TV

गिन्नी चतरथ के पिता ने जब पूछा- 5-10 हज़ार रुपए कमा सकते हो? कपिल शर्मा ने अपने होने वाले ससुर को दिया था यह जवाब (When Ginni Chatrath’s Father Asked- Can You Earn 5-10 Thousand Rupees? Kapil Sharma gave This Answer to His Future Father-in-Law)

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा मनोरंजन जगत का एक जाना-माना नाम बन चुके हैं, जिनके चर्चे देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में है. ‘द कपिल शर्मा शो’ के होस्ट कपिल शर्मा आज कामयाबी के जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा है, क्योंकि यहां तक पहुंचना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. कपिल कई बार अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात कर चुके हैं. स्ट्रगल के दिनों में उन्हें गिन्नी चतरथ से प्यार हुआ था, लेकिन जब उनके पिता ने कपिल को बुलाया तो कमाई को लेकर ऐसा सवाल किया, जिसका कॉमेडियन ने मज़ेदार जवाब दिया था. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा…

कपिल शर्मा कई बार अपने संघर्ष भरे दिनों को याद करते हुए बता चुके हैं कि पिता की मौत के बाद उनके लिए दिन काफी चुनौती भरे थे, क्योंकि उन्हें लंबे समय तक आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था. बताया जाता है कि कपिल सिंगर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वो देखते ही देखते कॉमेडी के बादशाह बन गए. यह भी पढ़ें: गरीबी में गुज़रा बचपन, पहली सैलरी में मिले 5 सौ रुपए, आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा (Childhood spent in Poverty, Got 500 Rupees as First Salary, Today Comedy King Kapil Sharma is Owner of Property Worth Crores)

आर्थिक तंगी का सामना करते हुए कपिल शर्मा ने ‘द ग्रेट इंडियन लाइफ्टर चैलेंज 3’ में हिस्सा लिया और यहीं से उनके किस्मत के सितारे चमकने लगे. आपको बता दें कि 2010 से 2013 के बीच उन्होंने ‘कॉमेडी सर्कस’ में हिस्सा लिया था और इसके बाद कामयाबी उनके कदम चूमने लगी, जिसके बाद उन्हें फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा.

एक पॉडकास्ट में कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा कि जब वो गिन्नी के पापा से पहली बार मिले थे, तब उन्होंने उनका इंटरव्यू लिया था और कमाई को लेकर अजीबो-गरीब सवाल किया था. कपिल ने बताया कि जब वो कॉलेज में थे, तब आर्टिस्ट की कोई वैल्यू नहीं होती थी. उसी दौरान वो गिन्नी के पिता से मिले और तभी उन्होंने कपिल से सैलरी को लेकर सवाल किया था.

कपिल शर्मा ने आगे बताया था कि जब वो गिन्नी के पापा से मिले थे, तब ठीक-ठाक पैसे कमा लेते थे, लेकिन गिन्नी के पिता को यकीन नहीं था. ऐसे में जब गिन्नी के पिता से मुलाकात हुई तो उन्होंने पूछा कि क्या तुम दिन में 5 से 10 हज़ार कमा सकते हो? इस पर कपिल ने जवाब दिया था कि वो इससे ज्यादा कमाते हैं तो उनके जवाब को सुन गिन्नी के पिता हैरान रह गए. यह भी पढ़ें: जब अपनी ही शादी के मंडप से भाग गए थे कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा, वजह जानकर हंस पड़ेंगे आप (When King of Comedy Kapil Sharma Ran Away From his Own Wedding Hall, You will Laugh after knowing Reason)

गौरतलब है कि लंबी डेटिंग के बाद कपिल और गिन्नी ने साल 2018 में शादी कर ली थी. दोनों एक बेटी और एक बेटे के पैरेंट्स भी बन चुके हैं. बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा अपने शो के अलावा कई फिल्में भी कर रहे हैं. आखिरी बार कपिल शर्मा को फिल्म ‘ज्विगाटो’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने डिलीवरी बॉय का किरदार निभाया था. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

To be Slim, Supple, Strong and Sublime

Embark on this mother-of-all anti-ageing, fitness programmes and watch the fat melt away magically. This…

February 14, 2025

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025
© Merisaheli