राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और कमाई के मामले में रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. इस फिल्म का डंका सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बज रहा है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में सरकटे दावन का आतंक लोगों को खासा रोमांचित कर रहा है और दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं. बेशक इस फिल्म में राजकुमार राव का सामना भूत से होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं रियल लाइफ में भी उनका असली भूत से सामना हो चुका है. जी हां, एक्टर की मानें तो ‘स्त्री’ की शूटिंग के दौरान उनका सामना एक असली भूत से हुआ था और जब उन्होंने कैमरे में कैद डरावने मंजर को देखा तो उनकी रातों की नींद ही जैसे उड़ गई थी. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा…
इसमें कोई दो राय नहीं है कि हर फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टार्स को अलग-अलग तरह के एक्सपीरियंस होते हैं. फिल्म के हर एक सीन को बेहतर बनाने के लिए एक्टर के साथ-साथ डायरेक्टर भी मुश्किलों से लड़ने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन जब स्त्री फिल्म की शूटिंग चंदेरी गांव में हो रही थी, तब रियल में कुछ ऐसी शक्तियों का एहसास किया गया था, जिसके बाद फिल्म के स्टार्स से लेकर डायरेक्टर और क्रू मेंबर्स तक की रातों की नींद उड़ गई थी. यह भी पढ़ें: ‘सबकी नजर ब्रा पर है…’ पत्रलेखा को पब्लिक प्लेस पर ट्रांसपेरेंट ड्रेस में देख बौखलाए लोग, राजकुमार राव की पत्नी किया बुरी तरह से ट्रोल (‘Everyone’s Eyes Are on Bra…’ People Were Shocked to See Patralekha in Transparent Dress in a Public Place, Rajkumar Rao’s Wife Trolled Badly)
‘स्त्री 2’ के लीड एक्टर राजकुमार राव ने उस डरावने किस्से को याद करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के चंदेरी गांव में शूटिंग के दौरान फिल्म के कलाकारों और क्रू को चेतावनी दी गई थी कि सुनसान रास्ते पर शूटिंग न करें, लेकिन सीन्स को बेहतर बनाने के लिए टीम ने चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए सुनसान जगह पर शॉट्स लेने का फैसला किया और तभी उनके साथ ऐसी घटना घटी जो काफी डराने वाली थी.
राजकुमार राव की मानें तो ‘स्त्री’ की शूटिंग के दौरान एक रात हुई भूतिया मुठभेड़ उन्हें अब भी याद है और उस डरावने मंजर को वो भूला नहीं पाए हैं. एक्टर ने बताया कि एक रात शूटिंग चल रही थी और उनका एक शॉट था, जिसके लिए उन्हें एक गली से गुजरना था. तैयारी के मुताबिक उन्होंने शॉट देना शुरु किया और कैमरामैन ने तस्वीरों के साथ उस वीडियो को कैमरे में कैद कर लिया.
एक्टर ने आगे बताया कि कैमरामैन ने तस्वीरों और वीडियो को कैमरे में बेतरीन ढंग से शूट कर लिया और जब शूटिंग खत्म होने के बाद उन्हें तस्वीरें दिखाई गईं तो जैसे उनके होश ही उड़ गए. तस्वीरों को दाएं-बाएं करके देखते समय एक्टर की नजर एक तस्वीर पर पड़ी और वो सोचने लगे कि वहां क्या है? इसके बाद जब उन्होंने उस तस्वीर को जूम किया तो वो हैरान हो गए.
एक्टर ने बताया कि जूम करने पर उस तस्वीर में एक पुरानी दीवार दिखाई दे रही थी, जिसमें एक छोटी सी बालकनी थी और उस बालकनी में किसी की परछाई दिख रही थी. एक्टर के चेहरे का रंग उस वक्त उड़ गया जब उस तस्वीर में नजर आ रही परछाई से चेहरा गायब था. एक्टर ने बताया कि ये घटना रात के करीब 2.24 बजे की थी. यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षा: मिस्टर एंड मिसेज माही- क्रिकेट के जुनून के साथ राजकुमार राव-जाह्नवी कपूर की लाजवाब केमिस्ट्री.. (Movie Review: Mr. & Mrs. Mahi)
वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने भी उस रात की शूटिंग के दौरान आई परेशानियों का जिक्र करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म के उस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान कैसे उन्हें और क्रू को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि शूटिंग के दौरान कुछ रहस्यमय और डरावनी शक्तियों का एहसास हुआ था, जिसके चलते हर कोई घबरा सा गया था. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
इलियाना डिक्रूज (Iliyana Dcruz) अपने फैंस और चाहने वालों को न्यू ईयर के समय एक…
Despite all the sweets that come your way this festive season, there are ways to…
जॉइंट अकाउंट (संयुक्त खाता) वो खाता होता है, जिसे दो या दो से अधिक लोग…
२०० कोटींच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात गेल्या अनेक महिन्यांपासून तुरुंगात असलेला सुकेश चंद्रशेखर अनेकदा तुरुंगातून जॅकलीन…
२०० कोटी रुपयांच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात शिक्षा भोगत असलेल्या ठग सुकेश चंद्रशेखरने अभिनेत्री जॅकलीन फर्नांडिसला…
दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटील आणि राज बब्बर यांचा मुलगा प्रतीक बब्बरने व्हॅलेंटाईन डेच्या दिवशी त्याची…