Entertainment

‘खेल भावना मेरे खून में है…’, पिता बिशन सिंह बेदी के सम्मान में अंगद बेदी ने दुबई में इंटरनेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लिया हिस्सा, 400 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड मेडल, पिता को किया समर्पित… (Angad Bedi Wins Gold In 400-Meter Race At Open International Masters Athletics Championship In Dubai, Dedicates Win To Late Father Bishan Singh Bedi)

एक्टर अंगद बेदी को एक एक्टर के तौर पर तो सभी जानते हैं. गुड लुक्स और फिट बॉडी उनकी पर्सनैलिटी को और दमदार बनाते हैं और यही फिटनेस अब उनको ऐज़ ए स्पोर्ट्समैन आगे बढ़ा रही हैं. जी हां, अंगद बेदी अब बन चुके हैं स्पोर्ट्समैन और उसमें भी वो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और क्यों न करें आख़िर वो एक स्पोटर्समैन के बेटे जो हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्पिनर रह चुके बिशन सिंह बेदी के निधन के बाद उनके बेटे अंगद काफ़ी दुखी हैं लेकिन उन्होंने अपने इस दुख को पॉजिटिव तरीक़े से इस्तेमाल किया. अंगद ने दुबई में 400 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया और स्वर्ण पदक जीता. दरअसल 29 अक्टूबर को अंगद ने दुबई में ओपन इंटरनेशनल मास्टर्स 2023 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर की दौड़ में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और साथ ही गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

इस तरह अंगद ने इंटरनेशनल स्पोर्ट्स में अपना डेब्यू किया है और यह पदक अपने पिता को समर्पित किया है. इससे पहले अंगद ने मुंबई में एक टूर्नामेंट में अपना पहला सिल्वर मेडल ग्रैब किया था. अंगद बीते एक साल से जानेमाने कोच ब्रिंस्टन मिरांडा के अंडर ट्रेनिंग ले रहे थे. अंगद स्पोर्ट्स में पहले से काफ़ी अच्छे थे और वो क्रिकेट में भी काफ़ी बेहतर खेल दिखा चुके हैं. हालांकि वो देश के लिए नहीं खेले पर अब उन्होंने स्पोर्ट्स को सीरियसली लिया है.

अंगद ने सोशल मीडिया पर भी पिक्चर्स पोस्ट की हैं और एक इंटरव्यू में अंगद ने इस जीत को अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ानेवाली बताया है. अंगद ने कहा- खेल भावना मेरे खून में है. ये रेस मैंने अपने पिता के लिए लगाई क्योंकि वो ऐसा चाहते थे. मैं उनसे हमेशा इंस्पायर्ड रहा हूं. यह उनका और उनकी विरासत का सम्मान करने का मेरा तरीका है. उनके मूल्यों के सम्मान में मैंने यह दौड़ लगाई. मेरी जीत उनको समर्पित है और मैं वही करना चाहूंगा जो मेरे पिता ने मुझसे उम्मीद की होगी.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CzAWX6KIgKQ/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

अंगद ने अपने कोच के प्रति भी आभार व्यक्त किया है और उनको धन्यवाद दिया है.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli