आज के समय में घर घर में अपनी पहचान बना चुकी शहनाज गिल के बारे में ये तो आप जानते ही होंगे, कि उन्होंने पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि असली पहचान उन्हें ‘बिग बॉस 13’ से मिली. बिग बॉस के घर में शहनाज गिल सबसे ज्यादा इंटरटेनिंग कंटेस्टेंट रही थीं. लेकिन क्या पंजाब की इस कैटरीना कैफ के बारे में आप जानते हैं कि उन्होंने सबसे पहली बार मॉडलिंग कहां और किस परिस्थिती में की थी?
इस बाक्ये का जिक्र शहनाज गिल ने बिग बॉस के घर में किया था. एक्ट्रेस और सिंगर ने बताया था कि, एक बार उनके कॉलेज में कोई यूथ कॉन्टेस्ट होने वाला था. लेकिन शहनाज को इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि ये है क्या. ऐसे में शहनाज के किसी फ्रेंड ने उन्हें सजेस्ट किया कि तू पार्टिसिपेट कर ले, जबकि वहां पर सारी प्रैक्टिस हो चुकी थी. अब शहनाज के पास प्रैक्टिस के लिए एक ही दिन बच रहे थे. फिर भी शहनाज उस प्रैक्टिस वाले जगह पर गईं. वहां पर जो लड़के मौजूद थे वो भांगड़ा क्लास वाले थे. वो सबके सब सीनियर स्टूडेंट्स थे.
उन दिनों शहनाज फर्स्ट इयर की ही स्टूडेंट थीं. उन लड़कों से शहनाज ने बात की और बोलीं कि मुझे भी बताओ कि ये क्या है. शहनाज ने कहा कि, “मुझे फॉर्म भरना नहीं आता, लेकिन मुझे इसमें हिस्सा लेना है.” तब उन लड़कों ने शहनाज से कहा, “ठीक है आप कर लो, लेकिन प्रैक्टिस हो चुकी है तो आप कर पाओगे?” तब शहनाज ने कहा कि, “बस मुझे करना है.” इसके बाद शहनाज गिल ने अपना नाम रजिस्टर करवा दिया. उसी के अगले दिन फर्स्ट राउंड होने वाला था.
जब शहनाज बिग बॉस के घर में थी, तब उन्होंने अपने कॉलेज के दिन का ये किस्सा शेयर करते हुए कहा था कि, “पहला राउंड मेरा बकवास गया, सुंदर सबसे ज्यादा मैं ही लग रही थी, लेकिन मेरा जवाब अच्छा नहीं था.” हालांकि इस राउंड के बाद कपल थीम पर मॉडलिंग होनी थी, जिसमें शहनाज सेकेंड नंबर पर आ गईं. इसी के बाद से शहनाज के पास म्यूज़िक वीडियोज के ढेर सारे ऑफर आने लग गए. शहनाज को म्यूज़िक इंजस्ट्री में एंट्री मिल चुकी थी. इसके बाद तो खुद रास्ते बनते चले गए.
शहनाज गिल पहली बार साल 2015 में आई म्यूजिक अलबम ‘शिव दी किताब’ में गुरविंदर बराड़ के साथ नज़र आई थीं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद उन्होंने अनेकों म्यूजिक वीडियो में काम किया. बता दें कि शहनाम जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी ही अच्छी वो सिंगर भी हैं. उन्होंने कई हिट गानों में अपनी आवाज़ दी है. वहीं म्यूजिक अलबम के अलावा शहनाज ने पंजाबी फिल्म ‘काला शाह’ से अपना फिल्मी डेब्यू भी किया, जो सुपरहिट साबित हुई. इन सबके बाद उन्होंने दिलजीत दोझांस के साथ फिल्म ‘होसला रख’ से अपने करियर को नई उड़ान देने का काम किया है.
Our cities are full of people, our social media list of friends very often run…
फ़िल्म एनिमल आजकल कई बातों को लेकर चर्चा में है. रणबीर कपूर से लेकर बॉबी…
अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषदेचे शतक महोत्सवी अखिल भारतीय मराठी नाट्य नियोजित संमेलनाध्यक्ष डॉ. जब्ब्बर…
भारती वीनू के जाने के बाद स्वयं निढाल सी बैठ गई. स्वयं उसके अंदर इतनी…
बुधवार को किंग खान (King Khan) ने एक्स हैंडल पर #AskSRK सेशन रखा. ये सेशन…
जगातील आघाडीचा ऑडिओ स्ट्रिमिंग प्लॅटफॉर्म स्टोरीटेल भारतात येऊन ६ वर्षे पूर्ण झाली. मोबाईलच्या माध्यमातून पुस्तकांशी…