Categories: MakeupBeauty

ब्राइडल मेकअप ट्यूटोरियल: सगाई-रोका फंक्शन के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप (Bridal Makeup (Engagement-Roka Ceremony) Makeup Tutorial)

ब्राइडल मेकअप करना सीखने के लिए ये मेकअप ट्यूटोरियल आपके बहुत काम आएगा. दुल्हन के सगाई या रोका फंकशन में ये ब्राइडल मेकअप बहुत खूबसूरत लगता है. आप भी सीखें ब्राइडल मेकअप स्टेप बाय स्टेप.

दुल्हन के सगाई या रोका फंकशन के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप

सबसे पहले फेस क्लीन करें.
फिर मॉइश्चराइज़र लगाएं.
अब मेकअप फिक्सर लगाएं.
इसके बाद लिप बाम लगाएं.
डार्क ब्राउन आइब्रो पेंसिल से आइब्रो को सेट कर लें.
मेकअप सेट करने के लिए आई प्राइमर लगाएं.
अब हाईलाइटर लगाएं.
इसके बाद पिंक आईशैडो लगाएं.
फिर शाइनी पिंक आईशैडो लगाएं और ब्लेंड करें.
अब व्हाइट हाईलाइटर लगाएं और ब्लेंड करें.
इसके बाद ब्लैक लिक्विड आईलाइनर लगाएं.
वॉल्यूम के लिए फॉल्स लैशेज लगाएं.
अब लोवर लिड पर व्हाइट आईलाइनर लगाएं.
इसके बाद मस्कारा लगाएं.
आईलैशेज के ग्लू को कवर कर लें.

यह भी पढ़ें: ब्राइडल मेकअप ट्यूटोरियल: संगीत-हल्दी फंक्शन के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप (Bridal Makeup (Sangeet-Haldi) Makeup Tutorial)


फिर लिक्विड फाउंडेशन लगाएं.
इसके बाद कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं.
नाक और चीकबोन को कंटोर कर लें.
चीकबोन को पिंक ब्लश से हाईलाइट करें.
अब पिंक लिप लाइनर लगाएं.
आखिर में पिंक लिपस्टिक लगाएं.

दुल्हन के सगाई या रोका फंकशन के लिए ब्राइडल मेकअप स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए देखें ये वीडियो:

Kamla Badoni

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli