buying on dhanteras
धनतेरस के शुभ अवसर पर आम से लेकर ख़ास सभी कुछ न कुछ ख़रीदते हैं, ताकि उनका यह दिन और भी शुभ हो जाए. क्या आप जानते हैं कि आपके चहेते सेलेब धनतेरस के दिन क्या ख़रीदना पसंद करते हैं? नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं.
अर्जुन बिजलानी
हॉट एंड डैशिंग एक्टर अर्जुन बिजलानी इस दिन स़िर्फ गोल्ड ख़रीदने की बजाय और भी कुछ स्पेशल करते हैं. अर्जुन इस दिन ग़रीब बच्चों के साथ रहते हैं और उन्हें अच्छा खाना खिलाते हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी
नई नवेली दुल्हन और ख़ूबसूरत अदाकारा दिव्यांका की शादी के बाद यह पहला धनतेरस है. इस दिन दिव्यांका गोल्ड कॉइन ख़रीदेंगी. उनके अनुसार यह बेस्ट तरीक़ा है इन्वेस्टमेंट का. भई बात भी सही है. दिव्यांका की शादी हो गई है. ऐसे में फ्यूचर प्लानिंग करना तो बनता ही है.
शिविन नारंग
क्यूट शिविन बेहद ट्रेडिशनल हैं और सभी त्योहार मनाते हैं. धनतेरस के शुभ मौ़के पर शिविन गोल्ड रिंग ख़रीदेंगे.
दीपिका सिंह
दीया और बाती हम की लीड एक्टर आप सब की लाडली बहू संध्या उ़र्फ दीपिका सिंह दिव्यांका की ही तरह गोल्ड का कोई सामान ख़रीदेंगी. हो सकता है कि गोल्ड कॉइन ख़रीदें या फिर गोल्ड ज्वेलरी.
करनवीर शर्मा
करनवीर शर्मा इस दिन लोगों से ज़रा हटकर करने में विश्वास करते हैं. वो कहते हैं कि मुझे मालूम है कि धनतेरस के नाम पर जो पहली चीज़ लोगों के दिमाग़ में आती है वह है गोल्ड, लेकिन मैं गोल्ड नहीं ख़रीदूंगा, बल्कि ज़रूरतमंदों के लिए अपनी सैलरी से कुछ गर्म कपड़े खरीदूंगा.
शरद मल्होत्रा
क़सम मेरे प्यार की सीरियल के लीड एक्टर शरद मल्होत्रा धनतेरस के दिन अपने घर के लिए कोई सामान ख़रीदते हैं. हर साल की तरह इस साल भी वो अपने घर के लिए कोई पेंटिंग या फिर कुछ और ख़रीदेंगे. इसके अलावा वो अपने लिए सिल्वर चेन भी ख़रीद सकते हैं.
विवियन डिसेना
टीवी सीरियल के एरोगेंट बट हॉट हीरो विवियन इस धनतेरस गोल्ड के बिस्किट ख़रीदेंगे. ऐसा ये इसलिए करेंगे, क्योंकि इससे उन्हें पॉज़िटिव एनर्र्जी मिलती है
देवलीना भट्टाचार्य
देवलीना गुड डॉटर हैं. धनतेरस के दिन वो अपने पैरेंट्स को शॉपिंग कराएंगी और इसके साथ ही अपने भगवानजी के लिए कुछ ख़रीदेंगी.
ते देखा आपके चहेते स्टार भी अपने बिज़ी शेड्यूल से व़क्त निकालकर कैसे इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. त्योहार का एक भी मौक़ा वो जाने नहीं देते. तो आप भी अपनी फैमिली के साथ इस दिन को सेलिब्रेट कीजिए और ख़ुश रहिए.
– श्वेता सिंह
विकी कौशल (Vicky Kaushal/, अक्षय खन्ना (Akshay Khanna), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) स्टारर फिल्म 'छावा'…
Every bride wants to look her gorgeous best on her D-day and also a magical,…