Entertainment

जब अपनी ही शादी के मंडप से भाग गए थे कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा, वजह जानकर हंस पड़ेंगे आप (When King of Comedy Kapil Sharma Ran Away From his Own Wedding Hall, You will Laugh after knowing Reason)

अपनी दमदार कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं है, उन्हें कॉमेडी की दुनिया का बादशाह यानी कॉमेडी किंग भी कहा जाता है. ‘द कपिल शर्मा’ शो में अपनी दमदार कॉमेडी के अलावा कपिल शर्मा फैन्स और शो में आने वाले मेहमानों से अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से भी अक्सर शेयर करते रहते हैं. वैसे तो उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ से प्यार और शादी से जुड़े कई किस्से अपने शो में बताए हैं, लेकिन एक बार उन्होंने अपनी शादी से जुड़ा फनी किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि वो शादी के मंडप से भाग गए थे. इसकी वजह जानने के बाद हर कोई ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर हो गया था, आइए जानते हैं.

अपने टैलेंट और कड़ी मेहनत की बदौलत कॉमेडी के बादशाह तक का सफर तक करने वाले कपिल शर्मा की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इतनी ही नहीं बॉलीवुड के कई मशहूर सेलेब्स भी कपिल के कॉमिक अंदाज़ के कायल हैं. उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड में बताया था कि वो अपनी ही शादी के मंडप से भाग गए थे. यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती का छलका दर्द, बोलीं- लिप्स का मज़ाक उड़ाए जाने पर हो गई थी इनसिक्योर (Kapil Sharma’s Onscreen Wife Sumona Chakraborty was in Pain, Said – She Became Insecure After Making Fun of Her Lips)

आपको बता दें कि कपिल ने यह किस्सा उस वक्त शेयर किया था, जब उनके शो में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राज बब्बर मेहमान बनकर पहुंचे थे. उस दौरान राज बब्बर ने एक किस्सा कपिल को सुनाया था, जिसे सुनने के बाद कपिल ने खुलासा किया कि वो अपनी शादी के मंडप को छोड़कर भाग चुके हैं.

कपिल ने बताया था कि जिस दिन उनकी गिन्नी चतरथ से शादी हो रही थी, तब वो अपनी दुल्हन के साथ स्टेज पर बैठे थे. उस दौरान कई सारे लोगों ने स्टेज पर उन्हें घेर लिया था, ऐसे में वो इस बात को लेकर डरने लगे कि कहीं इतने सारे लोगों के वज़न से स्टेज ही न टूट जाए.

स्टेज पर इतने सारे मेहमानों का हुजूम देखकर कपिल उस वक्त घबरा गए और वहां से भागकर सीधे अपने कमरे में पहुंच गए. मंडप छोड़कर भागने के बाद वो काफी देर तक अपने कमरे में बंद रहे, फिर जब सभी लोग स्टेज से नीचे उतर गए, तब जाकर कपिल अपने कमरे से बाहर आए और उन्होंने गिन्नी चतरथ के साथ शादी की. इस किस्से को सुनकर राज बब्बर के साथ-साथ शो में मौजूद दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लगे. यह भी पढ़ें: आखिर क्यों अपने साथ 37 लोगों को हनीमून पर साथ ले गए थे कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ, जानें यह मजेदार किस्सा (Why did Kapil Sharma and Ginni Chatrath take 37 people with them on Their Honeymoon, Know this Funny Story)

गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ से साल 2018 में शादी की थी, जिसमें शो के सितारों के अलावा कई खास लोग शामिल हुए थे. कपिल और गिन्नी एक बेटी व एक बेटे के प्राउड पैरेंट्स हैं. कपिल अक्सर अपने बच्चों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli