एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुकीं खूबसूरत एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) के लिए फैन्स की दीवानगी देखते ही बनती है. रानी कई मुद्दों पर अक्सर खुलकर बात करती हैं और उनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर देखने को मिलते रहते हैं. एक्ट्रेस से जुड़े कई किस्से भी इंडस्ट्री में मशहूर हैं और इन सबके बीच एक किस्सा फिर से चर्चा में है, जब एक मशहूर फिल्ममेकर की वजह से एक्ट्रेस की आंखों से आंसू छलक पड़े थे. इतना ही नहीं वो आमिर खान के सामने फूट-फूटकर रोई भी थीं, आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा…
फिल्म इंडस्ट्री की कामयाब एक्ट्रेसेस में शुमार रानी मुखर्जी का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है, जिसमें ‘कुछ-कुछ होता है’ की स्टार ने बताया कि वो फिल्ममेकर करण जौहर की वजह से आमिर खान के सामने फूट-फूटकर रोई थीं. इसके साथ ही उन्होंने खुद इसकी वजह भी बताई थी.
दरअसल, करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में एक बार रानी मुखर्जी और करीना कपूर बतौर गेस्ट साथ में पहुंची थीं, जहां बातचीत के दौरान रानी मुखर्जी ने बताया कि वो करण जौहर से फिल्म ‘कल हो ना हो’ को लेकर काफी नाराज थीं. रानी ने कहा- ‘ईमानदारी से कहूं तो जब मुझे पहली बार फिल्म ‘कल हो ना हो’ के बारे में दूसरों से पता चला तो मैं दुखी हुई.’
एक्ट्रेस ने करण से कहा कि मैं आपके बहुत करीब हूं, आप कोई भी फिल्म बनाते हैं तो मुझसे उसकी कहानी और फिल्म से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा करते हैं. उन्होंने कहा कि आप कोई भी फिल्म बनाएं, मुझे उस फिल्म में लें या न लें, मगर आप हमेशा मेरे साथ अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा करते आए हैं. मैं आपके साथ दोस्ती के उस लेवल पर हूं, जहां आप काफी सहज हो सकते हैं, लेकिन आपने अनदेखा किया, जिस वजह से मैं दुखी हुई थी.
रानी मुखर्जी ने कहा कि मैंने किसी और से यह सुना तो मुझे लगा कि करण ने मुझे क्यों नहीं लिया, उसने मुझसे बात क्यों नहीं की. करण जौहर से एक्ट्रेस ने कहा कि तुम जानते हो मेरा और तुम्हारा रिश्ता कैसा है, मुझे याद है मैं इस बात को लेकर आमिर खान के सामने फूट-फूटकर रोई थी.
गौरतलब है कि फिल्म ‘कल हो ना हो’ में शाहरुख खान और सैफ अली खान के साथ प्रीति जिंदा मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. इन मुख्य कलाकारों के अलावा जया बच्चन, सुषमा सेठ, रीमा लागू, डेलनाज ईरानी जैसे कई सितारे भी अहम भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था.
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Late Punjabi Singer Sidhu Moose Wala) के छोटे भाई शुभदीप…
बॉलीवुड दीवा करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में अपने हसबैंड सैफ अली खान…
Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…
“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…
बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…
“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…