Entertainment

जब प्रेग्नेंसी के दौरान राहा ने पेट एक अंदर मारी थी पहली किक, वो मोमेंट याद कर इमोशनल हुईं आलिया भट्ट, बोलीं: वो राहा के होने का पहला एहसास था (When Raha Kicked Mumma Alia Bhatt First Time During Pregnancy, Actress Opens Up About Special Moments With Her Baby)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra) को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म के जरिए वो बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रही हैं. यह फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होगी. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए आलिया भट्ट ने हाल ही में कई इंटरव्यूज दिए. इन्हीं में से एक इंटरव्यू में आलिया ने बेटी राहा (Raha Kapoor) के बारे में खुलकर बातें की और पहली किक मारने से लेकर पहली बार मम्मा बुलाने तक कई दिलचस्प बातें शेयर की.

आलिया ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वह साल 2022 में प्रेग्नेंसी के दौरान ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग कर रही थीं तब उन्हें सबसे पहली बार राहा ने पेट में किक मारी थी. आलिया ने बताया, “मैं पुर्तगाल में थी. अगले दिन मेरी शूटिंग थी, इसलिए मैं जल्दी सोने की कोशिश कर रही थी. मैं बेड पर थी और कोई वीडियो देख रही थी. तभी मुझे पेट में कुछ महसूस हुआ. मुझे लगा की मैं ऐसा कुछ तो नहीं देख रही हूं जिसकी वजह से मेरे पेट में गुदगुदी महसूस हो रही हो. फिर मुझे समझ में आया कि बेबी ने किक किया है. बेबी ने पहली बार किक किया था. ये राहा के मुझमें होने का पहला एहसास था.”

आलिया ने आगे कहा, “मैं एक्साइटेड फील कर रही थी. मैं वेट कर रही थी कि वह फिर से किक करे ताकि मैं उसे फील कर सकूं. लेकिन उसने नहीं किया. फिर मैंने रणबीर (Ranbir Kapoor) को कॉल किया. रणबीर तब सो रहे थे. उन्होंने नींद में पूछा, क्या हुआ? मैंने कहा, कुछ नहीं! बेबी ने किक किया. उन्होंने कहा, ओके! अच्छी बात है और सो गए, लेकिन मैं एक्साइटमेंट की वजह से पूरी रात नहीं सो पाई.” 

आलिया ने ये भी बताया कि राहा ने पहला शब्द (Raha Kapoor First Word) बोला था. “मैं और राहा अकेले और में खेल रहे थे. तभी अचानक राहा ने मम्मा कहा. इससे पहले घर में लड़ाई हो रही थी कि राहा पहला शब्द क्या बोलेगी, मम्मा या पापा? रणबीर बोल रहे थे, पापा और मैं कह रही थी, मम्मा. जब उसने मम्मा कहा तब घर पर सिर्फ मैं और राहा थे. इसके बाद जब उसने मम्मा कहा तो मैंने उसका वीडियो रिकॉर्ड करिए. वो वीडियो मेरे पास अभी भी है.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. शरवरी वाघ के साथ वो एल्फा में भी नजर आने वाली हैं. इसके अलावा आलिया और रणबीर एक बार फिर साथ में संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आने वाले हैं. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli