साल 2020 की शुरुआत से कोरोना वायरस ने महामारी बनकर पूरी दुनिया पर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया था. कोविड-19 के प्रकोप के चलते जहां लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा तो वहीं इस साल कोरोना काल में कई चीजें सीखने को भी मिली हैं. ऑनलाइन क्लासेज और वर्क फ्रॉम होम जैसी चीजें कोरोना संकट के दौरान लोगों की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गईं. खासकर ऑनलाइन क्लासेज के ज़रिए स्कूली बच्चों की पढ़ाई जारी रखने में मदद मिली है. इस बीच हाल ही में बिग बी और उनकी पोती आराध्या बच्चन से जुड़ा दिलचस्प वाकया भी सामने आया है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने खुद इस वाकये को लोगों के साथ शेयर किया है.
ऑनलाइन क्लास और पोती आराध्या बच्चन से जुड़े किस्से को बयां करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि एक बार गलती से उन्होंने अपनी पोती आराध्या बच्चन को ऑनलाइन क्लास के दौरान डिस्टर्ब कर दिया था, तब आराध्या ने ऐसा रिएक्शन दिया कि बिग बी के लिए यह वाकया यादगार बन गया.
दरअसल, टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 12’ के ‘किड्स स्पेशल’ एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने इस वाकये का ज़िक्र किया. उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने आराध्या के योगा पोज़ को देखकर पूछ लिया कि वो क्या कर रही हैं? हालांकि उन्हें इस बात का पता नहीं था कि उसी समय आराध्या की ऑनलाइन क्लास चल रही थी, लिहाजा दादा जी के बीच में डिस्टर्ब करने पर पोती आराध्या ने जवाब देते हुए बिग बी को साइड हटने के लिए कहा, क्योंकि वो ऑनलाइन क्लास के बीच में थीं और उनकी टीचर उन्हें योगा सिखा रही थीं. यह भी पढ़ें: जानें अब कहां हैं अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाने वाले ये एक्टर और क्या करते हैं? (Know Where Did The Child Star Mayur Who Played ‘Young Amitabh’ In Many Movies, Disappeared And What Is He Doing Now)
अमिताभ अपनी पोती आराध्या के अलावा अपने नाती अगस्त्य नंदा और नातीन नव्या नवेली से बेहद प्यार करते हैं. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जब इसी शो में आए एक किड कंटेस्टेंट ने बिग बी से शर्ट पर लगाए जाने वाले उनके कफलिंक के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके पास जितने भी कफलिंक हैं उन सब पर उनके परिवार के बच्चों के नाम हैं.
बता दें कि अमिताभ बच्चन की बहू और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन ने 16 नवंबर 2011 को बेटी आराध्या को जन्म दिया था. घर में पोती के आगमन और दादा बनने की खुशी खुद बिग बी ने ट्विटर के ज़रिए फैन्स से शेयर की थी. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि वो एक क्यूट सी बेबी गर्ल के दादा बन गए हैं. वहीं इस साल आराध्या के नौवें जन्मदिन पर अमिताभ ने अपनी पोती की 9 सालों की थ्रोबैक फोटोज़ का एक कोलाज सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था- हैप्पी बर्थडे आराध्या… माय लव.
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने मुंबई स्थित अपने बंगले जलसा में पूरे परिवार के साथ लॉकडाउन पीरियड को बिताया था. लॉकडाउन के दौरान श्वेता बच्चन नंदा, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, नाती अगस्त्य नंदा, नातीन नव्या नवेली, पोती आराध्या और पत्नी जया बच्चन के साथ उन्होंने लॉकडाउन के समय को न सिर्फ बिताया, बल्कि परिवार के साथ इसे यादगार भी बनाया. इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान दिया.
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ ने बताया था कि वो कैसे परिवार में सबसे बड़े होने का फायदा उठाते हैं और अपने नाती, नातीन और पोती को बिगाड़ते हैं? उन्होंने कहा था कि जब मैं अपने ग्रैंड चिल्ड्रेन को बिगाड़ना चाहता हूं तो बड़े होने का यह फायदा होता है कि उनके पैरेंट्स मेरा विरोध नहीं कर पाते हैं. यह भी पढ़ें: Birthday Special: ‘ट्रैजेडी किंग’ दिलीप कुमार के 10 दमदार फ़िल्मी डायलॉग, जो जीवन की वास्तविकता के हैं बेहद करीब (Birthday Special: Top 10 filmy dialogues of Bollywood’s Tragedy King Dilip Kumar)
उधर, आराध्या की क्यूट शरारतों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया था कि आराध्या अब भी उनकी वर्किंग डेस्क पर तबाही मचाती हैं, क्योंकि पोती को उनका पेन लिखने के लिए चाहिए होता है. इतना ही नहीं दादा के साथ शरारत करने वाली आराध्या को बिग बी के लैपटॉप से खेलना भी बेहद पसंद है. अपने ग्रैंड चिल्ड्रेन की इन शरारतों से बिग बी को खुशी मिलती है और उनके लिए यह अनुभव बेहद खूबसूरत है.
न!कहीं मत जाओयूँ ही बैठे हमदेखते रहेंउस नभ खंड कोजहाँ अभी अभीइक सिंदूरी गोलासोने के…
यहां उस बच्चे की डायरी के पन्ने समाप्त हो गए हैं या फिर आगे क्या…
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) की तरह…
ग्लैमर इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों…
बीती शाम दुबई में हुए आईआईफा अवॉर्ड शो (IIFA Award Show) बॉलीवुड के किंग यानी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर सोहा अली खान…