Entertainment

अमृता सिंह को लेकर जब करीना कपूर ने कहा था- ‘मैं हमेशा से उनकी फैन रही हूं, सैफ की लाइफ में उनकी खास जगह रहेगी…’ (When Kareena Kapoor Had Said About Amrita Singh- ‘I Have Always Been Her fan, She Will Have a Special Place in Saif’s Life…’)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) बॉलीवुड के उन पावर कपल्स में से एक हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद करते हैं. सैफ-करीना ने साल 2012 में शादी रचाई थी, लेकिन उससे पहले सैफ अली खान ने अमृता सिंह (Amrita Singh) से शादी की थी. अमृता से उनकी शादी बहुत लंबे समय तक नहीं चल सकी और दोनों ने साल 2004 में तलाक ले लिया था. तलाक के कई साल बाद उनकी लाइफ में करीना कपूर की एंट्री हुई थी. सैफ की पहली वाइफ अमृता सिंह को लेकर एक बार करीना कपूर ने कहा था कि वो हमेशा से उनकी बड़ी फैन रही हैं और सैफ की लाइफ में अमृता की खास जगह रहेगी.

अपनी दो शादियों से सैफ अली खान चार बच्चों के पिता हैं. अमृता से उनके दो बच्चें हैं, जिनके नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है, जबकि करीना कपूर से उनके दो बच्चे हैं, जिनके नाम तैमूर अली खान और जेह अली खान है. यहां अगर हम बात करीना कपूर और अमृता सिंह के रिश्ते की करें तो दोनों की कभी मुलाकात नहीं हुई है, लेकिन पुराने इंटरव्यूज में दोनों ने हमेशा एक-दूसरे के लिए अच्छी बातें ही कही हैं. यह भी पढ़ें: लंदन में फैमिली के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं करीना कपूर, समदंर किनारे धूप सेंकते हुए एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें (Kareena Kapoor is Enjoying Her Vacation With Her Family in London, Actress Shared Pictures While Sunbathing on Beach)

एक मैगनीज को दिए इंटरव्यू में बेबो ने अपने आप को सारी की मां यानी अमृता सिंह की फैन बताया था. दरअसल, साल 2008 में पीपल मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने अमृता सिंह के साथ सैफ अली खान के रिश्ते पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि ‘मैं इस बात का सम्मान करती हूं कि सैफ पहले शादीशुदा थे और उनके दो प्यारे बच्चे हैं. मैं अमृता की फैन रही हूं, लेकिन मैं उनसे कभी मिली नहीं हूं.’

एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि ‘हालांकि मैं उन्हें उनकी फिल्मों के जरिए जानती हूं, सैफ और मेरी लाइफ में उनके लिए हमेशा खास जगह रहेगी, क्योंकि वो सैफ की पहली वाइफ और उनके बच्चों की मां हैं. इसके साथ ही करीना ने कहा था कि मैं चाहूंगी कि उन्हें हमेशा इसी तरह से सम्मान मिले. यह सिर्फ एक शादी थी जो चल नहीं पाई, लेकिन उनकी सैफ की लाइफ में हमेशा खास जगह रहेगी.’  

करीना ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा था कि उन्होंने हमेशा सैफ को अमृता सिंह से दोस्ती रखने के लिए प्रोत्साहित किया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि इस तरह रिश्ता बनाए रखना अच्छा है. एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं हमेशा उनका सम्मान करूंगी. आपको बता दें कि जिस तरह से करीना ने कभी अमृता के खिलाफ कुछ नहीं कहा, उसी तरह से अमृता के दिल में करीना को लेकर कोई शिकायत नहीं रही है. यह भी पढ़ें: कभी रोते दिखे तो कभी पपाराजी को घूरते नजर आए करीना कपूर के छोटे लाड़ले, जेह बाबा का क्यूट वीडियो हुआ वायरल (Kareena Kapoor’s Son Sometimes Seen Crying and Sometimes Staring at Paparazzi, Cute Video of Jeh Baba Goes Viral)

गौरतलब है कि लंबी डेटिंग के बाद करीना कपूर और सैफ अली खान ने 16 अक्टूबर 2012 को धूमधाम से शादी की थी. शादी के बाद करीना कपूर ने दो बेटों को जन्म दिया, जिनके नाम तैमूर अली खान और जेह अली खान है. करीना और सैफ के दोनों लाड़ले अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. इसके अलावा सैफ और अमृता की बेटी सारा अली खान फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं और उनके भाई इब्राहिम अली खान भी अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

आरंभाचा अंत (Short Story: Arambhacha Anta)

वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…

September 19, 2024

आई होताच दीपिकाने सासरच्या घराशेजारी खरेदी केले नवे घर, किंमत माहितीये?(Deepika Padukone Buys New Luxurious Flat Which is Close To Sasural Just After Welcoming Baby Girl)

आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…

September 19, 2024

क्यों हैं महिलाएं आज भी असुरक्षित? कौन है ज़िम्मेदार? (Why Are Women Still Unsafe? Who Is Responsible?)

कहीं 3-4 साल की मासूम बच्चियां, तो कहीं डॉक्टर और नर्स, कहीं कॉलेज की छात्रा,…

September 18, 2024

कहानी- हाईटेक तलाक़ (Short Story- Hightech Talaq)

आनंद सिर्फ़ उसे नज़रअंदाज़ करता आया था, कभी तलाक़ की बात करता भी नहीं था.…

September 18, 2024
© Merisaheli