Close

अनुष्का शर्मा पिछले पांच साल से फिल्मी पर्दे से हैं गायब, फिर भी इनकम पर नहीं पड़ा कोई असर (Anushka Sharma is Away from Silver Screen from Last Five Years, Yet There is no Effect on Her Income)

बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार अनुष्का शर्मा भले ही पिछले कुछ सालों से फिल्मी पर्दे से गायब हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है और न ही उनके इनकम पर कोई खास असर पड़ा है. उधर, अनुष्का के चाहने वाले उन्हें फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं और एक्ट्रेस करीब पांच साल बाद फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' से वापसी कर रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले पांच सालों से एक्ट्रेस फिल्मी पर्दे से गायब हैं और इस दौरान उनकी कोई भी फिल्म नहीं आई है, बावजूद इसके उनकी इनकम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. आखिर कैसे? आइए जानते हैं.

भले ही अनुष्का शर्मा की कोई भी फिल्म बीते कुछ सालों में रिलीज़ नहीं हुई है, बावजूद इसके वो करोड़ों में कमाई करती हैं. उनके पास कई आलीशान घर, लग्ज़री गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है और उनका वेट वर्थ जानकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. उनकी कुल संपत्ति 255 करोड़ के आसपास बताई जाती है. दरअसल, अनुष्का साल 2018 के बाद से ही फिल्मी पर्दे से गायब हैं, लेकिन उनकी इनकम लगातार बनी हुई है. यह भी पढ़ें: #Coffee date: लंदन में रोमांटिक आउटिंग का मज़ा ले रहे हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, कॉफी डेट पर निकला कपल, वायरल हुई फोटो (Anushka Sharma And Virat Kohli Enjoy Romantic Outing In London, Pic Goes VIRAL)

बताया जाता है कि अनुष्का एक फिल्म करने के लिए करीब 10 से 12 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं. फिल्मों के अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट के ज़रिए मोटी कमाई करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का एक विज्ञापन के लिए करीब 3 करोड़ रुपए बतौर फीस वसूलती हैं. अनुष्का 'क्लीन स्लेट फिल्म्ज' नाम के प्रोडक्शन हाउस की मालकिन भी हैं और उन्होंने अपने प्रोडक्शन के बैनर तले 'एनएच 10', 'फिल्लौरी' व 'परी' जैसी फिल्में भी बनाई है.

अनुष्का ने कई नामी कंपनियों में करोड़ों का इनवेस्टमेंट किया है, जिनके ज़रिए एक्ट्रेस की मोटी कमाई लगातार जारी है. मुंबई में अनुष्का का एक सी-फेसिंग वाला आलीशान घर है, जिसकी कीमत 34 करोड़ रुपए बताई जाती है. एक्ट्रेस ने अलीबाग में फार्महाउस भी लिया है, जिसकी कीमत करीब 19.24 करोड़ रुपए है.

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा कारों की शौकीन हैं और उनके कार कलेक्शन में कई लग्ज़री कारें शामिल हैं. अनुष्का ऑडी, रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू और बेंटली जैसी लग्ज़री गाड़ियों की मालकिन हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में आंकी जाती है. यह भी पढ़ें: बेटी वामिका की वजह से फिल्मों से दूर हैं अनुष्का शर्मा, बोली मैं ज़्यादा फ़िल्में नहीं करना चाहती, अभी वामिका को मां की ज़्यादा ज़रूरत है (Anushka Sharma doesn’t want to do too many films due to daughter Vamika: Says- My daughter needs a lot more of me)

बहरहाल, अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2018 में शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' (Zero) में देखा गया था और अब 5 साल बाद वो 'चकदा एक्सप्रेस' से कमबैक कर रही हैं. यह एक बायोपिक है, जिसमें अनुष्का शर्मा महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के दमदार रोल में नज़र आएंगी. यह फिल्म साल के आखिर में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article