सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और सदाबहार अभिनेत्री रेखा की लव स्टोरी से तो हर कोई वाकिफ है. हिंदी सिनेमा में एक ऐसा दौर था, जब अमिताभ बच्चन और रेखा के इश्क के चर्चे आम हुआ करते थे. आज भले ही दोनों एक-दूसरे से नज़रे मिलाने से बचते हों, लेकिन आज भी दोनों की प्रेम कहानी मशहूर है. इतना ही नहीं सालों बाद भी फैन्स दोनों की लव स्टोरी के बारे में जानना पसंद भी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा से बेशुमार प्यार होने के बावजूद बिग बी को उनकी एक आदत से सख्त नफरत थी. यहां तक कि रेखा की उस आदत को लेकर उन्होंने सेट पर सबके सामने चेतावनी भी दे डाली थी. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा...
रेखा और बिग बी की लव स्टोरी से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन उनसे जुड़े इस किस्से को बहुत कम लोग ही जानते होंगे. कहा जाता है कि रेखा और अमिताभ एक-दूसरे के प्यार में पागल थे, लेकिन रेखा से बेपनाह मोहब्बत करने के बावजूद अमिताभ को उनकी एक आदत बहुत बुरी लगती थी. यह भी पढ़ें: जब रेखा को अमिताभ बच्चन से अलग करने के लिए जया बच्चन ने चली थी चाल, ऐसे बचाया था अपना घर (When Jaya Bachchan used Trick to Separate Rekha from Amitabh Bachchan, This is How She Saved Her House)
अमिताभ बच्चन को लेकर एक बात काफी मशहूर है कि वो समय के बड़े पाबंद है और अक्सर सेट पर टाइम पर पहुंचना पसंद करते हैं. अपने फिल्मी करियर में अमिताभ हमेशा सेट पर समय से पहुंचते रहे हैं. जब वो फिल्म 'दो अनजाने' की शूटिंग कर रहे थे, तब रोजाना समय से सेट पर पहुंच जाया करते थे, लेकिन रेखा अक्सर लेट आती थीं.
फिल्म के सेट पर रेखा के लेट आने की वजह से अमिताभ बच्चन को हमेशा उनके लिए इंतजार करना पड़ता था. ऐसे में रेखा के रोज-रोज लेट आने की आदत से परेशान होकर उन्होंने एक्ट्रेस की क्लास लगा दी. उनकी इस आदत को लेकर अमिताभ बच्चन ने सेट पर सबके सामने रेखा को जमकर खरी-खोटी सुना दी. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि वो समय से सेट पर आएं और अपने काम को सीरियसली लें.
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की इस बात को सुनकर रेखा काफी हैरान हो गई थीं, लेकिन बिग बी की यह अदा उन्हें काफी पसंद आ गई. अमिताभ की बातों का बुरा मानने के बजाय रेखा उनसे काफी प्रभावित हो गईं और इसके बाद उन्होंने अपनी इस आदत को सुधार लिया और वो हमेशा समय से फिल्म के सेट पर आने लगीं. यह भी पढ़ें: जब रेखा ने ऋतिक रोशन को मारा था जोरदार तमाचा, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान (When Rekha Slapped Hrithik Roshan, You will be Surprised to Know Reason)
बहरहाल, दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो पहली बार अमिताभ और रेखा की मुलाकात फिल्म 'दो अनजाने' के सेट पर ही हुई थी. इस फिल्म में काम करते-करते दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं और इसी फिल्म के सेट से दोनों की रियल लाइफ लव स्टोरी का खूबसूरत आगाज़ हुआ था.