बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी दमदार एक्टिंग, खूबसूरती और डांस के दम पर सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों में किया किया है, इसके अलावा वो डांस रियलिटी शोज़ को जज करने के लिए भी जानी जाती हैं. इतना ही नहीं वो सोशल मीडिया के ज़रिए भी अपने फैन्स के साथ लगातार जुड़ी रहती हैं. एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाली माधुरी को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसके जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.
हाल ही में फिल्म डायरेक्टर टीनू आनंद ने धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को लेकर खुलासा किया है कि उन्होंने एक फिल्म के लिए एक्ट्रेस के सामने अजीबो-गरीब शर्त रखी थी. ये किस्सा फिल्म ‘शनाख्त’ से जुड़ा है, जो रिलीज़ नहीं हो पाई. फिल्म में माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन साथ में नज़र आने वाले थे. यह भी पढ़ें: इसलिए माधुरी दीक्षित ने रेणुका शहाणे को ज्यादा पानी पीने की दी थी सलाह, पर्दे पर बहनों का किरदार निभा चुकी हैं दोनों (That’s why Madhuri Dixit Advised Renuka Shahane to Drink More Water, Both have Played Role of Sisters on Screen)
अपने एक हालिया इंटरव्यू में टीनू आनंद ने बताया कि फिल्म की शूटिंग का पहला ही दिन था, जिसमें माधुरी को अपनी ब्लाउज़ उतारकर अपनी ब्रा दिखानी थी. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने माधुरी के सामने यह डिमांड रखी तो पहले एक्ट्रेस ऐसा करने के लिए राज़ी हो गई थीं, लेकिन फिर बाद में उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
डायरेक्टर की मानें तो उन्होंने माधुरी को पूरा सीन सुनाया और एक्ट्रेस से पहले ही कहा था कि उन्हें अपना ब्लाउज़ उतारना होगा और ब्रा में सीन देना होगा. सीन में माधुरी एक शख्स की मदद करने के लिए उसे खुद को ऑफर करेंगी, इसलिए यह फिल्म का एक महत्वपूर्ण सीन है. उन्होंने यह भी कहा था कि वो इस सीन को पहले दिन ही शूट करना चाहते हैं, जिसके लिए एक्ट्रेस तैयार हो गई थीं.
डायरेक्टर ने यह भी कहा कि उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी मर्ज़ी से ब्रा डिज़ाइन कराने तक की छूट दी थी, लेकिन वो ब्रा ही होनी चाहिए थी. उन्होंने माधुरी से कहा था कि तुम अपनी ब्रा खुद डिज़ाइन कर सकती हो, जैसा तुम चाहो. इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यह ब्रा ही होनी चाहिए. यह भी पढ़ें: इस डर की वजह से डायरेक्टर ने माधुरी दीक्षित से साइन करवाया था ‘नो प्रेग्नेंसी क्लॉज’, जानकर रह जाएंगे दंग (Because of This Fear, Director had Made Madhuri Dixit Sign No Pregnancy Clause, You will be Shocked to Know)
बताया जाता है कि टीनू आनंद के इस डिमांड को सुनने के बाद माधुरी पहले तो राज़ी हो गईं, लेकिन जब सीन की शूटिंग होने वाली थी, तब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. माधुरी के इनकार के बाद इस बात को लेकर दोनों में बहस भी हुई, लेकिन माधुरी राज़ी नहीं हुईं, जिसके बाद उन्होंने शूट का पैकअप कर दिया और यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई.
पूनम ठिठक कर उसकी दंतुरित मुस्कान को देखती रही. कल बेवजह खिलौने ख़रीदने का मलाल…
लंडनमध्ये कॉन्सर्ट सुरू असताना एका चाहत्याने पंजाबी गायक करण औजला यांच्यावर बूट फेकून त्यांच्या तोंडावर…
बॉलीवुड के मशहूर स्टार किड्स में शुमार सारा अली खान(Sara Ali Khan), जान्हवी कपूर (Janhavi…
लंदन में कॉन्सर्ट करते हुए पंजाबी सिंगर करण औजला के ऊपर एक फैन ने जूता…
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर गणपति बप्पा के आगमन के साथ ही देश भर में…
जिस मोमेंट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वो फाइनली आ ही…