Categories: FILMEntertainment

जब करीना कपूर ने संजय लीला भंसाली को कहा था ‘कंफ्यूज डायरेक्टर’, इस वजह से भड़की थीं एक्ट्रेस (When Kareena Kapoor called Sanjay Leela Bhansali a ‘Confuse Director’, Actress was Furious Because of This)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बेगम साहिबा करीना कपूर खान का नाम इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है. भले ही करीना के फिल्मी करियर की शुरुआत एक फ्लॉप फिल्म से हुई थी, लेकिन उसके बाद एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लगा दी. बेशक करीना ने इंडस्ट्री के कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया है, लेकिन एक बार उन्होंने मशहूर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को कंफ्यूज डायरेक्टर तक कह दिया था. आइए जानते हैं वो वजह जिसके चलते करीना उन पर भड़क गई थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, संजय लीला भंसाली पहले करीना कपूर को ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘देवदास’ में कास्ट करने वाले थे, लेकिन बाद में उन्होंने करीना को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाते हुए उनकी जगह ऐश्वर्या राय को ले लिया. ऐश्वर्या ने फिल्म में पारो का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ऐश्वर्या के अलावा फिल्म में माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे: फिल्म के सेट पर अपना दिल हार बैठे बॉलीवुड के ये सितारे, फिर सात जन्मों के लिए थामा एक-दूजे का हाथ (Valentine’s Day: These Bollywood stars Fell in Love on sets of the film, then Got Married)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म ‘देवदास’ से बाहर निकाले जाने की वजह से करीना संजय लीला भंसाली से बेहद खफा हो गई थीं. करीना अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाईं और उन्होंने संजय लीला भंसाली को कंफ्यूज डायरेक्टर तक कह दिया था. हालांकि एक इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा था कि वो नीला लुल्ला के साथ मेरे घर आईं और कहा कि वो मेरे साथ काम करना चाहती हैं…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

करीना द्वारा यह इच्छा ज़ाहिर करने के बाद मैंने उनसे कहा कि मैंने अभी तक आपका काम नहीं देखा है और आपको कास्ट करने से पहले यह देखने की ज़रूरत है कि आप क्या कर सकती हो. भंसाली ने कहा कि हमने एक फोटोशूट तय किया था, जहां बबीता जी और करिश्मा कपूर भी मौजूद थीं. इस दौरान मैंने यह साफ कहा था कि इस फोटोशूट से यह कंफर्म नहीं हुआ है कि मैं करीना को कास्ट करूंगा.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उन्होंने यह भी कहा कि करीना की तस्वीरों को देखने के बाद मैंने उनसे कहा कि फिल्म में पारो को किरदार के लिए ऐश्वर्या राय परफेक्ट हैं, लेकिन तब करीना ने कुछ नहीं कहा और कुछ दिन बाद वो मीडिया में मुझ पर बरस पड़ीं. उन्होंने मुझ पर साइनिंग अमाउंट और कॉन्ट्रैक्ट देने के बाद पीछे हटने का आरोप लगाया, जो कि सच नहीं है. करीना ने मुझे कंफ्यूज डायरेक्टर कहते हुए यह तक कह दिया था कि मुझे पता नहीं है कि फिल्में कैसे बनाई जाती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं एक इंटरव्यू में जब करीना से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी भंसाली के साथ काम किया है तो इस सवाल का जवाब देते हुए करीना ने कहा था कि मैं कभी उनके साथ काम नहीं करूंगी, उन्होंने मेरे साथ जो किया वो गलत था. फिल्म ‘देवदास’ के लिए मेरा स्क्रीन टेस्ट लिया था और बिना बताए ही मुझे फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया. करीना ने कहा था कि जिस दिन उन्होंने मेरी जगह ऐश्वर्या को साइन किया था, उसी दिन मैंने ‘यादें’ साइन कर ली थी. यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने शाहिद या सैफ को नहीं, बल्कि इस शख्स को माना था अपना सोलमेट, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Kareena Kapoor Considered This Man as Her Soulmate, Not Shahid or Saif, You Will be Shocked to Know)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में करीना ने यह भी कहा था कि उनका करियर चाहे कितना ही डूब क्यों न रहा हो, लेकिन वो कभी संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं करेंगी. इसके बाद उन्होंने अपनी भड़ास निकालते हुए संजय लीला भंसाली को कंफ्यूज डायरेक्टर बता दिया था, लेकिन दिलचस्प बात तो यह है कि कुछ सालों बाद किरण खेर ने करीना और संजय का पैचअप करवा दिया था. अब दोनों के बीच रिश्ते सामान्य हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- पराजय (Short Story- Parajay)

तब वह अपने पति के भटके कदमों को‌ बांधने में सफल हुई थी. पर उसके…

July 10, 2025

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025
© Merisaheli