टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों ‘स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर’ (Stage 3 Breast Cancer) से जूझ रही हैं और वो इसका बड़ी ही हिम्मत से सामना कर रही हैं. अस्पताल में एक्ट्रेस का इलाज चल रहा है और वो फैन्स से लगातार अपने हेल्थ अपडेट्स भी शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस के इस मुश्किल दौर में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) भी मजबूती से एक्ट्रेस के साथ खड़े हैं. कैंसर से जारी इस लड़ाई के बीच हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने उन्हें एक खास सरप्राइज दिया है. इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस के साथ अपने दिल की बात भी शेयर की है.
दरअसल, रॉकी जायसवाल ने अपनी लेडी लव हिना खान के लिए उनकी पसंद का खाना बनाया और अपने पसंदीदा खाने को एन्जॉय करतीं हिना खान की फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. रॉकी ने फोटोज के साथ एक्ट्रेस के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर से जारी जंग में भयानक दर्द से गुजर रही हैं हिना खान, क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘प्लीज अल्लाह, प्लीज!’ (Hina Khan is Going Through Terrible Pain in Ongoing Battle With Breast Cancer, Shared a Cryptic Post and Wrote – ‘Please Allah, Please!’)
हिना खान की तस्वीरों को शेयर कर रॉकी ने लिखा है- ‘जब तुम मुस्कुराती हो रोशनी और जगमग लगती है. जब तुम खुश होती है तो मेरी जिंदगी का मतलब समझ आता है. जब ये मेरे साथ होती है… तो मैं थोड़ा और जी लेता हूं. जब मैं इसके साथ होता हूं तो और कुछ भी जरूरी नहीं होता… मैंने उसका पसंदीदा खाना बनाया, यह मेरे प्यार के लिए वीकेंड स्पेशल है…’ हिना ने भी रॉकी के पोस्ट पर खुश होते हुए अपनी फीलिंग्स शेयर की है.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रॉकी जायसवाल के इस सरप्राइज को देखकर एक्ट्रेस बहुत खुश हो गईं. बॉयफ्रेंड द्वारा सरप्राइज में मिले अपने फेवरेट फूड को एक्ट्रेस ने काफी एन्जॉय किया. रॉकी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें हिना खान खाना खाने के लिए तैयार बैठी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वो कैमरे के लिए अलग-अलग पोज देती हैं, जिनमें उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान नजर आ रही है.
बता दें कि हिना खान ने जब अपनी बीमारी के बारे में फैन्स को जानकारी दी थी, तब उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया था, जिसके बाद कुछ लोगों को लगने लगा था कि शायद दोनों का ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन रॉकी ने इन बातों को खारिज करते हुए साफ किया कि वह हमेशा हिना के साथ थे और साथ रहेंगे. जब से एक्ट्रेस बीमार हैं वो अक्सर अपनी लेडी लव से मिलने आते रहते हैं. यह भी पढ़ें: फैमिली वालों को बिन बताए ही एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई आ गई थीं हिना खान, हिम्मत जुटाकर जब बताई सच्चाई तो… (Hina Khan Had Come to Mumbai to Make a Career in Acting Without Telling Her Family, When She Gathered Courage and Told The Truth Then…)
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही हिना खान ने अपने फैन्स को एक इमोशनल पोस्ट के जरिए बताया था कि वो स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हो गई हैं. एक्ट्रेस की कीमोथैरेपी चल रही है और वो डटकर इस बीमारी का सामना कर रही हैं. साथ ही उनके फैन्स भी लगातार एक्ट्रेस के जल्दी ठीक होने के लिए दुआएं कर रहे हैं.
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…
कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…