Categories: FILMEntertainment

मशहूर फोटोग्राफर ने सलमान खान से कहा था भाग्यश्री को अचानक स्मूच कर लेना, क्या था दबंग का जवाब? (When Salman Khan Was Asked To Catch And Smooch Bhagyashree)

फिल्म मैंने प्यार किया ने उस ज़माने में कई रेकॉर्ड बनाए थे लेकिन जो सबसे प्यारी चीज़ इंडस्ट्री को फ़िल्म से मिली थी वो थी मासूम भाग्यश्री जैसी अदाकारा और सलमान खान का रोमांटिक अंदाज़.

फ़िल्म भले ही लव स्टोरी पे आधारित थी लेकिन थी एकदम क्लीन. फ़िल्म में सलमान और भाग्यश्री का कांच को बीच में रखकर किया हुआ किसिंग सीन भी बहुत पोपुलर हुआ था. वो नया अंदाज़ था प्यार का जो लोगों को बहुत भाया.

हाल ही में भाग्यश्री ने उस दौर की एक ऐसी घटना का ज़िक्र किया जिससे लोग अनजान थे. दरअसल फ़िल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था और इस वजह से उन्हें फोटोशूट के ऑफर्स भी खूब आने लगे. एक ऐसे ही शूट के दौरान उस समय के मशहूर फोटोग्राफर (जो अब जीवित नहीं हैं) ने सलमान से कहा था कि वो शूट के दौरान अचानक भाग्यश्री को पकड़कर स्मूच करें. क्योंकि वो चाहते थे ये शूट हॉट हो और सलमान व उनकी हॉट पिक्स फोटोग्राफर ले सके.

भाग्यश्री उनकी बातों को सुन रही थीं क्योंकि वो नज़दीक ही खड़ी थीं लेकिन इसकी जानकारी दोनों को नहीं थी. वो फोटोग्राफर की बात से डर गईं लेकिन जब उन्होंने सलमान का जवाब सुना तो उनकी जान में जान आई.

सलमान ने कहा कि वो ऐसा कुछ नहीं करनेवाले और अगर फोटोग्राफर ऐसा कोई पोज़ चाहता है तो उसे भाग्यश्री से बात करनी होगी. क्योंकि भाग्यश्री की मर्ज़ी के बिना वो ऐसा कुछ नहीं करेंगे.

भाग्यश्री ने खुलासा किया कि उस समय हम न्यू कमर थे और लोगों को लगता था कि वो हमसे जैसा चाहें वैसा बर्ताव कर सकते हैं लेकिन सलमान की बात सुन मुझे लगा कि मैं सुरक्षित माहौल में काम कर रही हूं. सलमान के लिए दिल में बेहद सम्मान है.

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

Calorie Control

Despite all the sweets that come your way this festive season, there are ways to…

February 16, 2025

जॉइंट अकाउंट खोलने के फ़ायदे और नुक़सान (Pros And Cons Of Joint Savings Account)

जॉइंट अकाउंट (संयुक्त खाता) वो खाता होता है, जिसे दो या दो से अधिक लोग…

February 15, 2025

सुकेश चंद्रने जॅकलिनला व्हॅलेंटाइन डे निमित्त दिलं प्रायव्हेट जेट (Sukesh Chandrashekhar gifts customised private jet to Jacqueline Fernandez on Valentines’s Day)

२०० कोटींच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात गेल्या अनेक महिन्यांपासून तुरुंगात असलेला सुकेश चंद्रशेखर अनेकदा तुरुंगातून जॅकलीन…

February 15, 2025

व्हॅलेंटाईन डे ला ठग सुकेशने जॅकलिन फर्नांडिसला भेट म्हणून दिले एक खाजगी जेट (Sukesh Chandrashekhar Gifts Jacqueline Fernandez A Customised Private Jet On Valentine’s Day)

२०० कोटी रुपयांच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात शिक्षा भोगत असलेल्या ठग सुकेश चंद्रशेखरने अभिनेत्री जॅकलीन फर्नांडिसला…

February 15, 2025
© Merisaheli