Entertainment

जब राजकुमार राव का हुआ था असली भूत से सामना, कैमरे में कैद डरावने मंजर को देख उड़ गई थी एक्टर के रातों की नींद (When Rajkummar Rao Encountered a Real Ghost, Actor Lost Sleep After Seeing Scary Scene Captured on Camera)

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और कमाई के मामले में रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. इस फिल्म का डंका सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बज रहा है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में सरकटे दावन का आतंक लोगों को खासा रोमांचित कर रहा है और दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं. बेशक इस फिल्म में राजकुमार राव का सामना भूत से होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं रियल लाइफ में भी उनका असली भूत से सामना हो चुका है. जी हां, एक्टर की मानें तो ‘स्त्री’ की शूटिंग के दौरान उनका सामना एक असली भूत से हुआ था और जब उन्होंने कैमरे में कैद डरावने मंजर को देखा तो उनकी रातों की नींद ही जैसे उड़ गई थी. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा…

इसमें कोई दो राय नहीं है कि हर फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टार्स को अलग-अलग तरह के एक्सपीरियंस होते हैं. फिल्म के हर एक सीन को बेहतर बनाने के लिए एक्टर के साथ-साथ डायरेक्टर भी मुश्किलों से लड़ने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन जब स्त्री फिल्म की शूटिंग चंदेरी गांव में हो रही थी, तब रियल में कुछ ऐसी शक्तियों का एहसास किया गया था, जिसके बाद फिल्म के स्टार्स से लेकर डायरेक्टर और क्रू मेंबर्स तक की रातों की नींद उड़ गई थी. यह भी पढ़ें: ‘सबकी नजर ब्रा पर है…’ पत्रलेखा को पब्लिक प्लेस पर ट्रांसपेरेंट ड्रेस में देख बौखलाए लोग, राजकुमार राव की पत्नी किया बुरी तरह से ट्रोल (‘Everyone’s Eyes Are on Bra…’ People Were Shocked to See Patralekha in Transparent Dress in a Public Place, Rajkumar Rao’s Wife Trolled Badly)

‘स्त्री 2’ के लीड एक्टर राजकुमार राव ने उस डरावने किस्से को याद करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के चंदेरी गांव में शूटिंग के दौरान फिल्म के कलाकारों और क्रू को चेतावनी दी गई थी कि सुनसान रास्ते पर शूटिंग न करें, लेकिन सीन्स को बेहतर बनाने के लिए टीम ने चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए सुनसान जगह पर शॉट्स लेने का फैसला किया और तभी उनके साथ ऐसी घटना घटी जो काफी डराने वाली थी.

राजकुमार राव की मानें तो ‘स्त्री’ की शूटिंग के दौरान एक रात हुई भूतिया मुठभेड़ उन्हें अब भी याद है और उस डरावने मंजर को वो भूला नहीं पाए हैं. एक्टर ने बताया कि एक रात शूटिंग चल रही थी और उनका एक शॉट था, जिसके लिए उन्हें एक गली से गुजरना था. तैयारी के मुताबिक उन्होंने शॉट देना शुरु किया और कैमरामैन ने तस्वीरों के साथ उस वीडियो को कैमरे में कैद कर लिया.

एक्टर ने आगे बताया कि कैमरामैन ने तस्वीरों और वीडियो को कैमरे में बेतरीन ढंग से शूट कर लिया और जब शूटिंग खत्म होने के बाद उन्हें तस्वीरें दिखाई गईं तो जैसे उनके होश ही उड़ गए. तस्वीरों को दाएं-बाएं करके देखते समय एक्टर की नजर एक तस्वीर पर पड़ी और वो सोचने लगे कि वहां क्या है? इसके बाद जब उन्होंने उस तस्वीर को जूम किया तो वो हैरान हो गए.

एक्टर ने बताया कि जूम करने पर उस तस्वीर में एक पुरानी दीवार दिखाई दे रही थी, जिसमें एक छोटी सी बालकनी थी और उस बालकनी में किसी की परछाई दिख रही थी. एक्टर के चेहरे का रंग उस वक्त उड़ गया जब उस तस्वीर में नजर आ रही परछाई से चेहरा गायब था. एक्टर ने बताया कि ये घटना रात के करीब 2.24 बजे की थी. यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षा: मिस्टर एंड मिसेज माही- क्रिकेट के जुनून के साथ राजकुमार राव-जाह्नवी कपूर की लाजवाब केमिस्ट्री.. (Movie Review: Mr. & Mrs. Mahi)

वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने भी उस रात की शूटिंग के दौरान आई परेशानियों का जिक्र करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म के उस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान कैसे उन्हें और क्रू को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि शूटिंग के दौरान कुछ रहस्यमय और डरावनी शक्तियों का एहसास हुआ था, जिसके चलते हर कोई घबरा सा गया था. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli