Of The Day: 5 Easy Weight Loss Recipes)

एक्सरसाइज़ के साथ-साथ ट्राई करें ये ईज़ी वेट लॉस रेसिपीज़. वेट लॉस के दौरान ये रेसिपीज़ आप को न केवल हेल्दी रखेंगी, बल्कि वज़न घटाने में भी मदद करेंगी.

1. स्प्राउट्स चीला
साबूत मूंग को 4 घंटे तक भिगोकर रखें. पानी निथारकर एयर टाइट कंटेनर में बंद करके 4-5 घंटे तक रखें. तब तक वह अंकुरित हो जाएगा. मिक्सर में डालें. मिक्सर में अदरक, हरा धनिया, स्प्राउट्स, प्याज़, हरी मिर्च और थोड़ा-सा पानी डालकर पतला पीस लें. इस पेस्ट में थोड़ा-सा बेसन, राइस फ्लोर, नमक और थोड़ा-सा तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. यदि घोल गाढ़ा है,तो उसमें आधा कप पानी डालकर डोसे के घोल की तरह पतला कर लें. नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर दाल का घोल फैलाएं. ढंककर 1-2 मिनट तक सुनहरा और क्रिस्पी होने तक पकाएं. हरी चटनी के साथ सर्व करें.

2. वेजीटेबल दलिया 
कुकर में तेल गरम करके उड़द दाल व चना दाल को भून लें. राई व करीपत्ता डालें. हरी मिर्च, हल्दी और प्याज़ डालकर भून लें. आलू, गाजर और हरी मटर डालकर भून लें. दलिया, नमक और आवश्यकतानुसार पानी डालकर 2 सीटी आने तक पकाएं. ठंडा होने नींबू का रस मिलाकर खाएं.

3. ओट्स उपमा
मिक्सर में ओट्स डालकर पीस लें. दही, नमक और थोड़ा सा पानी डालकर गाढ़ा घोल बनाकर 10 मिनट तक अलग रखें. राइस फ्लोर मिलाएं. यदि घोल गाढ़ा लगे,तो थोड़ा और पानी डालें. अदरक, नमक, हरी मिर्च, कालीमिर्च पाउडर मिलाएं. नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर घोल डालें. कद्दूकस की गाजर, प्याज़ और हरा धनिया डालें. थोड़ा-सा तेल लगाकर ढंककर पकाएं. पलटकर दूसरी तरफ़ से क्रिस्पी होने तक पकाएं.
हरी चटनी या नारियल चटनी के साथ सर्व करें.

और भी पढ़ें: वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 5 होममेड प्रोटीन बार फॉर वेट लॉस (Weight Loss Tip Of The Day: 5 Homemade Protein Bar For Weight Loss)

4. ओट्स पैनकेक
ओट्स को पानी में भिगोकर 30 मिनट तक रखें. पानी निथारकर मिक्सर में डालें. इसमें हरी मिर्च, अदरक, लहसुन, हरा धनिया, नमक और थोड़ा-सा पानी मिलाकर पीस लें. नॉनस्टिक पैन में घोल फैलाकर क्रिस्पी और सुनहरा होने तक सेंक लें. हरी चटनी के साथ सर्व करें.

5.  ओट्स इडली

1 कप उड़द दाल को धोकर 6 घंटे तक भिगोकर पीस लें. इसमें 4 कप पिसा हुआ ओट्स मिलाकर खमीर उठने के लिए 5-6 घंटे तक रखें. यदि आवश्यकता हो, तो थोड़ा सा पानी मिलाएं. इसमें नमक मिलाकर चिकनाई लगे इडली मोल्ड में डालकर 10-12 मिनट तक स्टीम में पकाएं. नारियल चटनी के साथ सर्व करें.

और भी पढ़ें: वेट लॉस टिप ऑफ द डे: शहद से वज़न कम करने के 12 आसान तरी़के (Weight Loss Tip Of The Day: 12 Simple Ways To Use Honey For Weight Loss)

     – देवांश शर्मा

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

नितेश तिवारींच्या रामायणात काम करण्याबाबत साक्षी तन्वरने सोडले मौन- म्हणाली…. (Sakshi Tanwar Denies Being Approached For Nitesh Tiwari’s Ramayana Movie)

अभिनेत्री साक्षी तन्वर दिग्दर्शक नितीश तिवारी यांच्या आगामी चित्रपटात रामायणातील रावणाची पत्नी मंदोदरीची भूमिका साकारणार…

March 29, 2024

वाण (Short Story: Vaan)

प्रणोतीने चमकून आपल्या लेकीकडे पाहिले. प्रज्ञाच्या डोळ्यात फुललेला तो तिरस्कार, राग व चेहर्‍यावरचे ठाम भाव…

March 29, 2024

प्रेरक कथा- राजा की बीमारी (Short Story- Raja Ki Bimari)

साधु ने कहा कि वह जंगल में ही रहना चाहते हैं, वह किसी राजा का…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद (Enjoy Together)

जोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल, शिवाय सध्याच्या…

March 28, 2024
© Merisaheli