FILM

जब कपिल शर्मा की वजह से हुआ था अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली का नुकसान, लगा था लाखों का चूना (When Anushka Sharma’s Husband Virat Kohli lost lakhs because of Kapil Sharma)

कपिल शर्मा जहां कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कहलाते हैं तो वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पति क्रिकेट की दुनिया के धुरंधर खिलाड़ी माने जाते हैं. अपनी कॉमेडी और स्टाइल से हर किसी का दिल जीतने वाले कपिल शर्मा के शो पर कई बड़े-बड़े सितारे शिरकत कर चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री, म्यूज़िक इंडस्ट्री के अलावा खेल जगत के जाने माने सितारे कपिल के शो में नज़र आ चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कपिल शर्मा की वजह से अनुष्का शर्मा के पति और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को लाखों का चूना भी लग चुका है. आखिर कैसे कपिल की वजह से उनका नुकसान हुआ, आइए जानते हैं.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि कपिल शर्मा लंबे समय से अपनी शानदार कॉमेडी और मज़ेदार अंदाज़ से दर्शकों को हंसते-हंसते लोटपोट होने पर मजबूर कर देते हैं. यही वजह है कि आम दर्शकों के साथ-साथ कई सेलेब्स भी उनके कॉमिक अंदाज़ के दीवाने हैं. यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा से लेकर कैटरीना कैफ तक, अपने को-स्टार्स को सच में थप्पड़ जड़ चुकी हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं (From Anushka Sharma to Katrina Kaif, These Bollywood Beauties have Really Slapped Their Co-Stars)

इसी शो में एक बार इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई दिलचस्प बातें दर्शकों के साथ शेयर कीं और बातचीत के दौरान खुलासा किया कि कपिल शर्मा की वजह से उन्हें लाखों का चूना लग चुका है.

विराट कोहली ने शो में बताया था कि वो कपिल शर्मा के बहुत बड़े फैन हैं, सिर्फ वही नहीं बल्कि पूरी क्रिकेट टीम अपने फ्री टाइम में ‘द कपिल शर्मा शो’ देखना पसंद करती है. विराट ने उस वाकये का ज़िक्र करते हुए बताया कि एक बार वो श्रीलंका के दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर बैठकर बोर हो रहे थे. ऐसे में अपनी बोरियत को दूर करने के लिए उन्हें ख्याल आया कि कपिल शर्मा का शो क्यों न देखा जाए?

क्रिकेटर ने कहा कि अपनी बोरियत को दूर करने के लिए उन्होंने अपना फोन निकाला और इंडिया के इंटरनेट नेटवर्क को ऑन करके कपिल शर्मा शो देखने लगे. शो देखने के दौरान बीच में उनके भाई का फोन आया और उन्होंने पूछा कि आखिर तू क्या कर रहा है? इतने पर विराट ने कहा कि सब अपने सामान का इंतजार कर रहे हैं और वो कपिल शर्मा शो देख रहे हैं. तब उनके भाई ने कहा कि उनके फोन का तीन लाख रुपए का बिल आया है. यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा पिछले पांच साल से फिल्मी पर्दे से हैं गायब, फिर भी इनकम पर नहीं पड़ा कोई असर (Anushka Sharma is Away from Silver Screen from Last Five Years, Yet There is no Effect on Her Income)

जी हां, कपिल शर्मा के शो को देखने की वजह से विराट कोहली का तीन लाख रुपए का बिल आया था. जब उन्होंने यह बात शो में बताई तो वहां मौजूद मेहमानों के अलावा सभी दर्शक भी हैरान हो गए. इसके बाद कपिल शर्मा और विराट कोहली इसी बात को लेकर ज़ोर से हंसने लगते हैं और उन्हें हंसते देख दर्शक भी ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाते हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रणबीर कपूर ते अक्षय कुमार या बॉलीवूड कलाकारांचे त्यांच्या सासू-सासऱ्यांसोबत आहेत प्रेमळ बंध (Ranbir Kapoor to Akshay Kumar : Bollywood Actors Who Share A Strong Bond With Their Mother-In-Laws)

बॉलिवूडमधील रणबीर कपूर, विकी कौशल, अक्षय कुमार, शाहरुख खान यांसारखे अनेक कलाकार आहेत की जे…

December 1, 2023

‘अबोली’ मालिकेत १५ विविध भूमिका साकारणाऱ्या सुयश टिळकचं होतंय कौतुक (Suyash Tilak Is Highly Appreciated On Performing 15 Different Characters In Marathi Serial ‘Aboli’)

वेगवेगळ्या छटा असलेल्या भूमिका साकारायला मिळाव्यात हे प्रत्येक कलाकाराचं स्वप्न असतं. कलाकार ती भूमिका फक्त…

December 1, 2023

नाते टिकवणारे गुपित (The Secret To Maintaining A Relationship)

‘अग, ऐकलंस का?’ असं म्हणून एखादी मैत्रीण आपल्या मैत्रिणीला आपली नणंद-भावजय, सासू-सासरे किंवा शेजारणीचं एखादं…

December 1, 2023

 लग्नानंतर पहिल्यांदाच मीडियाच्या समोर आले रणदीप हुडा आणि लीन लैश्राम, चाहत्यांनी केलं नवविवाहितांचं अभिनंदन (Newly Wed Couple Randeep Hooda And Lin Laishram Make Their First Appearance Post Wedding)

रणदीप हुड्डा गेल्या अनेक दिवसांपासून त्याच्या लग्नामुळे चर्चेत होता. अखेर रणदीपने 29 नोव्हेंबर रोजी त्याची…

December 1, 2023
© Merisaheli