Entertainment

एल्विश यादव और लवकेश कटारिया के शर्टलेट बेडरूम वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया कोहराम, यूट्यूबर बोले- ‘गे होना बुरी बात नहीं…’ (Shirtless Bedroom Video of Elvish Yadav and Lovekesh Kataria Created an Uproar on Internet, YouTuber Said – ‘Being Gay is Not a Bad Thing…’)

मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) और लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) की फ्रेंडशिप से तो हर कोई वाकिफ है, इनकी दोस्ती का खास रिश्ता किसी से भी छुपा नहीं है. रियल लाइफ में दोस्ती के रिश्ते को अच्छी तरह से निभाने वाले एल्विश यादव और लवकेश कटारिया ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) में भी नजर आ चुके हैं, लेकिन दोनों को अलग-अलग सीजन में देखा गया है. एल्विश यादव जहां ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) के विनर बने तो वहीं लवकेश कटारिया को ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) में देखा गया. सोशल मीडिया पर एल्विश और लवकेश के कई वीडियो साथ में देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बीच उनका एक बेडरूम वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें दोनों शर्टलेस नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो में एल्विश यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि गे होना बुरी बात नहीं है.

जी हां, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ खत्म होने के बाद एल्विश यादव ने लवकेश कटारिया के साथ अपना प्राइवेट वीडियो शेयर किया है, जो तहलका मचा रहा है. आपको बता दें कि दोनों की दोस्ती के किस्से ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में भी सुनने को मिले. यहां तक कि यूट्यूबर अरमान मलिक ने लवकेश को एल्विश का चमचा तक बोल दिया था, लेकिन लवकेश ने इसे भाईचारा बताया था. यह भी पढ़ें: कर्ज़ में डूबे हुए हैं एल्विश यादव, महंगी गाडियां- लग्जरी घर सब है नकली, एल्विश के पिता का शॉकिंग खुलासा, बोले कर्ज लेकर बनाता है ब्लॉग्स (Elvish Yadav Rented Luxury Cars, No Property In Dubai…Elvish’s Parents Make Shocking Claims About His Lifestyle)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वो अक्सर अपनी पोस्ट से फैन्स को हैरान करते रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने हाल ही में एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसे लेकर लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर ये भाईचारा कैसा है? दरअसल, एल्विश ने जो वीडियो शेयर किया है वो उनके बेडरूम का है, जिसमें वो अपने दोस्त लवकेश कटारिया के साथ शर्टलेस होकर एक ही बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं.  

इस वीडियो में एल्विश को यह कहते हुए देखा और सुना जा सकता है कि ‘हम सोच रहे हैं न कि अपनी गैंग बना लें.’ इसके बाद हंसते हुए वो लवकेश की तरफ कैमरे को टर्न करते हैं, जहां वो बेड की दूसरी तरफ लेटकर फोन चलाने में बिजी नजर आ रहे हैं. लवकेश को कैमरे में दिखाने के बाद एल्विश फिर से मुस्कुराते हुए कहते हैं कि ‘देखो ये भी गे हो लिया भाई… गे होना बुरी बात नहीं है. कभी-कभी लोगों को लगता है कि हम एंटी हैं, लेकिन हम ओपन हो रहे हैं.’

एल्विश यहीं नहीं रुकते हैं और वो लवकेश को बिना ट्राउजर के कैप्चर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन कैमरा देखते ही लवकेश दौड़ लगा लेते हैं और ट्राउजर पहनने के बाद बाहर आते हैं. इसके बाद वो एल्विश से करते हैं कि तुम पर भरोसा नहीं है, तुम वीडियो बनाते रहते हो, फिर एल्विश कहते हैं कि पब्लिक को पता चल गया कि तूने कच्छा भी नहीं पहना है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एल्विश ने कैप्शन में लिखा है- ‘मैं एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) को सपोर्ट करता हूं.’ यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में बैठे एक शख्स को ज़ोरदार थप्पड़ जड़ने के बाद बोले एल्विश यादव- ‘ऐसा ही हूं मैं, मैं अपने स्टाइल का हूं, उसने गाली बकी, मैंने उसे दे दिया, हम मुंह से नहीं बोल पाते भाई…’ (YouTuber And Bigg Boss OTT2 Winner Elvish Yadav Slaps A Man At Restaurant, Says- ‘Aisa Hi Hoon Main…’)

गौरतलब है कि एल्विश यादव और लवकेश कटारिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कई लोग इसे सिर्फ हंसी-मजाक वाला एक फनी वीडियो बता रहे हैं तो कई लोग ऐसे भी हैं जो उनसे सवाल कर रहे हैं कि ये भाईचारा कैसा है? इतना ही नहीं कई लोग तो यह भी कह रहे हैं कि उन्हें आज यकीन हो गया कि ये दोनों गे हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli