FILM

जब दूसरी शादी को लेकर रेखा ने ज़ाहिर की थी ऐसी इच्छा, एक्ट्रेस के बयान पर जमकर हुआ था बवाल (When Rekha had Expressed Such Desire Regarding second marriage, There was Huge Uproar Over Her Statement)

हिंदी सिनेमा की सदाबहार अभिनेत्री रेखा की खूबसूरती इतनी बेमिसाल है कि 69 साल की उम्र में भी वो अपने हुस्न से चाहने वालों के दिलों पर बिजलियां गिराती हैं. इस उम्र में भी रेखा बला की खूबसूरत लगती हैं, इसलिए उनके हुस्न का दीदार करने के लिए फैन्स भी बेताब रहते हैं. फिल्मों की यह एवरग्रीन अभिनेत्री अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से अफेयर को लेकर कभी उन्होंने सुर्खियां बटोरी तो कभी उनकी रहस्यमय ज़िंदगी चर्चा का विषय बनी. एक बार तो रेखा ने अपनी दूसरी शादी को लेकर ऐसी ख्वाहिश ज़ाहिर कर दी थी, जिसे लेकर बवाल मच गया था. आइए जानते हैं.

दरअसल, सिमी ग्रेवाल के शो में जब सालों पहले रेखा गेस्ट बनकर पहुंची थीं तो उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. शो में बातचीत के दौरान जब होस्ट सिमी ग्रेवाल ने रेखा से उनकी शादी को लेकर सवाल किया तो एक्ट्रेस ने अपने जवाब से हर किसी को हैरान कर दिया था. यह भी पढ़ें: रेखा की इस आदत से नफरत करते थे अमिताभ बच्चन, फिल्म के सेट पर उन्होंने एक्ट्रेस को दी थी यह चेतावनी (Amitabh Bachchan Hated this Habit of Rekha, He gave This Warning to Actress on the Set of Film)

आपको बता दें कि सिमी ग्रेवाल ने रेखा से उनकी दूसरी शादी को लेकर पूछा था कि क्या अब आप दोबारा शादी करेंगी? सिमी ग्रेवाल के सवाल पर रेखा ने कहा कि किससे, पुरुष से? रेखा के इस जवाब पर सिमी हंसने लगती हैं और कहती हैं कि ज़ाहिर सी बात है कि आप किसी महिला से तो शादी नहीं करेंगी? सिमी की यह बात सुनकर रेखा हंस पड़ती हैं और कहती हैं, क्यों नहीं. मैं मन ही मन खुद से, अपने प्रोफेशन से और अपने चाहने वालों से शादी कर चुकी हूं.

वैसे तो रेखा और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी से हर कोई वाकिफ है, लेकिन उनकी लव स्टोरी को मुकम्मल जहां नहीं मिल सका. इस खूबसूरत प्रेम कहानी का अंत होने के बाद रेखा ने साल 1990 में बिज़नेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद मुकेश ने खुदकुशी कर ली थी, जिसके लिए कई लोगों ने रेखा को ही ज़िम्मेदार ठहराया था. यह भी पढ़ें: जब रेखा को अमिताभ बच्चन से अलग करने के लिए जया बच्चन ने चली थी चाल, ऐसे बचाया था अपना घर (When Jaya Bachchan used Trick to Separate Rekha from Amitabh Bachchan, This is How She Saved Her House)

रेखा की लव स्टोरी की बात करें तो साल 1976 में रेखा और अमिताभ की फिल्म ‘दो अनजाने’ आई थी और इसी फिल्म से दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी. इसके बाद रेखा और अमिताभ की जोड़ी कई फिल्मों में नज़र आई और फिर आखिरी बार दोनों ने साल 1981 में फिल्म ‘सिलसिला’ में साथ काम किया था. कहा जाता है कि यहीं पर उनके प्यार का सफर खत्म हो गया था. रेखा ने अपने फिल्मी करियर में 180 से ज्यादा फिल्में की हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

घर के कामकाज, ज़िम्मेदारियों और एडजस्टमेंट से क्यों कतराती है युवा पीढ़ी? (Why does the younger generation shy away from household chores, responsibilities and adjustments?)

माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…

April 9, 2025

कंगना राहत नसलेल्या घराचे वीज बिल तब्बल १ लाख, अभिनेत्रीचा मनाली सरकारला टोला (९ Kangana Ranaut stunned by 1 lakh electricity bill for Manali home Where She Dosent Stay )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…

April 9, 2025

अमृतफळ आंबा (Amritpal Mango)

आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…

April 9, 2025

उच्‍च एलडीएल कोलेस्‍ट्रॉलमुळे भारतात हृदयसंबंधित आजारांचे प्रमाण वाढत आहे ( Heart disease rates are increasing in India due to high LDL cholesterol)

भारतात परिस्थिती बदलत आहे, जेथे असंसर्गजन्य आजार प्राथमिक आरोग्‍य धोका म्‍हणून उदयास येत आहेत, तर…

April 9, 2025

कहानी- ढलान (Short Story- Dhalaan)

वर के पिता ताया जी को ठोकर मार कर तेजी से विवाह वेदी तक आए…

April 9, 2025
© Merisaheli