बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बीते काफी समय से पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ अलगाव की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. आज यानी 1 नवंबर 2024 को एक्ट्रेस अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. भले ही ऐश्वर्या, बच्चन फैमिली के साथ अनबन की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं, लेकिन जब भी उनकी बात होती है तो उनके पास्ट का भी जिक्र होने लगता है. खासकर, सलमान खान के साथ उनकी लव स्टोरी को आज तक कोई नहीं भूला पाया है. जी हां, एक ऐसा समय था जब वो सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन उनके रिश्ते का अंत बेहद दर्दनाक था, जिसने दोनों को जिंदगी भर के लिए गहरे जख्म दे दिए.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक समय एक-दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे, लेकिन उनका ब्रेकअप उससे भी ज्यादा खराब तरीके से हुआ. दोनों के ब्रेकअप की वजह से उनकी फैमिली को भी काफी कुछ झेलना पड़ा था. मीडिया में यहां तक कहा गया था कि सलमान ने नशे की हालत में आधी रात को ऐश्वर्या के घर जाकर हंगामा किया था. वहीं ऐश्वर्या के रिश्तेदारों ने भी मीडिया में काफी कुछ कह दिया था. यह भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन की शादी में रानी मुखर्जी को नहीं किया गया इनवाइट, एक्ट्रेस ने कहा- ‘यह उनकी पर्सनल चॉइस…’ (When Rani Mukerji Was Not Invited to Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan’s Wedding, Actress Said- ‘It is Their Personal Choice…’)
हालांकि ब्रेकअप की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने सलमान खान की फैमिली की खुलकर तारीफ की थी और बताया था कि किस तरह से एक्टर के पैरेंट्स ने मुश्किल घड़ी में उन्हें सपोर्ट किया. सालों पहले एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि सलमान खान की फैमिली ने उन्हें काफी सपोर्ट किया. यहां तक कि जब वो शूट पर होती थीं, तब भी सलमान के घरवाले उन्हें फोन करके उनकी खैरियत पूछते रहते थे. एक्ट्रेस ने इस बात से भी इनकार किया था कि सलमान ने उन्हें पीटा या उनके घर के बाहर आधी रात को हंगामा किया.
कई साल पहले दिए एक इंटरव्यू में जब ऐश्वर्या से पूछा गया था कि उनके एक रिश्तेदार ने मीडिया में उनकी लाइफ में चल रही उथल-पुथल को लेकर काफी कुछ कहा है. इस पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा था कि आखिर ये रिश्तेदार है कौन? इसे ये तक पता नहीं कि मेरे पापा मर्चेंट नेवी में थे, डिफेंस सर्विसेस में नहीं. और मेरे जो भी रिश्तेदार हैं, खासकर साउथ इंडियन, वो मेरे पैरेंट्स को वृंदा जी और कृष्णाभाई कहकर नहीं पुकारते हैं. मीडिया के सामने चीजें गलत तरीके से पेश की गईं.
जब उनसे पूछा गया कि सलमान खान के परिवार पर भी काफी कीचड़ उछाला गया और इसे सांप्रदायिक एंगल देने की कोशिश की गई, तो ऐश्वर्या ने कहा कि यह बहुत डरावना है. इसे सांप्रदायिक मुद्दा क्यों बनाना? एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि मैं उस वक्त और ज्यादा डर गई थी, जब एक फैन का मेल आया कि हम सलमान और उसके परिवार को सही ठिकाने पर ले आएंगे. मुझे काफी गुस्सा आया था. यह भी पढ़ें: ‘मैं उस लेवल तक नहीं गिर सकती…’ तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय की डायरी ने खोले एक्ट्रेस से जुड़े ये राज (‘I Can’t Stoop to That Level…’ Amid Divorce Rumours, Aishwarya Rai’s Diary Reveals These Secrets Related to Actress)
ऐश्वर्या ने कहा कि उस मुश्किल वक्त में भी लाख छीछालेदार के बावजूद सलमान खान की फैमिली मेरे साथ खड़ी रही, मुझे सपोर्ट किया. मीडिया ने तो मुझे एक बुरी बेटी बना दिया था, लेकिन सलमान खान का परिवार उस हालात में भी मेरे लिए बहुत सपोर्टिव रहा. जब मैं ‘देवदास’ की शूटिंग कर रही थी तब सलमान के घरवाले मुझे अक्सर फोन करते थे और मेरी खैरियत पूछते थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि कहीं न कहीं वो खुद को इसके लिए जिम्मेदार मानती हैं, क्योंकि उनकी वजह से दो परिवारों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं.
अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…
To look and be at your best on your wedding day requires intensive and organized…
* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…