Entertainment

‘जब मैं तुम्हारे साथ होता हूं तो…’ रॉकी जायसवाल ने हिना खान से कही दिल की बात, कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस को दिया ये खास सरप्राइज (‘When I am With You…’ Rocky Jaiswal Expressed His Heartfelt Feelings to Hina Khan, Gave This Special Surprise to Actress Battling Cancer)

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों ‘स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर’ (Stage 3 Breast Cancer) से जूझ रही हैं और वो इसका बड़ी ही हिम्मत से सामना कर रही हैं. अस्पताल में एक्ट्रेस का इलाज चल रहा है और वो फैन्स से लगातार अपने हेल्थ अपडेट्स भी शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस के इस मुश्किल दौर में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) भी मजबूती से एक्ट्रेस के साथ खड़े हैं. कैंसर से जारी इस लड़ाई के बीच हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने उन्हें एक खास सरप्राइज दिया है. इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस के साथ अपने दिल की बात भी शेयर की है.

दरअसल, रॉकी जायसवाल ने अपनी लेडी लव हिना खान के लिए उनकी पसंद का खाना बनाया और अपने पसंदीदा खाने को एन्जॉय करतीं हिना खान की फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. रॉकी ने फोटोज के साथ एक्ट्रेस के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर से जारी जंग में भयानक दर्द से गुजर रही हैं हिना खान, क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘प्लीज अल्लाह, प्लीज!’ (Hina Khan is Going Through Terrible Pain in Ongoing Battle With Breast Cancer, Shared a Cryptic Post and Wrote – ‘Please Allah, Please!’)

हिना खान की तस्वीरों को शेयर कर रॉकी ने लिखा है- ‘जब तुम मुस्कुराती हो रोशनी और जगमग लगती है. जब तुम खुश होती है तो मेरी जिंदगी का मतलब समझ आता है. जब ये मेरे साथ होती है… तो मैं थोड़ा और जी लेता हूं. जब मैं इसके साथ होता हूं तो और कुछ भी जरूरी नहीं होता… मैंने उसका पसंदीदा खाना बनाया, यह मेरे प्यार के लिए वीकेंड स्पेशल है…’ हिना ने भी रॉकी के पोस्ट पर खुश होते हुए अपनी फीलिंग्स शेयर की है.

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रॉकी जायसवाल के इस सरप्राइज को देखकर एक्ट्रेस बहुत खुश हो गईं. बॉयफ्रेंड द्वारा सरप्राइज में मिले अपने फेवरेट फूड को एक्ट्रेस ने काफी एन्जॉय किया. रॉकी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें हिना खान खाना खाने के लिए तैयार बैठी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वो कैमरे के लिए अलग-अलग पोज देती हैं, जिनमें उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान नजर आ रही है.

बता दें कि हिना खान ने जब अपनी बीमारी के बारे में फैन्स को जानकारी दी थी, तब उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया था, जिसके बाद कुछ लोगों को लगने लगा था कि शायद दोनों का ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन रॉकी ने इन बातों को खारिज करते हुए साफ किया कि वह हमेशा हिना के साथ थे और साथ रहेंगे. जब से एक्ट्रेस बीमार हैं वो अक्सर अपनी लेडी लव से मिलने आते रहते हैं. यह भी पढ़ें: फैमिली वालों को बिन बताए ही एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई आ गई थीं हिना खान, हिम्मत जुटाकर जब बताई सच्चाई तो… (Hina Khan Had Come to Mumbai to Make a Career in Acting Without Telling Her Family, When She Gathered Courage and Told The Truth Then…)

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही हिना खान ने अपने फैन्स को एक इमोशनल पोस्ट के जरिए बताया था कि वो स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हो गई हैं. एक्ट्रेस की कीमोथैरेपी चल रही है और वो डटकर इस बीमारी का सामना कर रही हैं. साथ ही उनके फैन्स भी लगातार एक्ट्रेस के जल्दी ठीक होने के लिए दुआएं कर रहे हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

होळी पौर्णिमेच्या मन:पुर्वक शुभेच्छा…! (Happy Holi)

”होळीच्या शुभ दिवशी सर्व नकारात्मकता जळून जाईल आणि सकारात्मकता तुमच्या जीवनात येवो!“”प्रेम, आनंद, आणि नवीन…

March 13, 2025

Beauty Embellished

Flaunt the Indian beauty in you by adorning yourselves with these timeless, indigenous ornaments in…

March 13, 2025

बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए होम रेमेडीज़ (Home remedies to detox the body)

बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…

March 12, 2025

जन्नत आणि फैजूने इन्स्टाग्रामवर एकमेकांना केले अनफॉलो, चाहत्यांच्या या आवडत्या जोडीचे ब्रेकअप झाले की काय? (Jannat Zubair And Faisal Shaikh Break Up? Former Unfollows Mr Faisu On Social Media)

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…

March 12, 2025

कर्नाटकच्या मंदिरात दर्शनाला गेली कतरीना कैफ (Katrina Kaif Spotted Worshiping Karnataka’s Kukke Shree Subramanya Temple)

महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…

March 12, 2025
© Merisaheli