एक ओर जहां पूरी दुनिया क्रिसमस का जश्न मना रही थी, वहीं दूसरी तरफ बॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार संग निकाह करके गौहर खान हमेशा-हमेशा के लिए उनकी हो गईं. गौहर खान और ज़ैद दरबार की शादी की रस्में 22 दिसंबर से शुरु हो गई थीं, जबकि कपल 25 दिसंबर 2020 को शादी के पवित्र बंधन में बंधा. एक्ट्रेस के निकाह और रिसेप्शन सेरेमनी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ज़ैद दरबार की हो चुकीं गौहर खान निकाह के बाद अपने काम पर निकल पड़ी हैं और अचानक राहों में उनकी मुलाकात अपने एक्स बॉयफ्रेंड से हो गई, जिसकी कल्पना न तो गौहर ने की होगी और न ही उनके एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन ने…
आमतौर पर ब्रेकअप के बाद कपल्स एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं और मिलने से बचते हैं. अगर कहीं किसी मोड़ पर वो टकरा भी जाएं तो एक-दूसरे को नज़रअंदाज़ करना ही बेहतर समझते हैं, लेकिन गौहर और कुशाल की हुई यह अचानक मुलाकात दोनों के लिए हैरान करने वाली थी. फ्लाइट में सफर करते समय अचानक गौहर खान की मुलाकात कुशाल टंडन से हो गई. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि दोनों की सीट भी अगल-बगल ही थी. बस फिर क्या था इस मुलाकात के लम्हे को कुशाल ने कैमरे में कैद कर लिया.
फ्लाइट में बैठे कुशाल ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें गौहर खान भी नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में वो गौहर को शादी की बधाई भी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो बनाते समय कुशाल कहते हैं कि वो एक जगह अपने काम से जा रहे थे और फ्लाइट में उनकी मुलाकात पुरानी दोस्त से हुई है, जिसकी हाल ही में शादी हुई है. वो कहते हैं कि शायद मुझे इन्हें असलियत में शादी की मुबारकबाद देनी थी, हाय मेरी किस्मत… इसके साथ ही उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- एक हसीन इत्तेफाक. यहां देखें वीडियो- https://www.instagram.com/p/CJTZ0oEB1lL/?utm_source=ig_embed
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 7’ में कंटेस्टेंट रहे कुशाल टंडन और गौहर खान के रिलेशनशिप की खबरों ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी. शो के दौरान बिग बॉस के घर में ही दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा था, दोनों के बीच रिश्ता घर से बाहर आने के बाद भी कुछ समय तक अच्छा रहा, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई और कपल का ब्रेकअप हो गया. दोनों के बीच ब्रेकअप क्यों हुआ फिलहाल इसके बारे में तो पता नहीं है, लेकिन ब्रेकअप के बाद दोनों ने सारे गिले शिकवे भुलाते हुए दोस्ती कर ली थी. यह भी पढ़ें: देखें गौहर खान और ज़ैद दरबार के रिसेप्शन की खूबसूरत तस्वीरें! (Stunning Photos Of Actress Gauahar Khan And Zaid Darbar’s Reception Ceremony, Couple Looks ‘Made For Each Other’)
ब्रेकअप के बाद गौहर खान की खूबसूरती की तारीफ करते हुए उनकी एक तस्वीर पर कुशाल टंडन ने कमेंट किया था, जिसका रिप्लाई करते हुए गौहर ने ‘थैंक यू सो मच’ लिखा था. इस लेटेस्ट वीडियो से इस बात का अंदाज़ा तो लगाया ही जा सकता कि ब्रेकअप के बाद भी इन दोनों के बीच दोस्ती का खूबसूरत रिश्ता बरकरार है. यह भी पढ़ें: अपने दूल्हे राजा जैद को खुद तैयार किया दुल्हनियां गौहर खान ने (Gauhar Khan Grommed The Bridegroom Zaid On Their Marriage)
बात करें गौहर और ज़ैद के निकाह की तो दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. अपने निकाह के दौरान गौहर और ज़ैद क्रीम व गोल्डन कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. गौहर ने क्रीम कलर का हैवी शरार सेट पहना था, जिस पर गोल्डन कलर का बॉर्डर बहुत प्यारा लग रहा था. अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए गौहर ने गले में हैवी ज्वेलरी, हाथों में अंगूठी और माथे पर मांगटीका सजाया था. वहीं ज़ैद भी क्रीम और व्हाइट कलर के कुर्ता पायज़ामा में काफी जंच रहे थे. शादी के दौरान यह कपल एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नज़र आ रहा था.
गौरतलब है कि गौहर खान और ज़ैद दरबार के बीच लव स्टोरी की शुरुआत लॉकडाउन के दौरान हुई थी. इसी दौरान दोनों के बीच प्यार का इज़हार हुआ और कपल ने जल्द ही निकाह करने का फैसला किया. ज़ैद अपनी वाइफ गौहर से उम्र में 12 साल छोटे हैं, लेकिन दोनों के लिए उम्र कोई खास मायने नहीं रखता और कपल एक-दूसरे से बेशुमार प्यार करता है.
बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) बीते 33 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में…
अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मदहोश करने वाली बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़…
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' की भाभी नंबर 2 यानी तृप्ति डिमरी नई नेशनल क्रश…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) में कीर्ति का रोल निभाकर…
"जिस सुख के लिए तुम वहां भाग रही हो, क्या वहां उस सुख की गारंटी…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और उनके पति फहद (Fahad Ahmad) ने पिछले साल एक बेबी…