बेबाक गर्ल कंगना रनौत का बॉलीवुड में कई सेलेब्स के साथ छत्तीस का आंकड़ा रहता है. वो आए दिन कई सेलेब्स की क्लास लगाती रहती…
बेबाक गर्ल कंगना रनौत का बॉलीवुड में कई सेलेब्स के साथ छत्तीस का आंकड़ा रहता है. वो आए दिन कई सेलेब्स की क्लास लगाती रहती हैं और कोई भी उनसे पंगा लेने में अपनी भलाई नहीं समझता. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक वक्त ऐसा भी था जब कंगना को बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने गिरगिट का टैग दिया था. कंगना के मुंह पर ही भंसाली ने उन्हें गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली कह दिया था.
सलमान ने कराई संजय से मुलाकात, बदले में मिला ‘गिरगिट’ का टैग – इन दिनों सलमान खान के साथ कंगना रनौत की दोस्ती टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. सलमान ने हाल ही में कंगना की फिल्म धाकड़ के बारे में सोशल मीडिया पर काफी तारीफ लिखी थी. जिसके बाद से कंगना खुशी से फूले नहीं समा रही हैं. अब इस बेबाक गर्ल ने खुलासा किया है कि जब सलमान ने उन्हें संयय लीला भंसाली से मिलने भेजा था, तो क्या कुछ हुआ. भंसाली ने एक्ट्रेस को कुछ ऐसा कह दिया कि वो सोचने मजबूर हो गई थीं, कि आखिर ऐसा भंसाली ने किस वजह से कहा.
हाल ही में एक इंटरव्यू के जौरान कंगना ने खुलासा किया है कि अपने कैरियर के शुरुआती दौर में जब वो सलमान खान से मिली थीं, तो सलमान ने उन्हें संजय लीला भंसाली से मिलने की सलाह दी थी और कंगना के पोर्टफोलियो को देखकर उन्होंने कहा था कि, आप संजय की फिल्मों के लिए काफी परफेक्ट रहेंगी.
सलमान खान के कहने पर कंगना रनौत अपने पोर्टफोलियो के साथ संजय लीला भंसाली से मिलने गईं. जिसमें उनकी अलग-अलग तरह की कई तस्वीरें थी. उन तस्वीरों को देखकर संजय लीला भंसाली ने कंगना से कहा, ‘आप गिरगिट हैं या क्या? आप हर लुक के साथ बदलती हैं?’ संजय की इस बात पर कंगना ने हैरानी जताते हुए पूछा, ‘सर, यह अच्छी बात है या बुरी ?’ इस पर संजय लीला ने कहा, ‘मुझे नहीं पता, आप इसका पता खुद लगा लेंगी’.
संजय दे चुके हैं कंगना को पद्मावत का ऑफर – कंगना ने कुछ समय पहले इस बात को रिवील किया था कि संजय लीला भंसाली उन्हें ‘रामलीला’ के आइटम सॉन्ग के लिए अप्रोच कर चुके हैं. इसके अलावा संजय कंगना को फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण की जगह साइन करना चाहते थे. लेकिन उस वक्त कंगना ‘मणिकर्णिका’ कर रही थीं. इस वजह से वह भंसाली के प्रोजेक्ट के साथ नहीं जुड़ पाई थीं, जिसका उन्हें अफसोस भी है. गौरतलब है कि फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण ने पद्मावती का किरदार निभाया था.
वहीं कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ रिलीज हुई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक शुरुआत की है. इस फिल्म को फैंस से उम्मीद से कम प्यार मिला है.
बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बीते काफी…
बिग बॉस- 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर को एक बार…
टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के लिए साल…
हूं बूंद या बदली या चाहे पतंग आसमान तुम बनो हूं ग़ज़ल या कविता या…
लगता है कि बीते काफी समय से राखी सावंत के सितारे कुछ ठीक नहीं चल…
उस दिन देर रात जब मैं शादी से लौट रही थी, मुझे यही लग रहा…